Active to Passive Voice Rules in Hindi : इस पोस्ट में मैंने active voice को passive voice में change करने के लिए बहुत ही आसान basic rules को अपनी भाषा में hindi और english दोनो में समझाया है। जिनकी अंग्रेजी बहुत ही कमजोर है, वे भी बहुत ही आसानी से इसे समझ सकते हैं।

अंग्रेजी में voice दो प्रकार के होते हैं :-
- Active Voice (कर्तृवाच्य)
- Passive Voice (कर्मवाच्य)
1. Active Voice : जब वाक्य का कर्त्ता (subject) किसी कार्य को स्वयं करता है तो वह वाक्य Active Voice में होता है.
इसमें subject की प्रधानता अधिक होती है.
A sentence is in the active voice when the subject does some action.
Example :
वह पत्र लिखती है – She writes a letter.
- इस वाक्य में कर्त्ता (subject) she है. लिखना क्रिया (verb) है तथा पत्र कर्म (object) है.
- यहां लिखने का कार्य कर्त्ता (she) स्वयं करता है. अतः verb ‘writes’ Active voice में हुआ.
2. Passive Voice : जब वाक्य का कर्त्ता स्वयं किसी कार्य को न कर निष्क्रिय (passive) बन जाता है तथा कार्य agent या कर्म (object) द्वारा किया जाता है या कार्य (क्रिया) का संपादन स्वयं subject पर ही हो तो वह वाक्य passive voice में होता है.
इसमें object की प्रधानता अधिक होती है.
A sentence is in the passive voice when the action is done not by the subject but by the agent or object.
Example :
उसके द्वारा पत्र लिखा जाता है. – A letter is writtern by her.
इस वाक्य में लिखने का कार्य कर्त्ता (letter) नहीं कर रहा है बल्कि agent (her) द्वारा किया जा रहा है. अतः इस वाक्य में प्रयुक्त verb ‘is written’ passive voice में हुआ.
Active Verb का Use कब करते है ?
जब subject कोई कार्य करता है तब sentence में active verb का use करते है ।
जैसे : Ram eats a mango.
Passive Verb का use कब करते है ?
- जब subject पर कुछ कार्य होता है या इस पर कुछ घटित होता है तब passive verb का इस्तेमाल करते है।
- जब किसी के द्वारा कार्य किया जाता है परंतु उसके बारे में पता नहीं हो या फिर उसका कोई उतना important नहीं हो तब passive verb का इस्तेमाल करते है।
- जैसे : (1) A lot of money was stolen in the robbery. (2) This room is cleaned evey day.
How To Change Active Voice Into Passive Voice ?
Active Voice को Passive Voice में Change करने का Basic Rules :
A.V को P.V में बदलते समय निम्न बातों पर ध्यान दे –
- Sentence में subject, verb तथा object का पता लगाए.
- Active voice का sentence किस Tense में है.
Structures :

A.V — S + V + O
P.V — O + V + S
Rule 1 :
Active sentence के object (कर्म) को passive sentence का subject (कर्त्ता) बना दिया जाता है.
A.V —- Ram eats a mango.
P.V —- A mango is eaten by Ram.
Rule 2 :
Active sentence के subject को passive sentence के agent ( जिसके द्वारा कार्य किया जाय) में बदल दिया जाता है तथा उसके पहले ‘by‘ का प्रयोग किया जाता है.
यहाँ पर आपको एक बात ध्यान में रखना होगा कि बहुत से passive sentence में agent का प्रयोग नहीं होता है. उदाहरण के द्वारा समझने के लिए Rule no. 4 देखें.
Passive voice में agent का प्रयोग तभी करते है जब विशेष रूप से उस agent पर जोर दिया जाता हो और इसके बिना passive sentence बनाया नहीं जा सकता हो.
