हम लोग जानते है कि Google दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध search engine है | गूगल के जैसा ही Bing भी एक famous सर्च इंजन है जो कि दूसरे नंबर position पर है | आपने Google Search Console का नाम तो सुना ही होगा जिसको कि Google Webmaster Tool भी कहा जाता है | यह गूगल का ही एक service है जो की free में अपने सर्विस को provide करती है | इसमें ही अपने blog/site के sitemap को add किया जाता है |
Google के तरह ही bing का भी एक service होता है जिसको कि Bing Webmaster Tool कहा जाता है | मैं आपको इस पोस्ट में blogger sitemap को bing webmaster tool में add या submit करने के लिए बतलाऊंगा |
बहुत से लोग bing, yahoo, yandex etc. जैसे search engine में अपने blog को submit करने में नजरअंदाज करते है जो कि बिल्कुल आपकी सबसे बडी गलती है | आप इसे ignore करके बहुत से traffic को lose कर रहे है |
आप सिर्फ गूगल में ही अपने site को submit करके blog की traffic को increase नहीं कर सकते है | अपने साइट की traffic को बढ़ाने के लिए other search engine में भी ब्लॉग को जोड़ना होगा |
Read Also :
- Google Search Console में Blog या Site को Add और Verify कैसे करे ?
- Blog के Sitemap Ko Google Search Console में Submit कैसे करे ?
Blogger Sitemap को Bing Webmaster Tool में Add कैसे करे ?
Bing webmaster tool, bing का ही एक fee service है | Bing को Microsoft द्वारा launch किया गया था | इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए wikipedia पर पढ़ सकते है |
इस पोस्ट में मैं आपको सबसे पहले site को बिंग में सबमिट करने के लिए बतलाऊंगा | उसके बाद ब्लॉग के sitemap को बिंग वेबमास्टर टूल में add करने और फिर इसके meta tag code को site में add करने के लिए बतलाऊंगा |
Bing Webmaster में sign in करने के लिए आपके पास microsoft account होना चाहिए | अगर नहीं है तो पहले इस पर अकाउंट बना ले |
Step 1
सबसे पहले http://www.bing.com/toolbox/submit-site-url पर जाएं |
- अपने website का URL address enter करे | जैसे कि http://newfeatureblog.blogspot.com या http://www.newfeatureblog.com
- Captcha code enter कर verify करे |
- Submit पर click करे |
Step 2
अब अगले page पर “Your request was successfully submitted” का message show होगा |
Great ! Sign me up पर click करे |
Step 3
अपने Microsoft Account का email या phone number और password डालकर bing webmaster tool में login करना है |
अगर आपके पास microsoft account नहीं तो Create one ! पर click करके इस पर अपना अकाउंट बना ले |
Step 4
Bing में login करने के बाद एक new page open होगा जिसमे site और website के sitemap को add करने के लिए कहा जाएगा |
अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए sitemap नहीं बनाया है तो सबसे पहले बना ले | इसके लिए यह post पढ़े : XML sitemap कैसे बनाये blog या site के लिए ?
- अपने blog का URL address डाले |
- अपने blog के sitemap का link डाले | जैसे कि http://www.newfeatureblog.com/sitemap.xml
- All Day (Default) select करे |
- Add पर click करे |
Step 5
Add पर click करने के बाद next page पर site को verify करने का 3 option होंगे |
Option 1 : Place an XML file on your web server
Option 2 : Copy and paste a <meta> tag in your default webpage
Option 3 : Add CNAME record to DNS
इसमें से site को verify करने का सबसे easy method option 2 है | मैं इसी method से बतलाऊंगा | आप चाहे तो दूसरे तरीके से भी verify कर सकते है |
- Option 2 में जो <meta> tag code है उसको copy कर ले |
- अब इस code को blog में add करना है | इसके लिए आप निम्न steps को follow करे : Go to blogger dashboard >> click on Theme >> click on Edit HTML >> search <head> >> paste bing meta code below <head> tag >> click on Save Theme
- अब वापस bing के page पर आकर verify पर click करे |
Step 6
Verify पर click करते ही bing webmaster tools का dashboard open होगा | Sitemap का status अभी pending बता रहा होगा | URL index होने में time लग सकता है |
Read Also :
- Blog or Website को Google, Bing, Yahoo और Yandex में Submit कैसे करे ?
- Blog या Website को Yandex Webmaster Tool में Add और Verify कैसे करे ?
उम्मीद करता है हूँ कि आपने Bing Webmaster Tool में blog/site के sitemap को add या submit कर लिया होगा | अगर कहीं पर भी problem आती है तो मुझे comment करे |
इसी तरह का post direct अपने email पर पाने के लिए मुझे Subscribe करे |
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ से facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करे |
Gazal , shayari, kavita, quotes likha hai website par Jake check Karen