Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए

अगर आप आपने किसी भी photo, documents, videos और other files को online सुरक्षित रखना चाहते है तो dropbox आपकी मदद कर सकता है | इसमें आप अपने सारे महत्वपूर्ण files को सुरक्षित store करके रख सकते है |

यदि आपके computer या mobile में किसी भी प्रकार का data है और आपने उस data को dropbox में upload करके रखा है तो ऐसे condition में अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल से वह data delete भी हो जाता है तो फिर से वापस आप delete हुए उन सारे डाटा को dropbox से download कर अपने किसी भी system पर restore कर सकते है |

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि dropbox पर account कैसे बनाते है file को safe रखने के लिए |

create dropbox account

Dropbox क्या है ?

Dropbox एक cloud storage service है जिसमें आप अपने photos, videos, document, file etc. को dropbox के server पर online store करके रख सकते है | इसके बाद आप इन store किये हुए डाटा को किसी भी computer या laptop, tablet, android phone, iphone etc. पर अपने dropbox account में login करके देख सकते है |

ड्रॉपबॉक्स के founder MIT students Drew Houston and Arash Ferdowsi है जिन्होंने इस service को 2007 में launch किया |

Dropbox के Basic Plan में यह service 2 GB (gigabytes) storage free में provide करती है जो कि आपके documents का backup लेने के लिए पर्याप्त है | इसके paid service plan में आपको 100 GB तक का storage मिलेगा |

Read Also :

Dropbox का Uses और फायदे क्या है ?

इसके निम्नलिखित uses और फायदे है :-

  • इसमें store किये हुए file को आप कहीं से भी किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल से अकाउंट में login करके देख सकते है तथा download कर सकते है |
  • आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के किसी भी डाटा का backup dropbox में ले सकते है | इससे आपको फायदा यह होगा कि अगर device से डाटा delete हो जाता है या फिर device कहीं पर खो जाता है तो ऐसे स्थिति में आप अपने सारे डाटा को ड्रॉपबॉक्स अकाउंट से फिर से डिवाइस पर restore कर सकते है |
  • Dropbox में मौजूद किसी भी file को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |
  • यदि आप इसमें upload किये हुए किसी फाइल को private रखना चाहते है तो उसे प्राइवेट भी रख सकते है ताकि कोई अन्य व्यक्ति इसे access नहीं कर पाये |
  • यदि आपका blog या website wordpress पर है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि dropbox में आप अपने wordpress blog का backup आसानी से ले सकते है updraftplus plugin की मदद से |

Dropbox Account कैसे बनाते है ?

अगर आपने अभी तक इस पर अकाउंट नहीं बनाया है तो इस पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे |

Step 1 :

  1. सबसे पहले dropbox के official website https://www.dropbox.com/ पर जाये |
  2. Get Dropbox Basic पर click करे |

click on get dropbox basic

Step 2 :

अब एक new page open होगा जिसमें आपको अपनी details भरनी है |

  1. अपना First Name लिखें |
  2. अपना Last Name लिखें |
  3. Email Address लिखें |
  4. कोई strong password लिखें | इस पासवर्ड को आपको याद रखना है |
  5. I Agree to Dropbox terms के check box पर क्लिक कर tick कर दे |
  6. उसके बाद Create an account पर click करे |

fill your dropbox account details

इस प्रकार से आपका अकाउंट ड्रॉपबॉक्स पर बन जायेगा | अब आपको इस अकाउंट के email को verify करना है और अपना profile photo को add करना है |

Dropbox Account में Profile Photo कैसे Add करे ?

Step 1 :

  1. सबसे पहले अपने dropbox account में जाकर right side में अपने नाम पर क्लिक करे |
  2. अब एक drop down menu open खुलेगा जिसमे से setting पर क्लिक कर दे |

click on dropbox setting

Step 2 :

Photo के सामने Edit बटन पर क्लिक करे |

edit dropbox profile photo

Step 3 :

आप आपके सामने एक popup window खुलेगा जिसमें upload from computer पर क्लिक कर दे |

upload dropbox profile photo

Step 4 :

इसके बाद जिस profile photo को लगाना है वह अपने कंप्यूटर में से select करे और फिर open पर click करे |

Step 5 :

अब Done पर क्लिक कर दे |

click on done

इस तरह से आप अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते है |

Dropbox Account में Email को Verify कैसे करे ?

Step 1 : Email को verify करने के लिए सबसे पहले ड्रॉपबॉक्स अकाउंट के setting में जाये |

Step 2 : Personal email के सामने verify email पर क्लिक करे |

verify dropbox email

Step 3 : अब एक popup window open होगी जिसमें send email की बटन पर क्लिक कर दे |

click on send email

Step 4 : आपके email address पर एक verification link आयी होगी | अपने ईमेल अकाउंट को open करे और verify your email के बटन पर क्लिक कर दे |

click on verify your email

Step 5 : इसके बाद आप अपने ड्रॉपबॉक्स अकाउंट के home page पर redirect कर जायेगे | Done पर क्लिक कर दे |

Click on done

इस तरह से आपका email address verify हो जायेगा |

Read Also :

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए से संबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे कमेंट करे |

इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए subscribe करे | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर शेयर करे |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *