Customized WordPress Theme का Backup कैसे ले

Customized WordPress Theme का backup लेकर रखना बहुत ही जरुरी है | मान लेते है कि आप new theme (template) को अपने WordPres site में लगाकर यह देखना चाहते है कि क्या theme आपके ब्लॉग या साइट के लिए अच्छा है या नहीं | अगर आपको यह theme पसंद नहीं आता है और आप फिर से पहले वाला customized theme लगाना चाहते है | ऐसी स्थिति में अगर आपने अपने theme का backup लेकर नहीं रखा होगा तो आप उन बहुत सारे setting को loss कर देगे जो आपने पहले वाले theme में किया था |

आपको फिर से पहले वाला थीम (template) तो मिल जायेगा परंतु आप उन बहुत से customization खो देगे जो आपने template में किया था और फिर से आपको theme में customization करना होगा | इससे आपका फालतू में समय भी बर्बाद होगा |

इसलिए WordPress Theme का backup रखना बहुत ही जरुरी है | इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि customized WordPress theme का backup कैसे लेते है | मैं एक plugin का नाम बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने theme को export करके download कर सकते है |

backup customized wordpress theme

Customized WordPress Theme का Backup लेना क्यों जरुरी है ?

  • अगर आप अपने customized theme को किसी other WordPress website पर इस्तेमाल करना चाहते है तो कर सकते है | इसमें आपको फिर से दुबारा  customize करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा |
  • Customized theme .zip file में download होता है जिसे आप other blogger के साथ भी share कर सकते है |
  • यदि theme में code को add करने में कुछ mistake हो जाती है तो दुबारा आप backup theme को install करके अपने साइट पर activate कर सकते है |
  • अपने backup theme को computer या laptop या Google Drive etc. में save करके रख सकते है |
  • आप अपने customized wordpress theme को download करके multiple websites पर use कर सकते है |

WordPress Theme का backup आप CPanel या FTP से भी ले सकते है | परंतु यह method थोड़ा सा कठिन है | मैं आपको बहुत ही आसान सा method बतलाऊंगा जिससे आप आसानी पूर्वक अपने them को download करके उसका backup अपने computer या google drive में save करके रख सकते है |

Read Also :

Customized WordPress Theme का Backup कैसे ले ?

Wp-clone-template एक ऐसा plugin है जिसकी मदद से customized wordpress theme को export कर download करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर गूगल ड्राइव इत्यादि में backup के रूप में save करके रख सकते है |

अपने theme को export करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे :

Step 1

  • सबसे पहले WordPress Dashboard menu में Plugins >> Add New पर click कीजिये |
  • इसके बाद add plugins page के search box में wp-clone-template type कर plugin को search कीजिये |
  • Plugins मिल जाने पर उसको install और फिर activate कीजिये |

या फिर आप directly WordPress.org से इस plugin को free में download कर सकते है | डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लीक कीजिये https://wordpress.org/plugins/wp-clone-template/ और WordPress पर install कर activate कीजिये |

install wp clone template

Note : यह plugin लगभग 3 years से update नहीं किया गया है इसलिए इसका इस्तेमाल करने के बाद तुरंत uninstall जरूर कर दे |

Step 2

Plugin को install और activate करने के बाद WordPress dashboard menu में Appearance >> Export पर क्लिक कीजिये |

click on appearance and export wordpress theme

Step 3

अब जिस theme को export करना चाहते है उसे Export theme के सामने drop down menu से select कीजिये और फिर Export बटन पर क्लिक कर दीजिये |

select theme and export

अब आपका WordPress theme .zip file में download हो जायेगा जिसे आप अपने computer, mobile, google drive इत्यादि में save करके रख सकते है |

Customized WordPress Theme को Install और Activate कैसे करे ?

यदि आप फिर से इस download किये हुए theme को अपने website पर install करना चाहते है तो नीचे दिए steps को follow करे :

  1. अपने dashboard में Appearance >> Themes पर क्लिक कीजिये |
  2. Add New पर क्लिक कीजिये |
  3. Upload Theme पर क्लिक कीजिये |
  4. अब choose New बटन पर क्लिक कर export या download किये हुए .zip file वाले theme को select कीजिये |
  5. Install Now पर क्लिक कर अगले पेज पर Activate लिंक पर क्लिक कीजिये |

Activate पर क्लिक करते ही आपका पहले वाला customized theme activate हो जाएगा |

Read Also :

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Customized WordPress Theme का Backup कैसे लेते है से संबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करे | इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए subscribe करे |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus जैसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करे |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *