How to Choose Best Domain Name in Hindi : ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने – अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा domain name चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यदि आप गलत domain name select करते है तो आपके ब्लॉग को सर्च रैंकिंग में उतना अच्छा स्थान नहीं मिलेगा और आपका ब्लॉग एक brand के रूप में प्रसिद्ध नहीं होगा।
इसलिए शुरुवात में ही best domain name को choose करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि बाद में डोमेन नाम को बदलने पर इसका प्रभाव ब्लॉग के SEO और traffic पर पड़ेगा।
इस पोस्ट में मैं आपको कुछ टिप्स बतलाऊंगा जिससे आप best domain name को चुन कर एक नए डोमेन को रजिस्टर कर सकते हैं। तो चलिए जानते है blog or website ke liye best domain name kaise choose kare.

Domain Name क्या है ? What is Domain Name in Hindi ?
Domain name वह address है जिससे कोई भी इंटरनेट यूजर आपके वेबसाइट तक पहुंच सकता है। जैसे कि अगर आप मेरे वेबसाइट का डोमेन नाम newfeatureblog.com को ब्राउज़र के सर्च बार में डाल कर सर्च करेंगे तो सीधे मेरा वेबसाइट खुल जाएगा।
डोमेन नाम को एक उदाहरण से समझते है।
Example – newfeatureblog.com, newfeatureblog.in, newfeatureblog.net etc.
newfeatureblog — ब्लॉग / वेबसाइट का नाम
.com, .in, .net — डोमेन का extension name
.com, .in, .net etc. जैसे डोमेन ब्लॉग / वेबसाइट के नाम (newfeatureblog) के साथ जुड़ा हुआ है। अतः blog name और domain का extension name को मिलाकर domain name कहते है।
Website name और domain extension name के बीच dot होता है। प्रत्येक वेबसाइट का डोमेन नाम अलग-अलग होता है।
बढ़िया डोमेन नाम कैसे चुने ? How to Choose Best Domain Name in Hindi
Top Level Domain Extension Name को खरीदे
Top level domain के अंतर्गत .com, .org, .net आते है जिसमें की सबसे अधिक प्रसिद्ध .com extension वाले डोमेन होते हैं। यदि आप पूरी दुनिया के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनाना चाहते है तो .com extension वाले डोमेन को ले।
अगर ब्लॉग को सिर्फ देश तक ही सीमित रखना चाहते है तो country level domain extension name जैसे कि .in, .uk, .us etc. खरीदे।
वैसे dot-com domain याद रखने में भी आसान होता है। बहुत सारे यूज़र्स जिसे tech की उतनी जानकारी नहीं है, किसी भी डोमेन के बाद automatically अंत में .com लिखते है।
Domain Name 3 Words से अधिक न हो
Domain name अधिक से अधिक 3 words का ही अच्छा होता है। अधिकतर वेबसाइट का डोमेन नाम आपको 2 से 3 words का ही देखने को मिलेगा। जैसे कि आप मेरे ही वेबसाइट का डोमेन नाम (NewFeatureBlog.com) को देख ले। इसमें तीन शब्द New, Feature तथा Blog है।
अधिक words वाले domain name को याद रखना किसी भी यूज़र्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है और अधिक लंबे वाले डोमेन का spelling type करने में गलती हो सकती है।
Domain Name में अपने ब्लॉग के Niche से संबंधित Main Keywords का इस्तेमाल करें
अपने ब्लॉग के niche के अनुसार डोमेन नाम में main keywords का इस्तेमाल करें। जैसे कि अगर अपने ब्लॉग / वेबसाइट पर health से संबंधित जानकारी देते है तो HealthyLife, HealthTips etc. डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते है।
डोमेन में niche से संबंधित keywords इस्तेमाल करने से आपका ब्लॉग सर्च इंजन में जल्दी रैंक होगा।
Domain Name की Spelling सही रखे और उसका Pronounce भी आसान हो
उदाहरण –
Festival.com — correct spelling
Festval.com — wrong spelling
यदि आप wrong spelling वाले domain name चुनते है तो आपका ब्लॉग / वेबसाइट के सर्च रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 99 % chance है कि अधिकतर यूज़र्स festval.com को टाइप न करके festival.com को टाइप करें।
Wrong spelling type करके सर्च करने से आपका ब्लॉग open नहीं होगा।
इसलिए domain name में spelling mistakes नहीं होनी चाहिए। डोमेन में कोई अटपटा words का इस्तेमाल न करें जिससे उसका pronounce करने में मुश्किल हो।
Popular Domain को Copy न करे
यदि आप किसी दूसरे के popular domain name में कुछ character या words को जोड़कर अपना एक नया domain name खरीदते है और यह सोचते है कि आपका ब्लॉग भी प्रसिद्ध हो जाएगा तो आप गलत सोच रहे हैं।
क्योंकि यूज़र्स को जब पता चलेगा कि आपने किसी दूसरे ब्लॉगर के domain name को कॉपी किया है तो आपको कोई value नहीं रहेगी।
Amazon.com एक popular website है। यदि आप Amazan.com नाम से domain रजिस्टर करते है तो यह एक तरह से कॉपी करना हो गया। क्योंकि आपने amazon के “o” character को हटाकर “a” कर दिया है।
प्रसिद्ध डोमेन नाम को कॉपी करने से आप पर केस भी हो सकता है।
Numbers और Hyphens का इस्तेमाल न करें
अपने domain name में number और hyphens का use न करें क्योंकि कोई भी यूज़र्स words के साथ hyphen या number को टाइप नहीं करना चाहता है।
उदाहरण – New–FeatureBlog5.com
अब आप ही बताये की क्या कोई New-FeatureBlog5.com को type करना चाहेगा। इसमें new के बाद hyphen (–) और blog के बाद संख्या 5 है।
Domain Name के लिए online tools का इस्तेमाल करें
Domain name को खोजने के लिए ऑनलाइन कुछ tools है जिससे कि आप अपने पसंद का डोमेन नाम सर्च कर सकते है।
इस टूल में आपको अपने ब्लॉग के niche से related word डालकर सर्च करना है। उसके बाद यह टूल ब्लॉग के niche से संबंधित बहुत सारे domain name को suggest करेगा।
Domain name generate करने के लिए कुछ अच्छे वेबसाइट का नाम है — BustaName, Panabee, NameBoy, DomainWheel etc.
Domain के नाम का Username Social Media पर Available होना चाहिए
Domain name register करने से पहले एक बार चेक कर ले कि इस नाम का username social media जैसे facebook, twitter, linkedin, pinterest इत्यादि पर उपलब्ध है या नहीं।
क्योंकि अगर इस नाम का यूजरनाम किसी ने ले लिया होगा तो आप इस username से सोशल मीडिया पेज को नहीं बना पाएंगे।
इससे यूज़र्स को सोशल मीडिया के जरिये आपसे कनेक्ट रहने में दिक्कत होगी। Domain name से कोई social page बना हुआ है या नहीं, इसके लिए KnowEM Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Facebook Fan Page Kaise Banaye Blog Ke Liye
- Website के लिए Domain Name कैसे खरीदे या Register करें
- BlogSpot Blog में Custom Domain (.com) Name कैसे Add करें
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (blog or website ke liye best domain name kaise choose kare) पसंद आया होगा। ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने – how to choose best domain name in hindi पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में लिखें।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। नए पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।