Ads.txt File Issue AdSense Account Me Fix Kaise Kare

क्या आपके AdSense account में ‘Earning at risk – you need to fix some ads.txt file issues to avoid server impact to your revenue‘ का notification आ रहा है ? अगर हाँ तो आज इस पोस्ट में इस issue को fix करने के बारे में बताऊंगा।

इसके लिए आपको ads.txt file को WordPress या Blogger में create करना होगा और फिर अपनी Google AdSense की Publisher ID को इसमें add करना है। ताकि हमारी AdSense से होने वाली earning पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव न पड़े।

ads.txt file issue adsense account me fix kaise kare

Ads.txt File क्या है ?

Ads.txt file publisher को ad fraud से सुरक्षा प्रदान करती है और यह आपके revenue को increase करती है। इस file में authorize account की Publisher ID होती है। यह IAB Tech Lab द्वारा create किया गया एक पहल है जो कि आपकी वेबसाइट को unauthorised account, fraud account ads placement से बचाती है।

यह Google के advertising platforms जैसे कि Google AdSense, Doubleclick और Ad Exdchange को support करता है। यह दूसरे बहुत सारे advertising platforms को भी support करती है।

Google AdSense Account में Ads.txt Error Issue Fix करना क्यों जरूरी है ?

अगर आप चाहते है कि आपके Google AdSense की earning पर किसी भी तरह का  bad impact न पड़े और आपकी earnign incerease हो तो इसके लिए Google AdSense account में Ads.txt issue को fix करना जरूरी है।

Google AdSense Account में Ads.txt File Issue को Fix कैसे करें ?

Ads.txt error issue को AdSense Account में fix करने के लिए ads.txt फाइल को blogger या wordpress में add करना होगा। आपका site जिस भी platform पर हो चाहे वह ब्लॉगर हो या फिर वर्डप्रेस उसमें ads.txt file add करना है। मैं दोनों प्लेटफार्म पर फ़ाइल को add करने के लिए बतलाऊंगा। इस file को add करने के लगभग 24 घंटे बाद ads.txt issue adsense account में fix हो जाएगा।

Website के लिए Ads.txt फाइल create कैसे करे ?

Step 1 : सबसे पहले अपने AdSense Account में Sign in करें।

Step 2 : Homepage पर alert के notification में Fix Now के लिंक पर क्लिक करें।

click on fix now for adsense issue

Step 3 : अगले पेज पर Download पर क्लिक करें। क्लिक करते है आपका ads.txt file automatically download हो जाएगा।

download ads.txt file for solve adsense issue

Step 4 : अब उस downloaded txt.file को open करें और उसमें दिए गए सारे code को copy कर लें। यह code कुछ इस प्रकार होगा। नीचे देखे –

google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Note : pub-0000000000000000 के स्थान पर आपके adsense account का publisher ID होगा।

अब इस code को blogger या wordpress में add करना है।

Ads.txt File को Blogger में कैसे Add करें ?

सबसे पहले अपने blogger account में login करके dashboard पर जाएं।

go to setting search prferences and paste ads.txt file code in box and save
  1. Settings >> Search Preferences पर क्लिक करें।
  2. Monetization section में Enable Custom ads.txt content ? के सामने yes में tick कर दें।
  3. Box में ads.txt फ़ाइल के code को paste कर दे जो कि आपने website के लिए ads.txt file को create करते समय (ऊपर स्टेप 4 में) copy किया था।
  4. अब Save Changes पर क्लिक कर दे।

आपने सफलतापूर्वक ads.txt file को blogger में add कर लिया है। Save करने के बाद example.com/ads.txt को अपने browser के search bar में type कर सर्च करके एक बार जांच कर ले कि आपने जो code add किया है उसमे कोई गड़बड़ी तो नहीं है। अगर सही होगा तो open हो जाएगा वरना error show करेगा।

Note : example.com के स्थान पर अपने site का URL लिखें।

WordPress में Ads.txt File Add कैसे करें ?

WordPress में ads.txt file को add करने के लिए इस file को WordPress root directory में upload करना होगा। इसके लिए direct ftp method, Cpanel method या फिर plugin का उपयोग कर सकते है। परंतु मैं आपको Ads.txt Manager Plugin के जरिये ads.txt फाइल को WordPress में add करने के बारे में बताऊंगा।

Step 1 : सबसे पहले अपने WordPress Account में login करके dashboard पर जाएं।

Step 2 : Plugins >> Add New पर क्लिक करें।

click on plugins and add new

Step 3 : Ads.txt Manager लिखकर search करे और फिर Install Now पर क्लिक कर Ads.txt Manager Plugin को install करें और फिर activate करें।

install ads.txt manager plugin

Step 4 : Settings >> Ads.txt पर क्लिक करें।

go to setting and ads.txt

Step 5 : Manage Ads.txt के box में ads.txt code को paste कर दे [ जो की आपने ऊपर ads.txt फ़ाइल को create करते समय copy किया था। ]

paste ads.txt code in ads.txt manager plugin box

Step 6 : Save Changes पर क्लिक करें।

अब आपको Ads.txt saved का message पेज पर दिखाई देगा।

Save करने के बाद YourSiteName.com/ads.txt को ब्राउज़र में सर्च करके जरूर देख ले कि code सही से add हुआ या नहीं।

Ads.txt file isssue को fix करने में कोई भी परेशानी आती है तो मुझे कमेंट करें।

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करें। इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए सब्सक्राइब करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

One comment

  1. आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *