आज इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ Backlinks kya hai ? Google Disavow Tool se website ki bad backlinks remove kaise kare ? तो सबसे पहले backlinks के बारे में कुछ जान लेते है।
Backlinks kya hai ?
जब आपके वेबसाइट का web page किसी दूसरे sites के वेबपेज से links होता है तो उसको backlinks कहते है। Backlinks के बारे में उदाहरण से समझते है। जैसे कि अगर आप किसी वेबसाइट पर comment करते है और कमेंट में अपने website का link भी add कर देते है तो other site पर आपके साइट का जो लिंक है वह backlink हुआ।
किसी साइट पर guest post करके भी backlink बना सकते है। Backlinks का मतलब सीधा-सीधी हुआ आपके वेबसाइट का लिंक किसी दूसरे वेबसाइट पर होना।
Website के page rank को increase करने में backlinks एक महत्वपूर्ण factor है। Backlinks बनाने का मतलब यह नहीं हुआ कि आप किसी भी website से backlinks बनाना शुरू कर दे। आपको ऐसा नहीं करना है।
Backlink उसी वेबसाइट से बनाये जिसका DA (Domain Authority) तथा PA (Page Authority) अच्छा हो और वह साइट आपके blog से related हो। जैसे कि अगर आपका ब्लॉग technology से related है और आपने health से related blog से backlinks बनाया है तो वह quality backlinks नहीं है।
- MySpace से High PR Dofollow Backlink कैसे बनाये
- AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे
Good/Quality Backlinks Kya Hai ?
वैसे site से backinks बनाना जिसका DA high हो (लगभग 30 +) तथा आपके साइट से related हो, ऐसे backlinks को good या quality backlinks कहते है। Website की search ranking increase करने के लिए site पर high quality backlink का होना जरूरी है।
Low Quality/Bad Backlinks Kya Hai ?
वैसे साइट से backlinks बनाना जिसका कि DA low हो और आपके साइट से related भी न हो तो ऐसे backlinks को bad backlinks कहते है।
Website ke Bad Backlinks Remove Karna Kyo Jaruri Hai ?
Bad backlinks की वजह से आपके website को penalize किया जा सकता है। अभी हाल ही में Google के द्वारा Penguin 4.0 update किया गया जो कि website की सभी backlinks को check करती है।
अगर साइट पर बहुत सारे low quality या bad baclinks पाया जाता है तो उसी समय साइट के उस पेज या पोस्ट को penalize कर दिया जाता है।
अगर कोई competitor आपके site का link किसी unrealated site (जैसे कि porn, gambling etc.) पर डाल देता है तो search engine में आपके site पर बहुत ही bad impression पड़ेगा और आपके site का page rank तथा traffic decrease हो सकती है।
So, अगर आप अपने blog या site को penality से बचना चाहते है तो इस तरह के bad backlinks को समय-समय पर remove करते रहे।
अब बात आती है ऐसे bad links को remove कैसे करना है तो इसके लिए tool है जिसके बारे में आगे बताने जा रहा हूँ।
Google Disavow Tool Kya Hai ?
Disavow tool की मदद से आप अपने वेबसाइट पर मौजूद सारे low quality या bad backlinks remove कर सकते है। Bad links को remove करना SEO के लिए बहुत ही जरूरी है। Low quality links की वजह से आपकी site की ranking damage हो सकती है और अगर साइट बहुत सारे bad backlinks है तो Google द्वारा आपके साइट पर penality भी लगा दिया जा सकता है।
Google Disavow Tool की मदद से आप अपने साइट को safe रख सकते है।
Bad Backlinks Remove Kaise Kare ?
Bad backlinks remove करने के लिए आपको दो चीजे करनी है :
- Bad backlinks की list बनानी है।
- सारे bad backlinks को disavow tool में submit करना है।
Bad Backlinks की list कैसे तैयार करें ?
Step 1 : सबसे पहले Google Search Console के dashboard पर जाएं।
Step 2 :
- Left side में Search Traffic >> Links to Your Site पर क्लिक करें।
- Download this table बटन पर क्लिक करके सभी backlinks को download कर ले।
Step 3 :
- आपने backlink की जो file download की है उसको open करे। इसमें वे सभी दूसरे साइट के URL show होंगे जो आपके site से link है। जिस website URL को आप नहीं जानते है, उन सभी को एक-एक करके browser में open करके check करें।
- Low page authority तथा low domain authority वाले website के URL को notepad में अलग से save कर ले। पोर्न, gambling तथा आपके ब्लॉग से unrelated वाले site के link को भी notepad में save कर ले।
Website की bad backlinks और PA तथा DA check करने के लिए open site explorer, Semrush, या Ahrefs का इस्तेमाल कर सकते है।
Note : आपको ध्यान रखना है कि आपने जो bad backlinks की list तैयार की है उसमें quality backlinks न आ जाएं। वरना आपके site की ranking तथा traffic पर bad effect पर सकती है।
Bad Backlinks Remove Kaise Kare Disavow Tool Se ?
Bad backlinks remove करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें :
Step 1 : अपने notepad में अपने website की सारी bad backlinks की list तैयार तो कर ली होगी। इस bad links को remove करने के लिए notepad में इस links को किस तरह से लिखना है, यह चीज नीचे देखें :-
- अगर bad backlinks के सिर्फ website address (URL) को remove करना है तो सारे links को इस तरह से लिखें :
उदाहरण :
Domain:badlinksexample.com
Domain:zxy.com
- अगर उस bad links के website address (URL) के साथ post URL को भी अपने blog से remove करना है तो notepad में इस तरह से लिखें :
Domain:badlinksexample.com
Domain:zxy.com
http://websiteaddress.com/fake-link.html
http://badlinksexample.com/address-example.html
http://zxy.com/sample-post.html
इन सारे bad links को notepad के ही file में save करना है। इस file का नाम badlinks, spammylinks etc. रख सकते है। आपको ध्यान रखना है कि file .txt fomat में ही save होना चाहिए।
Step 2 : File तैयार होने के बाद Google Disavow Tool पर जाएं।
- Drop down से उस domain को select करे जिसके bad links को remove करना है।
- Disavow links बटन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आपके सामने एक warning message show होगा। फिर से Disavow links पर क्लिक करें।
Step 4 :
- Choose File पर क्लिक करके notepad में जो bad backlinks की लिस्ट तैयार की थी, उसके .txt file को select कर upload करें।
- Submit बटन पर क्लिक करें।
- Done पर क्लिक करें।
Step 5 :
अब आपके files की detail show होगी कि आपने कितने links को disavow किया है।
Done पर क्लिक करें।
अब आपने सफलतापूर्वक bad backlinks को disavow tool में submit कर दिया है। File submit होने के बाद एक confirmation mail आया होगा।
File को submit करने के बाद कुछ दिनों में Google उन सारे bad backlinks को आपके website से remove कर देगा।
- Gravatar Account बनाकर WordPress Comment में अपना Profile Photo कैसे दिखाये
- Blogger Post Me Dusri Post Ka Link Add Kaise Kare
Bad backlinks remove kaise kare Google Disavow tool se सबंधित कोई भी सवाल हो comment करें।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए अभी subscribe करें। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus, whatsapp etc. पर शेयर जरूर करें।
Hi bro kafi achhi post hai.
Keep it up
Thank u for your comment.
excellent bro bahut hi helpful information diya apne please ayse hi shandar post krtey rahiye
Thank u
Nice bro. Your post is really good and informative. Keep growing and update more informative post with us.