How to deactivate facebook account temporarily in hindi : अगर आप कुछ दिनों के लिए फेसबुक का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो अपने फेसबुक एकाउंट को डीएक्टिवेट करके ऐसा कर सकते है। इससे फेसबुक पर मौजूद कोई भी फ़ोटो, पोस्ट और वीडियो डिलीट नहीं होगें। एकाउंट को डीएक्टिवेट करने का कुछ भी कारण हो सकता है जैसे कि आपका परीक्षा चल रहा हो या फिर कुछ भी पर्सनल कारण हो सकता है। मैं इस पोस्ट में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से facebook account deactivate kaise kare के बारे में बताऊंगा।
फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने से होता क्या है ?
- जब कोई अपना facebook account deactivate करता है तो उसका फेसबुक प्रोफाइल किसी को भी नहीं दिखता है तथा उसके द्वारा अपलोड किया गया कोई भी फोटो, वीडियो और पोस्ट नहीं दिखता है और न ही उसके एकाउंट को कोई सर्च कर पाता है।
- अगर आपने एकाउंट को डीएक्टिवेट किया है तो आप फेसबुक पर जिसके friend list में होंगे सिर्फ उनको आपका नाम फ्रेंड लिस्ट में दिखेगा।
- आपका कोई भी फ़ोटो, पोस्ट और वीडियो डिलीट नहीं होगा।
- कुछ जानकारी जैसे message जो कि आपने अपने दोस्त को भेजें होगें, वह उनको दिखाई देगें।
- अगर आपने किसी facebook group में पोस्ट और कमैंट्स किया है तो सिर्फ उस ग्रुप एडमिन को वह आपके नाम के साथ दिखाई देगा।
क्या फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद facebook messenger का इस्तेमाल कर सकते है ?
अगर आप अपने एकाउंट को डीएक्टिवेट करते समय “Keep using Messenger” का ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद भी Messenger active रहेगा।
मैसेंजर पर आप अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते है। आपकी प्रोफाइल फ़ोटो अभी भी आपकी बातचीत (conversation) में दिखाई देगी और लोग अभी भी आपको मैसेज भेजने के लिए नाम से सर्च कर पाएंगे।
आप अपने दोस्तों को फेसबुक पर उन जगहों पर दिखाई देते रहेंगे, जहाँ वे आपको मैसेज भेज सकते है।
Facebook Account Deactivate कैसे करें ?
फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट दो तरीकों से कर सकते है :-
- मोबाइल से
- कंप्यूटर से
पहला तरीका : मोबाइल से
मोबाइल से Facebook Account Deactivate कैसे करें ?
1. फेसबुक में लॉगिन करें : सबसे पहले फेसबुक के वेबसाइट https://www.facebook.com/ पर जाकर यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2. तीन लाइन वाले मेनू आइकॉन पर क्लिक करें : यह फेसबुक पेज के सबसे ऊपर दाईं तरफ कोने में होगा।
3. Setting पर क्लिक करें : तीन लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। स्क्रॉल करके नीचे जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें।
4. Account ownership and control पर क्लिक करें : नीचे स्क्रॉल करके your facebook information सेक्शन में जाएं और ‘एकाउंट ओनरशिप और कंट्रोल’ पर क्लिक करें।
5. Temporaily deactivate or permanently delete your account पर क्लिक करें : यह ऑप्शन Deactivation and Deletion सेक्शन में होगा।
6. Deactivate Account का ऑप्शन चुनकर Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें : डीएक्टिवेट एकाउंट का विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू एकाउंट डीएक्टिवेसन’ बटन पर क्लिक करें।
7. फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने का कोई भी कारण चुनकर continue पर क्लिक करें : अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखेगे कि आप एकाउंट डीएक्टिवेट क्यों करना चाहते है। कोई भी एक विकल्प चुनकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
8. Account automatically reactivate होने का दिन चुनकर continue पर क्लिक करें : आप जितने दिनों के बाद facebook account automatically reactivate करना चाहते है, उसका चुनाव करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
9. Deactivate My Account पर क्लिक करें : अगर आप फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद भी messenger का इस्तेमाल करना चाहते है तो ‘keep using messenger‘ के ऑप्शन में टिक करें वरना खाली छोड़ दे।
एकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद दोस्त के द्वारा उनके फ़ोटो में आपको टैग करना, group join करने के लिए पूछने का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं करना चाहते है तो ‘opt out of receiving future notification from facebook’ ऑप्शन में टिक करें और फिर ‘डीएक्टिवेट माई एकाउंट’ पर क्लिक करें।
अपने फेसबुक एकाउंट के automatic activate होने का जितना समय चुना है उसके पहले कभी भी अपना FB एकाउंट को यूजर और पासवर्ड डालकर जैसे ही लॉगिन करेगें, आपका एकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
दूसरा तरीका : कंप्यूटर से
कंप्यूटर से Facebook Account Deactivate कैसे करें ?
1. फेसबुक के वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले FB के वेबसाइट www.facebook.com पर जाएं।
2. फेसबुक में लॉगिन करें : यूजर और पासवर्ड डालकर फेसबुक में लॉगिन करें।
3. Drop-down arrow पर क्लिक कर setting में जाएं : यह arrow फेसबुक पेज पर सबसे ऊपर दाईं तरफ कोने में होगा। इस पर क्लिक करने पर के नया मेनू खुलेगा जिसमें सेटिंग का ऑप्शन होगा।
4. Your Facebook Information पर क्लिक करके Deactivation and Deletion पर क्लिक करें :
बाईं तरफ सेटिंग सेक्शन के नीचे बहुत सारे ऑप्शन होगें जिसमें से ‘your facebook information’ पर क्लिक करना है। उसके बाद दायीं तरफ कुछ ऑप्शन ऑप्शन होगें जिसमें कि सबसे नीचे Deactivation and deletion का ऑप्शन होगा।
5. Deactivate Account में टिक कर continue to account deactivation पर क्लिक करें :
अब अगले पेज पर दो ऑप्शन दिखेगें जिसमें कि आपको डीएक्टिवेट एकाउंट को सेलेक्ट करके कंटिन्यू तो एकाउंट डीएक्टिवेशन पर क्लिक कर देना।
6. फेसबुक का पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें : अगले पेज पर जाने के लिए अपने FB का पासवर्ड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
7. फेसबुक एकाउंट डीएक्टिवेट करने का कारण चुनकर Deactivate पर क्लिक करें :
फेसबुक छोड़ने का कोई भी कारण को चुने। जितने दिनों के बाद facebook account automatic reactivate करना चाहते है, उसका दिन भी आप सेलेक्ट कर सकते है। यह ऑप्शन पहले नंबर पर होगा।
एकाउंट डीएक्टिवेशन के बाद भी मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहते है तो ‘Keep using Messenger’ ऑप्शन में टिक करें वरना खाली छोड़ दे। उसके बाद Deactivate बटन पर क्लिक करें।
- Facebook Password Reset पासवर्ड भूल जाने पर कैसे करें
- Facebook Popup Like box Blogger Me Kaise Add Kare
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। मोबाइल या कंप्यूटर से Facebook account deactivate कैसे करते है, से संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आपका हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें। पोस्ट पसंद आया हो तो फेसबुक पर शेयर करें।
Thanks for sharing this content. This is Very intersting artical for any people. I read your post, your article is awesome and easy to read. I also bookmark your site. thanks sir again and again