Aadhaar status check कैसे करना है ? आपका आधार कार्ड बना या नहीं कैसे online देखें। इस पोस्ट में मैं इसी के बारे में बताने वाला हूँ। आप अपने मोबाइल से Aadhaar status online बड़ी है आसानी से देख सकते है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देते समय आपको एक Acknowledgement/Resident copy (पावती/निवासी की प्रति) दिया गया होगा। जिसमें कि Enrolment No. (नामांकन संख्या) होगा। इस नंबर की जरूरत Aadhaar status check करने में पड़ेगी।
Aadhaar Status Check मोबाइल से कैसे करे ? आधार कार्ड बना या नहीं कैसे ऑनलाइन देखें ?
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन आधार स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1
सबसे पहले check Aadhaar status इस लिंक पर क्लिक करके UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें 28 अंकों का Enrolment ID लिखना है। Security code ऑप्शन में captcha डालना है फिर check status पर क्लिक करना है।
- 14 अंकों का enrolment number लिखें। (आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देते समय आपको एक slip मिला होगा जिसमें enrolment ID होगा। ) जैसे : 1234/12345/67894
- 14 अंकों का date और time लिखें जो कि आपके स्लिप में होगा।
- Enter Security Code में captcha देखकर भरें।
- अब Check Status बटन पर क्लिक कर दे।
Step 3
Check status पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। अगर आपका आधार कार्ड बन गया होगा तो कुछ इस तरह का स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा।
Congratulations !
Your Aadhaar is Generated !
जैसा कि आप नीचे फ़ोटो में देख सकते है।
अगर aadhaar status check करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है।
पोस्ट पसंद आया हो तो इसे फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह का पोस्ट आगे भी पढ़ते रहने के लिए आप मुझे सब्सक्राइब कर सकते है।