इस पोस्ट मैं आपको custom email address को create करने के बारे में बताऊंगा। आपके पास Google का Gamil email address तो जरूर होगा। इस email address का इस्तेमाल आप अपने friends तथा family को mail send करने तथा receive करने के लिए कर सकते है।
परंतु अगर आपके पास अपना खुद का website या blog है और आप अपने customer को contact करने के लिए gmail email address provide करते है तो unprofessional सा लगता है।
अगर आप चाहते है कि अपने वेबसाइट पर customer को service provide करने के लिए जो email address का प्रयोग करते है, वह एकदम professional से दिखे तो आपको custom email address का प्रयोग करना चाहिए।
Custom email address कुछ इस तरह का होगा – Admin@yourdomain.com
मेरा custom email address Himanshu @newfeatureblog.com है। इस तरह के professional email address में @ के बाद ब्लॉग या वेबसाइट का domain name add होता है।
- Email Account Gmail Par Kaise Banaye
- Google Account Me 2 Step Verification Ko Enable Kaise Kare [For Gmail Security]
Custom Email Address बनाने के लिए क्या-क्या चीजे होनी चाहिए ?
- Domain Name : Custom email address के लिए आपके पास domain होना चाहिए। अगर डोमेन नहीं है तो website ke liye domain name kaise kharide पोस्ट पढ़े।
- Web Hosting : आपके पास वेब होस्टिंग होना चाहिए।
Read Also :
- Web Hosting GoDaddy Se Kaise Kharide
- GoDaddy Managed WordPress Hosting Par WordPress Install Kaise Kare
Blog or Website Ke Liye Custom Email Address Kaise Banaye ?
Step 1 : सबसे पहले आप अपने hosting के Cpanel में login in कीजिये।
Step 2 : Scroll down करके Email section में Email Accounts पर क्लिक करे।
Step 3 : अब एक new page open होगा जिसमें Add Email Account पर क्लिक कर अपना custom email address create कर सकते है।
- Email : यह आपका address है जिस पर लोग mail send कर सकते है। @domainname.com के पहले अपना नाम लिखे या फिर admin या आपको अपने हिसाब से जो लिखना है लिखे। मेरा email address Himanshu@newfeatureblog.com है।
- Password : Strong password enter करे।
- Password (Again) : फिर से वही पासवर्ड enter करे। यह ईमेल और पासवर्ड आपको याद रखना है क्योकि इसी से आप अपने email account में लॉगिन कर पाएंगे।
- Mailboax Quota : Mailbox quota choose करे।
- Lastly, Create Account पर क्लिक करे।
अब आपका अपना custom email address बन चुका है। अब बात आती है कि इस address पर जो mail आएगी, उसको देखेगे कैसे ? तो इस बारे में आगे जानते है।
Custom Email Account में Log In कैसे करे और Inbox में Mail कैसे देखे ?
Step 1 : Custom Email account में log in करने के लिए अपने browser search bar में Webmail.yourdomain.com लिखकर search करे। yourdomain के स्थान पर अपना ब्लॉग का नाम लिखे। (अगर इस link से अपने एकाउंट में access नहीं कर पा रहे तो directly आप अपने hosting Cpanel में जाकर Email section में Email accounts में जाकर कर सकते है। )
Step 2 : Custom email account का जो email address और पासवर्ड है, वह enter कर Log in पर क्लिक करे।
Step 3 : अपना email accounts select करे। Actions के नीचे Access Webmail पर क्लिक करे।
Step 4 : तीन Default Webmail Application होगा जिसमें आप सारे mails को देख सकते है। किसी को भी choose कर उस पर क्लिक कर दे। मैं demo के लिए horde webmail application पर क्लिक करता हूँ। अब आप अपने custom email address पर आने वाले सारे mails को इस Webmail application में देख सकते है।
आप अपने custom email address को अपने device के Gmail App में भी login या add कर सकते है। इसमें log in करने के बाद सारे custom email के mail को इस Gmail App में देख सकते है। इसके बारे में मैं अगली पोस्ट में बताऊंगा।
- WordPress Contact Form Create कर Page में कैसे Add करे
- Email Subscribe Box Ko Blog Me Kaise Add Kare
Professional custom email address ko apne domain name se kaise banaye से सबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे comment box में अपना सवाल लिखकर भेज दे।
इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email पर पाते रहने के लिए अभी subscribe करे। यह पोस्ट पसंद आया हो तो मेरे facebook page को like करे, facebook group join करे और इस पोस्ट को social media पर शेयर करे।
eMail ko kisi bhi app me configured kaise Karen plz batayen