Black Hat SEO क्या है : What is Black Hat SEO in Hindi

Black Hat SEO क्या है : What is Black Hat SEO in Hindi – Black Hat SEO एक प्रकार की seo technique है, जिसको गूगल websites की ranking के लिए recommend नहीं करता है।

ये technique google algorithms के साथ खेलता है और SERPs में ranking के लिए उनको manipulate करता है।

what is black hat seo in hindi

इस तकनीक का इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे ब्लॉगर करते है जो कि जल्दी से अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते है और उस पर अधिक-से-अधिक ट्रैफिक पाना चाहते हैं।

Blact Hat SEO technique में results तुरन्त तो मिल जाते है लेकिन यह लंबे समय तक काम नहीं करता है। इससे बाद में आपका साइट की रैंकिंग घट सकती है और सर्च रिजल्ट से पूर्णतः ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।

Black Hat SEO क्या है ? What is Black Hat SEO in Hindi

Black Hat SEO वास्तव में SEO की एक technique है, जिसमें हम अपनी वेबसाइट को SERPs में बहुत कम समय में जल्दी रैंक करवाने के लिए ऐसे तरीके का इस्तेमाल करते है जो सर्च इंजन के guidelines के बिल्कुल विरुद्ध होता है।

Google इस तरह के साइट पर penality लगा सकता है जो higer ranking के लिए इस तरह के तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

Internet पर बहुत सारी ऐसे साइट्स है जिसे आप पैसे देकर अपनी वेबसाइट के लिए हजारों लिंक खरीद सकते है। यह लिंक spam और automated website से बनाये जाते है जिसे सर्च इंजन का bots और spider आसानीपूर्वक पहचान लेता है।

इसके बाद आपके साइट को सर्च इंजन से block किया जा सकता है। गूगल जैसे सर्च इंजन का algorithm हमेशा बदलते रहता है। इसलिए हमेशा गूगल के guidelines को फॉलो करें।

Google Panda और Google Penguin अप्डेट्स के बाद बहुत सारी वेबसाइट को penalize किया गया था। इससे उस साइट की ranking घट गयी।

चलिए आगे विभिन्न प्रकार के black hat seo in hindi technique के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Black Hat SEO Techniques in Hindi

1. Paid Links

Quality related links से वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ती है और सर्च रिजल्ट में भी अच्छा रैंक करता है।

लोग सोचते है कि यदि वे किसी और से backlinks खरीदेंगे तो उनका वेबसाइट google में अच्छा रैंक करेगा लेकिन paid links Webmaster guidelines के विरुद्ध होता है।

सर्च इंजन (गूगल) ऐसे साइट्स को पसंद नहीं करता है जो links खरीदते और बेचते हैं।

इसलिए वेबसाइट कभी रैंक नहीं करता है और गूगल में deindex की संभावना अधिक होती है।

2. Keyword Stuffing

अपने किसी पोस्ट में बार-बार एक ही keyword को बिना जरूरत के इस्तेमाल करना ताकि वह पोस्ट SERPs में रैंक कर सके, keyword stuffing कहलाता है।

ऐसा करने से पोस्ट को पढ़ने वाले यूजर को थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि बेवजह keyword को पोस्ट में दोहराया जाता है।

अधिकतर नए ब्लॉगर इस तरह की गलती करते है क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है।

पहले यह तकनीक काम कर जाता था लेकिन अब keyword stuffing Black Hat Technique के अंतर्गत आती है। ऐसा करने से गूगल आपके साइट को penalize कर सकता है।

इसलिए हमेशा content की quality पर ध्यान दे और keywords को सही तरीके से इस्तेमाल करें। Post में keyword की density 1.5 % से 2 % तक रखे।

3. Spam Comment

Comments से backlinks बना सकते हैं लेकिन कई ब्लॉगर इसे spam तरीके के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

वे backlinks बनाने के लिए atuomated comments करते हैं, जिनमें keyword और spam link होते हैं।

इसलिए अधिकतर authoritative blogs अपने कमैंट्स के लिए nofollow tag का इस्तेमाल करते हैं।

अब गूगल ने अपने algorithms में सुधार किया है जिसमें वह कमेंट लिंक्स को ignore करता है।

यदि आपके पास कोई वेबसाइट, forum या community है तो आपको यह सावधानी बर्तनी चाहिए कि न तो कोई यूज़र्स न ही कोई bots आपके comments section को spam कर सके।

Spam comments को अपने आप फ़िल्टर करने के लिए आप Antispam Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Cloaking

Cloaking ऐसी ब्लैक हैट तकनीक है जिसमें सर्च इंजन और यूज़र्स के लिए दो अलग-अलग page बनाया जाता है।

सर्च इंजन के bot इस पेज को आसानीपूर्वक crawl कर लेता है क्योंकि इसे पूरी तरह से search engine के लिए ही बनाया जाता है। परन्तु जब कोई यूज़र्स इस पेज पर visti करता है तो उन्हें कुछ और ही जानकारी दिखाया जाता है।

मतलब इस तकनीक में यूज़र्स को जो जानकारी दिखाई जाती है वह सर्च इंजन crawler को दिखाई जाने वाली जानकारी से अलग होती है।

सर्च इंजन के bot से बचने के लिए स्पैम वेबसाइट cloaking का इस्तेमाल करते हैं।

वेबसाइट के क्लोकिंग होने का पता यदि गूगल को चल जाता है तो उस साइट को हमेशा के लिए ban किया जा सकता है। इसलिए गूगल के गाइडलाइन्स के विरुद्ध कुछ भी काम न करें।

Google के URL Inspection tool की सहायता से आप यह देख सकते हैं कि गूगल और यूज़र्स आपके वेबसाइट को किस तरह से देखता है।

5. Sneaky Redirects

Redirects का इस्तेमाल visitors को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने के लिए करते हैं। जब किसी पेज को किसी दूसरे साइट पर move करते है तब redirects का इस्तेमाल किया जाता है।

या फिर जब पूरी तरह से एक वेबसाइट को new domain पर move करते हैं तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

परंतु बहुत से ब्लॉगर इस तकनीक का उपयोग balck hat seo में करते हैं। यह तकनीक cloaking के जैसा ही है जिसमें सर्च इंजन को कुछ और जानकारी दिखाया जाता है और visitors को कुछ और।

6. Article Spinning

जब किसी कंटेंट को फिर से re-write किया जाता है तो उसे article spinning कहते हैं।

इस technique में ब्लॉगर किसी third-party tool या वेबसाइट की मदद से किसी प्रसिद्ध ब्लॉग के कंटेट को spin करके उसे अपने ब्लॉग पर publish कर देते हैं।

यह एक तरह से दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करने के जैसा है। नीचे स्क्रीनटशॉट में article spinning का उदाहरण देख सकते हैं।

origninal and spin content

Article Spinning के Disadvantage

  • यह low quality content create करता है।
  • कभी-कभी इस तरह का कंटेंट create करता है जिसे पढ़ने पर अजीब अर्थ निकलता है।
  • Visitors को कंटेंट समझ न आने पर दूसरे साइट पर चले जाते हैं।
  • Low quality content के वजह से यह आपको unprofessional बनाता है।

7. Duplicate Content

अधिकतर नए ब्लॉगर किसी दूसरे प्रसिद्ध ब्लॉग से कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं।

वे सोचते है कि ऐसा करने से उनका ब्लॉग famous हो जाएगा और ट्रैफिक भी अधिक आएगी। लेकिन यह काम black hat SEO के अंतर्गत आती है।

दूसरे ब्लॉग से copy-paste करने के कारण आपके ब्लॉग का कंटेंट SERPs में रैंक नहीं करता है क्योंकि गूगल जैसा सर्च इंजन unique content को पसंद करता है। इसलिए कभी भी दूसरे ब्लॉग से कॉपी-पेस्ट न करें।

8. Hidden Text & Link

यह एक प्रकार का black hat seo technique है जो कि search engine guidelines के विरुद्ध है।

Hidden Text का मतलब कंटेंट या वेबसाइट में white background पर white text को लिखना। यह text यूज़र्स को दिखाई नहीं देता है परंतु search engine crawler इसे आसानी से detect कर सकता है।

पहले इस विधि का इस्तेमाल करके वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करना बहुत आसान था। लेकिन अब यह तकनीक सर्च इंजन के नजरिये से black hat seo के अंतर्गत आती है।

इसका उपयोग सबसे अधिक hackers के द्वारा लिंक छिपाने के लिए किया जाता है।

Images के पीछे text को लिखना hidden text practice के अंतर्गत आती है इसलिए google penalities से बचने के लिए इससे बचे।

Hidden Text Google Guidelines –

  • Font का size zero न रखें।
  • Image के पीछे text को न रखें।
  • White background पर white text उपयोग न करें।

9. Link Farming

Google में ranking के लिए quality backlins का होना बहुत ही जरूरी है। आजकल लोग backlinks बनाने के लिए balck hat software जैसे कि Scrape box, SEnuke TNG का इस्तेमाल करते है जो spam backlinks create करता है।

Backlink जैसे कि comment backlink, social bookmarking backlink, web profile, wiki backlinks, article directory और education sites backlink इत्यादि को इस सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से create कर सकते हैं।

लेकिन यह तकनीक long term के लिए काम नहीं करता है। यदि गूगल को इस तकनीक का पता चल जाता है तो वह आपके साइट को दंडित कर सकता है या फिर सर्च इंजन से हमेशा के लिए हटा सकता है। इसलिए इस तकनीक का प्रयोग न करें।

10. Mirror Websites

इस technique में एक आदमी बहुत सारी वेबसाइट को बनाता है और सभी वेबसाइट पर एक ही तरह के कंटेंट को पब्लिश करता है।

सभी साइट्स पर इसी तरह का कंटेंट होने की वजह से गूगल किसी एक ही साइट को रैंक करेगा और अन्य को duplicate मानेगा।

इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल लोग अपने साइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिये करते हैं। लेकिन गूगल अब डुप्लीकेट कंटेंट आसानी से पता लगा सकता है।

गूगल duplicate या mirror website के बजाय original content को पसंद करता है।

11. Doorway Pages

यह cloaking का एक form है। इन pages को किसी विशेष keywords पर रैंक कराने के लिए design किया जाता है। लेकिन visitors जब इस पर visit करते हैं तो उन्हें other pages पर redirects कर दिया जाता है।

इन pages से visitors को कोई भी लाभ नहीं मिलता है।

Doorway Pages को अन्य निम्न नाम से भी जाना जाता है –

  • Portal Pages
  • Bridges Pages
  • Gateway Pages
  • Jump Pages
  • Entry Pages

12. Social Network Spam

Social Network में बड़ी मात्रा में irrelevant links शेयर करना spamming के रूप में माना जाता है।

जब साइट्स के लिंक्स को unrelevant groups, pages इत्यादि पर send किये जाते हैं तब social network में यह स्पैम के तौर पर देखा जाता है।

13. Content Scraping

RSS Feed की मदद से अपनी वेबसाइट पर कंटेंट को फिर से पब्लिश करने को content scraping कहते हैं।

इसमें दूसरे वेबसाइट से कंटेंट को चुराया जाता है। गूगल इस तरह के साइट्स को बिल्कुल पसंद नहीं करता है और उसे penalize भी कर सकता है।

निष्कर्ष :

Black Hat SEO का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को बहुत जल्दी रैंक कर सकते है। लेकिन यह लंबे समय तक काम नहीं करता है। गूगल को इसके बारे में पता चलने पर आपके ब्लॉग को penalized किया जा सकता है।

अतः short term के लिए यह technique तो ठीक है लेकिन long term में आपको बहुत हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा white hat seo का इस्तेमाल करें।

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (Black Hat SEO kya hai) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

Black Hat SEO क्या है : What is Black Hat SEO in Hindi से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *