BlogSpot Blog में Custom Domain (.com) Name कैसे Add करें

नमस्कार दोस्तों ! आज मैं इस post में आपको बताने जा रहा हूँ कि BlogSpot blog में custom domain name कैसे add करते हैं | अगर आपका blogging platform blogspot.com पर है और अभी तक आपने blog में custom domain name को add नहीं किया है तो जरूर कर लेना चाहिए क्योकि custom domain name आपके blog या site को एक professional look देता है |

Blog की शरुवात जब आप BlogSpot.com पर करते है तो आपको domain name कुछ इस तरह का प्राप्त होता है – “YourBlogName.blogspot.com”. इसको free domain name कहा जाता है | Custom domain name कुछ इस तरह का होता है – “YourBlogName.com”.

Blogspot blog me custom domain name kaise add kare

Free domain name में blogspot.com जुड़ा रहता है | Custom domain name को blog में add करके free domain name से blogspot को remove कर सकते है | Custom domain add करने के बाद blog का URL address जो कि blogspot.com के साथ open होता था अब वह .com के साथ open होगा |

उदहारण – Free domain name में blog का URL Address कुछ इस तरह का होता है – www.NewFeatureBlog.blogspot.com और custom domain name में URL address कुछ इस तरह का होता है -www.NewFeatureBlog.com |

अगर आप अपने blog के URL address से blogspot को remove करना चाहते है तो custom domain को खरीद कर blogspot blog में add करें |

SEO experts की माने तो .com वाले website, .blogspot.com वाले website के comparison में अच्छा rank करता है और जिस website या blog के URL address में blogspot.com के बजाय .com लगा रहता है, उस site को search करने में भी आसानी होती है |

अपने blog के URL address से blogspot को remove करके blog को पूरी तरह से website में convert कर सकते है | इसके लिए आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए :-

  1. Blogger पर free blog [अगर blog नहीं है तो तुरंत एक free में blog बनाये]
  2. Register किया हुआ domain name

Blog को website में convert करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा-सा domain name को choose कर register करें | मैंने GoDaddy से domain name को register किया है | अगर आप GoDaddy से domain name को register करना चाहते है तो यह post पढ़ें –  अपने website के लिए GoDaddy से domain name कैसे खरीदे या register करें |

GoDaddy के अलावे भी बहुत सारी company है जिससे कि आप domain name को खरीद सकते है | Domain register करने वाली कुछ company का नाम बता रहा हूँ :-

  1. GoDaddy
  2. EasyDNS
  3. ix web hosting
  4. Yahoo! Small Business
  5. NO-IP
  6. 1 and 1

आप किसी भी कंपनी से domain name का register कर सकते है |

Register Domain Name को BlogSpot Blog में कैसे Add करें ?

मैं मानकर चलता हूँ कि आपके पास BlogSpot blog है और आपने GoDaddy से domain name को register भी कर लिया है | Register domain name को अपने blogSpot blog में add करने के लिए मेरे steps को follow करें :-

Step 1

सबसे पहले अपने blogger account में login करके blogSpot के dashboard पर जाएं |
set-up-a-third-party-for-your-blog-par-click-kare

  1. Setting >> Basic पर click करें |
  2. अब जो page open होगा उसमें Publishing >> Blog Address >> + Setup a 3rd Party URL for your blog का option होगा | + Setup a 3rd Party URL for your blog की link पर click करें |

Step 2

अब एक new page open होगा |

register-domain-name-likhe-jisko-add-karna-chahte-hai

  1. जिस domain name को आपने register किया है, उसको http:// के सामने वाले box में लिखें | Domain name के आगे www. जरूर लगाये | (जैसा कि ऊपर screenshot में है |)
  2. Save पर click करें |

Step 3

Domain name को www के साथ लिख करके Save button पर click करने के बाद एक error message show होगा – “We have not been able to verify your authority to this domain. Error 32.”

you-get-four-CNAME-whose-add-in-dodaddy-account-domain-cname

और साथ ही आपको CNAME records भी प्राप्त होगा | इस CNAME record को Godaddy account में login करके domain के CNAME में add करना है | इसके लिए इस blogger setting page को इसी तरह से open रहने दे और एक new tab में GoDaddy की site में login करें |

