इस पोस्ट में custom email account को Gmail app में open या login कैसे करते है, के बारे में बताऊंगा। पिछली पोस्ट में मैंने professional custom email address को domain से create करने के बारे में बताया था। अगर custom email address आपके पास नहीं है तो सबसे पहले बना ले।
मैं IMAP protocol का इस्तेमाल करके custom email account को Gmail app में use करने के बारे में बताऊंगा। Email में use होने वाले दो तरह के protocol के बारे में जानेगे और यह भी जानेगे कि कौन सा protocol सबसे अच्छा होता है।
IMAP Kya Hai ?
IMAP का full form The Internet Message Access Protocol होता है। इस protocol में mail server पर मौजूद सारे email को multiple devices (desktop computer, laptop, mobile, tablet etc.) में किसी भी location से access कर सकते है।
इस protocol का इस्तेमाल करने पर आपका सारा email, mail server पर store रहता है जब तक कि आप उसको अपने device से delete न कर दे। अगर आपका एक email account multiple device में log in है और आप किसी एक device में अपने ईमेल एकाउंट से mail को delete कर देते है तो यह mail सभी device से delete हो जाएगा।
POP3 Kya Hai ?
POP3 का full form Post Office Protocol Version 3 होता है। इसमें एक बार mail server से email को किसी भी device में access या download करने के बाद वह email, mail server से delete हो जाता है। इस protocol के अंतर्गत multiple device में mail को access नहीं कर सकते है। पहली बार किसी एक device में email को download करने के बाद email, mail server से delete हो जाता है मतलब email का copy server पर नहीं रहता है।
- Google Account Me 2 Step Verification Ko Enable Kaise Kare [For Gmail Security]
- Email Account Gmail Par Kaise Banaye ?
Custom Email Account को Gamil App में Open कैसे करे ?
Custom Email Account को Gmial App में open कैसे करे के process को step by step बताऊंगा। स्टेप को शुरू करने से पहले आपके पास दो चीजे होनी चाहिए :
- Gmail App (अगर नहीं है तो पहले Google playstore से download कर ले)
- Custom Email Address (अगर नहीं है तो यह पोस्ट पढ़े : Professional Custom Email Address ko Doamin se kaise banaye)
यदि यह दो चीजे आपके पास है तो नीचे दिए गए steps को follow करे।
Step 1 : सबसे पहले अपने device से Gmail App को open करें।
Step 2 : Left side सबसे ऊपर में तीन बटन पर क्लिक करे। अब drop down बटन पर क्लिक कर Add account पर क्लिक कर दे (जैसा कि नीचे photo में दिखाया गया है।)
Step 3 : अब आपके सामने 3 ऑप्शन open होगा जिसमें से आपको personal (IMAP/POP) को select कर Next बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 : अपना custom email address लिखकर Next बटन पर क्लिक करे।
Step 5 : अब आपको choose करना है आपका custom email account किस type का हो। अगर आप multiple device में email account का use करते है तो मैं आपको suggest करूँगा कि personal (IMAP) select करे जैसा कि मैंने ऊपर IMAP और POP3 के बारे में बताया है। इसलिए Personal (IMAP) के ऑप्शन में tick करके Next बटन पर क्लिक कर दे।
Step 6 : अपने custom email account का password enter करके Next बटन पर क्लिक कर दे।
Step 7 : अब आपको Incoming Server Settings करना है। Username, Authentication, Server में कोई changes नहीं करना है। Security Type section में drop down बटन पर क्लिक करके SSL/TLS (Accept all certificate) select कर ले और Next बटन पर क्लिक कर दे।
Step 8 : अब Outgoing Server Settings करना है। सीधे Security Type के drop down बटन पर क्लिक करे SSL/TLS (Accept all certificate) को choose करे और फिर Next बटन पर क्लिक कर दे।
Step 9 : Sync frequency का time select कर Next button पर क्लिक करे।
Step 10 : अपना name लिखकर Next बटन पर क्लिक करें।
अब आप Gmail app में ही अपने custom email account में आने वाले mail को देख सकते है।
- Yandex Mail Par Email Account Kaise banaye Free Me
- RevenueHits Se Paisa Kaise Kamaye
- Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए
Custom Email Account Ko Gmail App Me Open Kaise Kare से सबंधित कोई भी प्रश्न हो तो मुझे comment करें।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट को सीधे अपने email पर पाने के लिए अभी subscribe करें। पोस्ट पसंद आया हो तो मेरे फेसबुक पेज को like करे तथा share करे।