आप से बड़ा नहीं हो सकता : Akbar Birbal Short Hindi Stories – बीरबल को जुकाम हो गया था। वह दरबार में आना नहीं चाहते थे लेकिन शहंशाह अकबर का काम उसके बिना नहीं चलता था। वह बादशाह के सामने बैठकर किसी मसले पर गुफ्तगू कर रहे थे, तभी अचानक बीरबल को छींक आ गईं। सामने बैठे बादशाह के मुख से अचानक ही निकल गया, “बीरबल तुम वास्तव में ही बड़े मूर्ख हो।”
बीरबल ने छींक रोकने की पूरी कोशिश की थी, पर छींक आ ही गई थी। बीरबल भी अपनी इस बेतुकी और बेसमय की छींक पर शर्मिंदा थे। लेकिन खामोश रहना बीरबल जैसे हाजिरजवाब व्यक्ति के स्वभाव में शामिल नहीं था। कुछ समय तक चुप रहने के बाद बीरबल बोले, “जी जहांपनाह, लेकिन आपसे बड़ा तो मैं कभी हो ही नहीं सकता।”
शहंशाह यह सुनकर हंसने लगे और कहने लगे, “बीरबल, तुमसे तो कोई जीत ही नहीं सकता।”
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (aap se bada nahi ho sakta – akbar birbal ki kahani) पसंद आया होगा। इसी तरह का नई-नई कहानी सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
नीचे कमेंट जरूर बताये कि आप से बड़ा नहीं हो सकता : Akbar Birbal Short Hindi Stories आपको कैसी लगी। इस ब्लॉग के नये पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें