मैंने पिछली post में बतलाया था कि Website के लिए domain name कैसे खरीदे या register करें और उसके बाद फिर इस custom domain name को BlogSpot blog में कैसे add करें | इस पोस्ट में आपको बतलाऊंगा कि अपने blog या website के domain name को बिना (without) www के कैसे set करें ?
शुरुवात में जब हम BlogSpot blog पर एक free blog बनाते है तो blog का URL address कुछ इस तरह का होता है : BlogName.blogspot.com | Custom domain name को blogspot blog में add करने के बाद हमारे blog या website का URL address कुछ इस तरह का होता है : www.BlogName.com |
Custom domain name को blogspot blog में add करने के बाद problem यह होती है कि अब हमारा blog या website का domain name बिना www के open नहीं होगी | मतलब जब आप www के साथ domain name को लिखकर search करेगे तो site open हो जाएगा | जैसे कि search engine में www.BlogName.com लिखकर search करेगे तो website open हो जाएगा |
परंतु अगर आप बिना www के domain name को search करेगे तो blog या site open नहीं होगा और error show करेगा | जैसे कि सिर्फ BlogName.com लिखकर search करेगे तो site open नहीं होगा |
अगर आप चाहते है कि आपका blog या website with www और without www दोनो के साथ open हो तो इसके लिए आपको blogger और domain registration site के acccount में जाकर कुछ setting करनी पड़ेगी ?
Read Also :
- Blog या Site के Sitemap को Google Search Console में Submit कैसे करें ?
- Yandex Mail पर Email Account कैसे बनाये ?
Website के Domain Name को बिना (Without) WWW के Set कैसे करे ?
Website को without www. के set करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योकि इससे कोई भी visitor आपके site को बिना (without) www. के साथ-साथ with www. के साथ भी open कर सकती है | और site को बिना www के open करने पर जो error आती थी उससे बच सकते है |
अपने blog या website को बिना www के open करने के लिए आप मेरे steps को follow करें :-
Step 1
जिस site पर आपने domain register किया है उसमे login करें और domain name पर जाएं | मैंने Godaddy से domain name register किया है | अगर आपने दूसरी site से domain buy किया है तो हो सकता है page कुछ अलग तरह से open हो परंतु setting same होगी |
- अपने domain name के सामने वाले drop down menu पर click करें |
- Menu से Manage DNS option पर click करें |
Step 2
Manage DNS पर click करने के बाद आपका domain records page open होगा | उसमे Add button पर click करें |
Step 3
Add button पर click करने के बाद एक popup page open होगा |
- Type के drop down menu से A (Host) select करें |
- Host में @ लिखें |
- Points to में नीचे दिया गया 4 Google IP Address को एक-एक कारक डालना है216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21 - TTL में 1 hour रहने दे |
- Save पर click करें |
अब आपको फिर से Add button पर click करके इसी तरह से एक-एक करके दूसरा, तीसरा तथा चौथा Google IP address को डालना और Save पर click करना है |
Step 4
अब एक बार record को check कर ले कि चारो IP address A (Host) section में add हुआ कि नहीं.
Step 5
अब अपने blogger account में login करके blogger dashboard में जाएँ |
Setting >> Basic पर click करे |
Step 6
अपने blog address के सामने वाले Edit button पर click करें |
Step 7
- Redirect BlogName.com to www.BlogName.com के checkbox में tick कर दे |
- Save पर click करें |
अब आपने सभी setting को पूरा कर लिया है | आप अपना blog या site को बिना www के open करके देखे | अगर अब भी error आ रही है तो 24 hours wait करे | DNS को update होने में समय लग सकता है | 24 hour के बाद भी अगर error show कर रहा तो एक बार फिर से पूरी process को check करे |
Read Also :
- Website के लिए Domain Name कैसे खरीदे या Register करें ?
- XML Sitemap कैसे बनाये Blog या Website के लिए ?
उम्मीद है कि आपको यह post पसंद आया होगा | Blog या website domain को बिना (without) के set करने में कोई भी problem आती है तो मुझे comment करें |
NewFeatureBlog.com के सभी new post की notification की जानकारी direct अपने email पर पाने के लिए मुझे Subscribe करें | अगर यह post पसंद आया हो तो इस पोस्ट को facebook, twitter, google plus पर share करें |