How to Add AdSense Ad in Header & Footer in hindi (adsense ad को header और footer में कैसे add करें) : इस पोस्ट में मैं आपको एक plugin की मदद से वेबसाइट के header और footer में एडसेंस एड को लगाने के बारे में बताऊंगा। आप चाहे तो सीधे theme में adsense code को add करके भी header footer में ad लगा सकते है। परंतु इस तरीके का disadvantage यह है कि थीम अपडेट या बदलने के बाद आपका एड कोड गायब हो जाएगा।
अगर आपके theme के Appearance >> Customize सेक्शन में header और footer में कोड जोड़ने का ऑप्शन है तो आप यहां भी कोड add करके header और footer में ad लगा सकते हैं। परंतु बहुत से थीम में इसका ऑप्शन नहीं होता है।

अगर आपके थीम यह ऑप्शन नहीं है तो सीधे एक plugin की मदद से अपने वेबसाइट के header और footer में एडसेंस कोड add कर सकते है। तो चलिए जानते है कि Google adsense ad code ko header & footer me kaise add kare ?
How to Add AdSense Ad in Header & Footer in hindi ?
सबसे पहले आपको एडसेंस कोड create करना होगा। उसके बाद इस कोड को plugin की मदद से वेबसाइट के हैडर और फुटर में जोड़ना होगा।
AdSense Ad Code Create कैसे करें ?
Step 1 : सबसे पहले अपने गूगल एडसेंस एकाउंट में लॉगिन करें।
Step 2 : Ads ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : By ad unit सेलेक्ट करके Display ads पर क्लिक करें।
Step 4 : Ad unit का नाम अपने हिसाब से कुछ भी रख सकते है। Display ad preview के नीचे Horizontal सेलेक्ट करें। Ad size responsive रहने दे।
आप अपने हिसाब से एड का आकर responsive या fixed रख सकते है। पर मैं आपको सलाह दूंगा कि responsive ads को ही चुने क्योंकि यह सभी devices और screen size पर अच्छे तरह से काम करता है।
Step 5 : अब create button पर क्लिक करें। एडसेंस आपके लिए ad code generate कर देगा। कोड को कॉपी कर ले और done पर क्लिक करे।

अब इस कोड को आपको अपने वेबसाइट में add करना है। चलिए अब आगे की प्रक्रिया जानते है।
- How to Remove Yellow Background from AdSense Ad in Hindi
- WordPress Theme Install Kaise Kare : 3 Easy Methods
Header & Footer में AdSense Code कैसे Add करें ?
Step 1 : सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करें।
Step 2 : Plugins >> Add New पर क्लिक करें। उसके बाद plugin सेक्शन के सर्च बॉक्स में header & footer लिखकर सर्च करें और Insert Header and Footers by WpBeginner plugin को install और activate कर ले।

Step 3 : Settings >> Insert Header and Footers पर क्लिक करें। Scripts in Header और Scripts in Footer बॉक्स में copy किये हुए एडसेंस कोड को paste करके Save बटन पर क्लिक करें।

अब अपना वेबसाइट खोलकर देखें header & footer में एड दिख रहा होगा। अगर नहीं दिख रहा है तो अपने browser का cache clear करके देखें।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (header footer me adsense code kaise add kare) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।
How Add AdSense Ad in Header & Footer in hindi से संबंधित इस पोस्ट को समझने में कोई दिक्कत हो या फिर आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। फेसबुक पर इस ब्लॉग के नए पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।
Thanks theguidex for fantastic info on backlink.Its Very good short article truly helpful.After reading this article everyone can understand what is backlinks and also exactly how to make best usage to create backlink