For Example :
I love her. ( मैं उसे प्यार करता हूँ ) — A.V
She is loved by me. ( उसे मेरे द्वारा प्यार किया जाता है ) — P.V
इस passive voice के वाक्य से by me (agent) को हटा नहीं सकते है. इसके बिना वाक्य गलत हो जाएगा. इस वाक्य में ‘me‘ पर जोर दिया जा रहा है क्योंकि प्यार तो ‘मेरे द्वारा’ किया जाता है न कि उनके द्वारा, उसके द्वारा, राम द्वारा etc. मेरे कहने का मतलब यह हुआ कि इस sentence में आप बिना दर्शाये हुए यह समझ नही सकते कि प्यार कौन करता है.
इस चीज को और भी अच्छी तरह से समझने के लिए एक उदाहरण लेते है.
Police arrested thief. (पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया) — A.V
Theif was arrested. (चोर को गिरफ्तार किया गया) — P.V
इस passive voice sentence में by police को लिखना कोई जरूरी नहीं है क्योंकि चोर को गिरफ्तार तो पुलिस ही करती है. इसको passive में दर्शाने कि क्या जरूरत है.
Rule 3 :
Active sentence का object अगर objective case में है तो इसे passive sentence का object बनाने से पहले nominative case में बदल दिया जाता है तथा active sentence के subject को passive में objective case में बदल दिया जाता है.
For example :
I beat him. — A.V
He is beaten by me. — P.V
Nominative Case | Objective Case |
I (मैं) | me (मुझे) |
We (हम) | us (हमें) |
You (तुम) | you (तुम्हें) |
They (वे लोग) | them (उन्हें, उनकों) |
He (वह) | him (उसे, उन्हे) |
She (वह) | her (उसे, उन्हे) |
It (यह) | It (इस) |
Rule 4 :
- Active से passive बनाते समय agent का प्रयोग तभी करना चाहिए जब agent का प्रयोग वाक्य के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए अत्यंत आवश्यक हो.
- जब active verb का subject someone, somebody, nobody, people या अन्य vague (अनिश्चित) noun/pronoun में से कोई एक हो तो passive verb के साथ इनका लोप हो जाता है.
- कुछ वाक्यों में I, we, you, they, he, she, a man, a boy जैसे agent को भी आवश्यकता के अनुसार passive verb के साथ लोप कर दिया जाता है.
Example 1 :
Someone has broken the glass. (किसी ने गिलास तोड़ा है।) — A.V
The glass has been broken. (गिलास तोड़ा गया है। ) — P.V
Example 2 :
They are repairing the bridge. (वे लोग पुल की मरम्मत कर रहे हैं।) — A.V
The bridge is being repaired. (पुल की मरम्मत किया जा रहा है। ) — P.V
Example 3 :
Police arrested me. (पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।) — A.V
I was arrested. (मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।) — P.V
Example 4 :
Everyone should speak the truth. (सभी को सच बोलना चाहिए।) — A.V
The truth should be spoken. (सच बोला जाना चाहिए।) — P.V
Example 5 :
People speak English all over the world. (लोग पूरी दुनिया में अंग्रेजी को बोलते हैं।) — A.V
English is spoken all over the world. (अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोला जाता है।) — P.V
ऊपर के पाँच example में active sentence का subject someone, they, police, everyone, people को passive sentence के agent के रूप में नहीं लिखा गया है बल्कि इसका लोप कर दिया गया है। क्योंकि यह understood है।
Rule 5 :
Sentence के tense एवं subject के अनुसार helping verb (सहायक क्रिया) जैसे is, are, was, were, has, have, had, shall, will, का प्रयोग किया जाता है तथा main verb (मुख्य क्रिया) को verb का 3rd form, मतलब past participle form में बदल दिया जाता है।
Note :
- passive voice का main verb हमेशा past participle form में ही रहता है.
- Passive voice में हमेशा helping verb या auxiliary verb (am, is, are, was, do, has, can, may, should etc.) होता है।
Example 1 :
I like her. — A.V
She is loved by me. — P.V
Example 2 :
I am loving them. — A.V
They are being loved by me. — P.V
Example 3 :
I have loved her. — A.V
She has been loved by me. — P.V
Example 4 :
I loved her. — A.V
She was loved by me. — P.V
ऊपर के example में is, are, has, was helping verb है जिसका इस्तेमाल subject और tense के अनुसार किया गया है तथा love main verb है जिसका past participle (verb का 3rd form) loved होता है।
Rule 6 :
सिर्फ transitive verb (सकर्मक क्रिया) का ही passive voice होता है, intransitive verb (अकर्मक क्रिया) का नहीं।
Only a transitive verb has passive voice.
