आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपके पास Enrolment ID या Aadhaar No. या फिर Virtual ID होना चाहिए। आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Aadhaar Card Download kaise kare ? How to download Aadhar card online in hindi ?
अब हम लोग जानते है आधार कार्ड डाउनलोड करने के विभिन्न तरीके को।
Enrolment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन देते समय आपको एक slip दिया गया होगा जिसमें कि Enrolment no. होगा। आधार कार्ड को एनरोलमेंट नंबर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे :
Step 1
सबसे पहले download aadhaar card इस लिंक पर क्लिक करके UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2
- Enrolment ID (EID) ऑप्शन पर क्लिक करे।
- 14 अंकों का enrolment नंबर लिखें।
- 14 अंकों का Date -Time लिखें जो कि आपके enrolment slip पर लिखा होगा।
- अगर आप masked आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है है तो चेक बॉक्स में tick करे वरना नहीं करे। Masked आधार में 12 digit no. में से सिर्फ 4 अंक ही दिखेगा।
- Image में से देखकर captcha भरे।
- Send OTP पर क्लिक करें।
Step 3
जो नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा।
- OTP लिखें।
- कुछ survey दिया गया होगा। अपने हिसाब से survery में टिक करें।
- Verify And Download पर क्लिक करे।
Step 4
Verify and download पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यदि इस डाउनलोड फ़ाइल को Google drive में open करना चाहते है तो कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा। नीचे फ़ोटो में देखें।
इस फ़ाइल को open करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
पासवर्ड में अपने नाम का पहला 4 letter तथा जन्म का year दोनों मिलाकर लिखें। फिर open पर क्लिक करे।
जैसे :- मेरा नाम HIMANSHU KUMAR है और मेरा जन्म का year 1997 है तो पासवर्ड होगा – HIMA1997
Step 5
अब फ़ाइल खुल जाएगा और आपका e-aadhaar card show होने लगेगा।
Aadhaar Card आधार नंबर से Download कैसे करें ?
Step 1
सबसे पहले download aadhaar card इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 2
एक पेज खुलेगा।
- Aadhaar Number ऑप्शन select करे।
- 12 अंकों का आधार नंबर लिखें।
- Picture से देखकर captcha भरे।
- Send OTP पर क्लिक करे।
बाकी का स्टेप उसी तरह से है जैसा कि मैंने ऊपर step 3, step 4, step 5 में बताया है।
आप चाहे तो Virtual ID (VID) से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है बस इसके लिए ऊपर में मैंने जो UIDAI की साइट का जो लिंक दिया है उस पर क्लिक करना है। फिर virtual ID का ऑप्शन select कर virtual ID लिखना है, captcha भरना है, send OTP पर पर क्लिक करना है बाकी का स्टेप ऊपर जैसे बताया गया है उसी तरह से है।
Aadhaar card को Enrolment number, Aadhaar number, Virtual ID से download करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो मुझे कमेंट करे।
पोस्ट पसंद आया हो तो फेसबुक पर शेयर करे। इसी तरह की और भी जानकारी पढ़ते रहने के लिए सब्सक्राइब करे।
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.