Matched content Google AdSense का एक feature है जिसके ad unit को अपने ब्लॉग में लगाकर website के pageviews को बढ़ा सकते है और AdSense का Impressions तथा CPC increase कर सकते है। इससे आपकी AdSense earning increase हो सकती है।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा – Google AdSense Matched Content क्या है ? इसका इस्तेमाल करने के लिए eligibility क्या होनी चाहिए ? यह कैसे check करे कि आपका site matched content के लिए eligible है या नहीं ? Matched content unit create कैसे करें ? WordPress या Blogger में AdSense Matched content ad unit add कैसे करे ?
AdSense Matched Content क्या है ?
AdSense Matched Content एक native ad unit है जिसके code को अपने blog या website पर लगाने से site पर मौजूद कुछ पोस्ट को related post के रूप में दिखाती है। इस realted post के साथ AdSense का ad भी show होता है जिससे कि visitors ads को पोस्ट समझकर उस पर click करता है। इससे एडसेंस का pagviews, impression, CPC और revenue increase होने का chances बढ़ जाता है।
- IP Address Block Kaise Kare WordPress Me
- WordPress Plugin Install Kaise Kare : 2 Easy Methods
- Google CAPTCHA (reCAPTCHA) को WordPress Blog में कैसे Add करे
नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है कि किस तरह से AdSense Matched Content website पर show होता है।
Matched Content use करने के लिए eligibility क्या है ?
Matched content का feature सभी publisher के available नहीं होता है। इसके लिए आपके site पर traffic और unique page की संख्या अधिक होनी चाहिए। Official site पर जाकर इसके eligibility को देख सकते है।
Matched Content के लिए अपना website का eligibility check कैसे करे ?
आपका साइट mathced content के लिए योग्य है या नहीं इसको जांच करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने AdSense account में sign in करें।
- Site पर क्लिक करे।
- Matched content पर क्लिक करें।
अगर ‘Sites’ section के under matched content का ऑप्शन show नहीं होता है तो इसका मतलब है अभी आपका साइट इसके लिए eligible नहीं है।
अपने site के eligibility को regular check करते रहे। जैसे ही आपके site पर traffic अधिक आने लगेगी वैसे ही matched content के लिए आपका साइट eligible हो जाएगा।
Matched Content Unit Create कैसे करें ?
इस ad unit को create करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे :-
Step 1 : अपने AdSense account में Sign in करें।
Step 2 : Ads >> overview पर क्लिक करें।
Step 4 : By ad unit section के under Matched content को select करें।
Step 5 : अगर आप पहली बार इस ad unit को create कर रहे है तो पॉपअप पेज खुलेगा। उस पेज के Get started बटन पर क्लिक करें।
Step 6 : अब अगले पेज पर matched content का preview show होगा। इसके दाएं तरफ ad unit को customize करने का ऑप्शन होगा।
- Ad unit का नाम दे जैसे कि Related post
Ad options में Monetize with Ads को enable रहने दे। - Style section में matched content unit के font को change कर सकते है।
- Size section में size को responsive ही रहने दे।
- सारा सेटिंग हो जाने के बाद Save and get code पर क्लिक करें।
Step 7 : Copy code snippet पर क्लिक कर कोड को copy कर ले और फिर Done पर क्लिक करें।
अब इस code को blogger या wordpress में add करना है। आपका वेबसाइट जिस भी प्लेटफार्म पर हो चाहे वह ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस पर, मैं दोनो पर Adsense matched content को add करने के लिए बताऊंगा।
WordPress में AdSense Matched Content ad unit को add कैसे करे
Matched content को अपने website पर दिखाने का सबसे best place individual post के नीचे होता है। WordPress theme में पहले से ऐसा widget area होता है जो post content के नीचे show होता है।
अगर आपके theme में single post content के नीचे widget area नहीं है तो आपको अपने theme में add widget after content plugin add करना पड़ेगा।
Add after post widget area plugin wordpress में कैसे add करें ?
Step 1 : सबसे पहले अपने WordPress account में login in कर इसके dashboard पर जाएं।
- Plugins >> Add New पर क्लिक करें।
- Plugin search bar में add widget after content लिख कर सर्च करे और फिर इस widget को install कर activate करे।
Step 2 : अब Appearance >> Widget After Content पर क्लिक करें।
Step 3 : अब custom HTML widget को After post widget में add करना है। इसके लिए custom HTML पर क्लिक कर After content को select करे और फिर Add widget पर क्लिक करे।
Step 4 : अब After post widget area के custom HTML में –
- Title लिखें।
- Content box में copy किये हुए AdSense Matched content के code को paste कर दे।
- Done पर क्लिक करे।
- Saved पर क्लिक करे।
अब आपके वेबसाइट पर हर पोस्ट के नीचे matched content post show होने लगेगा।
AdSense Matched Content ad unit Blogger me kaise add kare
- सबसे पहले अपने blogger accont में login करके इसके dashboard पर जाएं।
- Layout पर क्लिक करें।
- Sidebar के Add Gadget link पर क्लिक करे।
- HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
- Title लिखकर, Content box में matched content ad के कोड को paste करके Save पर क्लिक करे।
अब matched content आपके ब्लॉग में add हो चुका है।
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
- Gravatar Account बनाकर WordPress Comment में अपना Profile Photo कैसे दिखाये
- Akismet Anti-Spam Plugin क्या है और इसे WordPress Blog में Set up कैसे करे
आशा करता हूँ आपने Google AdSense Matched Content ad unit को blogger या WordPress पर सफलतापूर्वक add कर लिया होगा। फिर भी अगर कोई परेशानी आती है तो मुझे comment करे।
पोस्ट अगर पसंद आया हो तो इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर शेयर करें। इसी तरह का नए-नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।