Example :
वह हँसता है। — He laughs.
यहाँ ‘laugh’ intransitive verb है, क्योंकि इसका object (कर्म) नहीं है। अतः इस sentence का passive voice नहीं हो सकता है.
Rule 7 :
How to change Active Voice with two objects into Passive Voice ?
अगर active voice में किसी verb के दो objects हों तो एक को subject बना दिया जाता है और दूसरे को retained object ही बनाकर रखा जाता है।
Example :
She gave me a book. (Active)
(i) I was given a book by her. Or
(ii) A book was given to me by her. (Passive)
व्याकरण की दृष्टि से ये दोनों वाक्य शुद्ध हैं। लेकिन, modern usage के अनुसार वाक्य (i) ही अधिक उपयुक्त है।
Rule 8 :
Passive Voice में कुछ verb के बाद by के स्थान पर to का इस्तेमाल होता है।
Diksha knows me. (Active)
I am known to Diksha. (Passive)
Know के अलावे यह नियम happy, angry, surprise, please, shock इत्यादि भाव बनाने वाली क्रियाओं के साथ भी लागू होता है।
Rule 9 :
Passive में बदलते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि verb के बाद अगर कोई preposition या adverb आया है तो वह छूट न जाए। Passive में सिर्फ subject और object का स्थान परिवर्तित होता है और verb का रूप बदलता है। इसलिए मूल वाक्य में दिए गए शब्द नहीं छूटने चाहिए।
They spoke to the man. (Active)
The man was spoken to by them. (Passive)
He hasn’t slept in his bed. (Active)
His bed hasn’t been slept in by him. (Passive)
He laughed at the dwarf. (Active)
The dwarf was laughed at by them. (Passive)
इन वाक्यों में preposition को verb का ही अंश माना जाएगा और passive voice में भी वह verb के बाद अवश्य आएगा।
निम्नलिखित tense का passive voice नहीं के बराबर बनता है :
- Present perfect continuous tense
- Past perfect continuous tense
- Future perfect contiunous tense
- Future continuous tense
All Post of Active & Passive Voice
- Active Voice को Passive Voice में Change करने का सबसे आसान Basic Rules
- Passive Voice of Present Indefinite Tense : Full Explanation
- Active and Passive Voice of Present Continuous Tense
- Active & Passive Voice of Present Perfect Tense
- Active & Passive Voice of Past Indefinite Tense
- Active & Passive Voice of Past Continuous Tense
- Active & Passive Voice of Past Perfect Tense with Excercise
Active to passive voice rules को समझने में कहीं पर कुछ भी परेशानी आती है तो मुझे comment करके बताये. मैं आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा.
English grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करें.
इस पोस्ट को अधिक के अधिक अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस इत्यादि जैसे सोशल साइट्स पर शेयर करे ताकि वे भी अंग्रेजी ग्रामर सीख सके.
Sir, tense ke according active ka passive kaise banaya jata h
aap english grammar category ka post padhe. Usme bataya hai.
Detailed jaankari share karne ke liye thanks Sir
Aap kaafi acha padhate aur samjhate hain.
Thanks
very helpful post. such a great article. thanks for sharing with us.
thank u for your comment
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया आपने इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Thanks
Superb bro, apne bahut achchi jaankari share ki hai jo mere liye bahut hi faydemand hai thank you
Thanks for your comment.
bahot acche se sikhaya aapne. really helpful.
Thank u for your comment.
thanks for sharing this informative post
बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है आपने, मेरे काम आएगा
Oh Wow
nice blog sir ap bahoot achha likhate hai muze apka blog abhoot pasand hai
buhat achi information hai sir ji
thanks for sharing nice information