किसी भी blog या site के लिए logo उस साइट का identity का काम करता है. Logo किसी भी साइट के design को beautiful look देता है और किसी भी visitor को logo की मदद से उस website का नाम याद रखने में मदद करता है.
शुरुवात में नए blogger के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि वह अपने ब्लॉग या साइट के logo का design करके अपने ब्लॉग में add करे. Logo designing के लिए बहुत से online और offline tool मौजूद है. आप इससे logo का डिज़ाइन कर सकते है.
आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि WordPress blog में logo को कैसे add करते है या फिर लगाते है.
Blog या Site के लिए Logo कैसे बनाये ?
Logo को बनाने के लिए बहुत से online website है जिससे कि आप अपने blog के logo का डिज़ाइन करके free में download कर सकते है. आप चाहे तो कुछ पैसे pay करके भी बहुत ही अच्छा और professional logo इन online site से बना सकते है.
Logo का Design कैसा होना चाहिए ?
यह आप पर निर्भर करता है कि अपने ब्लॉग के लिए कितना अच्छा logo का डिज़ाइन कर सकते है. मैं तो यही suggest करूँगा कि आपके ब्लॉग का logo कुछ unique हो. इसमे stylish और beautiful font का इस्तेमाल हो. Logo का color आपके ब्लॉग के theme के अनुसार हो.
Logo का design कहाँ से करे ?
Logo के design के लिए आप internet पर online free logo designs site लिखकर search कर सकते है. Internet पर आपको बहुत सी free logo design करने वाली साइट मिल जाएगी.
मैं आपको कुछ online website का नाम suggest करता हूँ जिससे कि आप free में logo create कर सकते है.
आप चाहे तो PhotoShop की मदद से भी logo का design कर सकते है.
Note : Logo का size minimum 200 x 60 रखे और maximum 400 x 59 रखे.
WordPress Theme में Logo कैसे Add करे ?
WordPress blog में logo को add करना बहुत ही आसान है. Logo को वर्डप्रेस में add करने के लिए मैं जो steps बताऊंगा हो सकता है कि कुछ स्टेप्स आपके ब्लॉग में अलग हो क्योंकि अलग-अलग WordPress theme में हो सकता है logo को add करने का procedure कुछ अलग हो.
Step 1 :
- सबसे पहले अपने WordPress dashboard में जाएं.
- Appearance पर क्लिक करे.
- Customise पर क्लिक करे.
Step 2 :
Theme Settings पर क्लिक करे.
Step 3 :
Logo section में select image पर क्लिक करे.
Step 4 :
- Upload Files पर क्लिक करे.
- Select Files पर क्लिक करके आप अपने system से design किये हुए logo को select करे.
- Alt Text, Description देकर Choose image पर क्लिक करे.
Step 5 :
आपने जो अपने site पर logo लगाया है वह देखने में कैसा लगता है, इसके preview को live आप अपने computer screen के left-hand side में देख सकते है.
अगर सब कुछ ठीक है तो Publish की बटन पर क्लिक कर दे.
बस हो गया अब आप अपने WordPress blog को open करके देख सकते है कि logo कैसा लग रहा है.
जरूर पढ़े :
- Customized WordPress Theme का Backup कैसे ले
- FeedBurner Feed को Another Google Account पर Transfer कैसे करे
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. WordPress blog में logo कैसे लगाए से सबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करके बताये.
इसी तरह का नए-नए पोस्ट सीधे अपने email पर पाते रहने के लिए आप मुझे subscribe कर सकते है. अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus etc. जैसे social sites पर शेयर जरूर करे.