Step 4

GoDaddy account में login करें (जिस account पर आपने domain register किया है |)

click-on-domain-all-domain

  1. Domains पर click करें |
  2. Drop down menu से All Domains पर click करें |

Step 5

अब जो page open होगा उसमें register किया हुआ सभी domain name का list होगा |

click-on-domain-drop-down-menu-and-select-manage-DNS

  1. जिस domain name को add करना चाहते है उस domain name के सामने drop down menu पर click करें (आप screenshot में देख सकते है)
  2. Drop down menu पर click करने के बाद एक list open होगा | उसमे से Manage DNS पर click करें |

Step 6

Manage DNS पर click करने के बाद एक new window open होगी जिसमे आपको उस CNAME को add करना है जो आपके BlogSpot setting screen पर है |

click-on-edit-icon-infront-of-CNAME-www

  1. CNAME >> www >> @ के सामने वाले pencil जैसा दिखने वाला Edit icon पर click करें |
  2. अब एक popup window open होगी |

wtite-ghs.google.com-in-points-to

  1. Host में www रहने दे |
  2.  Points to में @ को हटाकर उसके स्थान पर ghs.google.com लिखें |
  3. TTL में 1 Hour रहने दे |
  4. Save पर click करें |

Step 7

उसी Records वाले page में Add का link होगा उस पर click करें | (Step 6 का first screenshot देखे |)

paste-CNAME-code-of-blogger-setting-page

  1. Type के drop down menu से CNAME select करें |
  2. Host में दूसरा वाला छोटा-सा code add करना है जो कि blogger setting page पर है |
  3. Points to में छोटा-सा code के सामने जो code है उसको add करना है |
  4. TTL में 1 Hour रहने दे |
  5. Save पर click करें |
Note :- Blogger setting page पर जो CNAME code है वह unique generated codes है | इसलिए इस code को type करके add करने के बजाय copy करके paste करें |

Step 8

अब वापस blogger setting page पर जाए और Save button पर click करें  | [ step 3 का screenshot देखें ]

Save पर click करने के बाद blogger का setting page कुछ इस तरह का दिखेगा |

now-blogger-setting-page-look-like-this

सारा setting करने के बाद आपका site new domain name से open होने लगेगा | इसमें कभी-कभी time भी लग सकता है | DNS setting को update होने में 24 घंटे तक लग सकते है | अगर इसके बाद भी आपका blog या site new domain से open नहीं हो रहा तो इसका मतलब है आपने steps में कही पर गलती की है | फिर से पूरी steps को check करें |

अब कुछ question है जो की आपके मन में उठ सकते है | इसलिए मैं इस question का answer दे देता हूँ ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो |

Q. Blog का URL change करने के बाद (मतलब blogspot में custom domain add करने के बाद) लोग कैसे मेरे blog या site को search करेगें ? क्या इससे site की SEO ranking पर effect पड़ेगी ?

Ans. New custom domain name को blogspot blog में add करने के बाद अगर कोई users आपके old BlogSpot.com address को open करता है, तो वह automatically आपके new custom domain पर redirect हो जाएगा | इस तरह से आप अपनी site की traffic और link-juice को भी lose नहीं करेगे और site की SEO ranking भी प्रभावित नहीं होगी |

Q. मेरे site का new URL www के साथ open होगा या बिना www के

Ans. आपने domain की setting तो कर लिया परंतु आपको एक और भी setting करनी है जो बहुत जरूरी है | अगर कोई users आपके site को बिना www के open करेगा तो वह open नहीं होगा और error show करेगा | और यदि www के साथ open करे तो open हो जाएगा | मैं इस बात एक example देकर समझाता हूँ |

उदाहरण – www.SiteName.com से open करें तो site open होगा और अगर सिर्फ SiteName.com से open करे तो open नहीं होगा |

अगर आप अपने blog/site को बिना www के भी open करना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े : Blog या Website के Domain Name को Without WWW के कैसे Set करें ?

Read Also :

उम्मीद है कि आपको यह post पसंद आया होगा | Custom domain (.com) name को BlogSpot blog में add करने में कोई भी problem आती है तो मुझे comment करें | इसी तरह का post पढ़ते रहने के लिए मुझे subscribe करें |

अगर यह post आपको पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करें |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *