इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूँ – AdSense Account का Email change कैसे करते है। अगर आप किसी वजह से अपने एडसेंस का ईमेल बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

AdSense Account Ka Email Change Kaise Kare
Step 1 :
सबसे पहले अपने उस AdSense account में login करे जिसका ईमेल बदलना चाहते है।
Step 2 :
- एडसेंस में लॉगिन करने के बाद Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Access and authorization पर क्लिक करे।
- User Management पर क्लिक करे।

Step 3 :
जिस नए ईमेल एकाउंट पर अपने AdSense account को transfer करना चाहते है, उस email (gmail) को लिखकर invite बटन पर क्लिक करें।

Step 4 :
अभी आपने जिस नए ईमेल को add किया होगा उसके सामने pending show कर रहा होगा। इस ईमेल को verify करना होगा।

Step 5 :
आपके new email id के इनबॉक्स में एडसेंस की तरफ से एक mail आया होगा।

अपने ईमेल इनबॉक्स को खोले और visit this link पर क्लिक करे जैसा की ऊपर फ़ोटो में दिख रहा होगा।
Step 6 :
Visit this link पर क्लिक करते ही एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।

Sign in as youremail@gmail.com to access this AdSense Account के लिंक पर क्लिक करे। जैसे कि नीचे फ़ोटो में देख सकते है।
Step 7 :
आपने जिस new email account पर AdSense account को transfer किया है उस ईमेल से continue एडसेंस में Sign in करने के लिए कहा जाएगा। आपको sign in कर लेना है।

Step 8 :
आपने successfully नए email को AdSense में add कर लिया है।

अभी आप नया तथा पुराना दोनों ईमेल से अपने एडसेंस एकाउंट में लॉगिन कर सकते है। पर new email से adsense में लॉगिन करने पर access and authorization ऑप्शन में नहीं जा पाएंगे। मतलब इस नए ईमेल से एडसेंस पर पूरा नियंत्रण नहीं होगा जब तक कि आप new email को Admin नहीं बनाते है।
पुराने वाले Email ID को AdSense Account से Delete कैसे करे ?
Step 1
New email को Admin बनाने के लिए पुराने वाले ईमेल से AdSense में login करे और फिर Access and authorization section में user management ऑप्शन पर क्लिक करे जैसा कि ऊपर step 2 में बताया गया है।
Step 2
User Management सेक्शन में add किये हुए new email id होंगे।
New email के सामने Administrator के चेक बॉक्स में tick कर दे।

अब इस new email id से एडसेंस एकाउंट में लॉगिन करने पर एडसेंस पर आपका पूरा नियंत्रण होगा।
Step 3
पुराने वाले ईमेल को AdSense से delete करने के लिए इस ईमेल के सामने ‘x’ (cross) के चिन्ह पर क्लिक करे।

Step 4
अब आपके सामने के पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें पूछा जाएगा क्या आप sure है कि इस ईमेल को delete करना चाहते है।
OK बटन पर क्लिक करे दे।

बस हो गया आपने अपने AdSense Account के email को बडी ही आसानी से change कर लिया है। अब आप सिर्फ new email से ही अपने एडसेंस एकाउंट में login कर सकते है।
अगर आप एक ही एडसेंस एकाउंट में multiple email का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसी तरह से add भी कर सकते है और फिर एडसेंस में जोड़े गए किसी भी ईमेल से लॉगिन कर सकते है।
Note – पुराने ईमेल एकाउंट को अपने पास जरूर रखें क्योंकि बाद में एडसेंस से पेमेंट लेने में दिक्कत आ सकती है।
- AdSense Account कैसे बनाये Blog के लिए : Full Guide
- AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे
- Google Analytics Account को Another AdSense Account से Link कैसे करे
AdSense Account ka email change करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो मुझे comment करे।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक पर शेयर जरूर करे। इसी तरह के और भी जानकारी पाते रहने के लिए इस ब्लॉग सब्सक्राइब करे।