How to delete facebook account permanently in hindi : पिछली पोस्ट में मैंने फेसबुक एकाउंट deactivate कैसे करे के बारे में बतलाया था। इस पोस्ट में facebook account delete kaise kare के बारे में जानेंगे। फेसबुक एकाउंट डिलीट करने और डीएक्टिवेट करने में अंतर है।
फेसबुक एकाउंट को डीएक्टिवेट करने पर आपके एकाउंट का कोई भी डेटा जैसे कि फ़ोटो, पोस्ट और वीडियो डिलीट नहीं होता है बल्कि कुछ दिनों के लिए वह किसी को दिखता नहीं है जब तक कि एकाउंट फिर से एक्टिवेट न हो जाए।
वहीं दूसरी तरफ फेसबुक को डिलीट करने देने पर आपका प्रोफाइल, पोस्ट, वीडियो और आपके द्वारा जोड़ी गई दूसरी सभी चीजे हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है। आप फिर से अपना एकाउंट कभी भी एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे।
फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का कारण यह हो सकता है कि आपके पास एक से अधिक एकाउंट हो या फिर कुछ और भी कारण हो सकता है।
मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से फेसबुक एकाउंट को डिलीट करने के बारे में बतलाऊंगा। तो चलिए जानते है अपना फेसबुक एकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें।
फेसबुक एकाउंट डिलीट करने पर क्या होगा ?
- आप अपना फेसबुक एकाउंट फिर से reactivate नहीं कर पाएंगे।
- आपका प्रोफाइल, पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो और आपके द्वारा जोड़ी गई दूसरी सभी चीजे हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।
- अगर आपने FB account से pinterest या spotify जैसे किसी भी अन्य एप्प में साइन अप किया है, तो उन एप्प में इस एकाउंट से लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
- फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।
- फेसबुक एकाउंट डिलीट करने के बाद भी कुछ जानकारी, जैसे कि आपने दोस्तों को जो मैसेज भेजे होंगे, वह उनको दिखाई दे सकते है। उस मैसेज को आपका दोस्त ही डिलीट कर सकता है।
क्या फेसबुक एकाउंट डिलीट करने के प्रोसेस को कैंसिल किया जा सकता है ?
यदि डिलीट करने का प्रोसेस शुरू हुए 30 दिन से कम हुआ है, तो एकाउंट डिलीट करने के प्रोसेस को कैंसिल किया जा सकता है।
30 दिनों के बाद आपका फेसबुक एकाउंट और इस पर मौजूद आपकी सभी जानकारी को हमेशा के लिए डिलीट कर दी जाएगी।
आपके द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई सभी चीजों को डिलीट होने में 90 दिन का समय लग सकता है।
आपकी जानकारी डिलीट करने के प्रोसेस के दौरान फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग इसे एक्सेस नहीं कर सकते।
फेसबुक एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट दो तरीके से कर सकते है : –
- पहला मोबाइल से
- दूसरा कंप्यूटर या लैपटॉप से
Facebook Account Delete कैसे करें ?
पहला तरीका : मोबाइल से
मोबाइल से facebook account delete कैसे करें ?
1. फेसबुक में लॉगिन करें : सबसे पहले फेसबुक के वेबसाइट https://www.facebook.com/ पर जाकर यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2. तीन लाइन वाले मेनू आइकॉन पर क्लिक करें : यह फेसबुक पेज के सबसे ऊपर दाईं तरफ कोने में होगा।
3. Setting पर क्लिक करें : तीन लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। स्क्रॉल करके नीचे जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें।
4. Account ownership and control पर क्लिक करें : नीचे स्क्रॉल करके your facebook information सेक्शन में जाएं और ‘एकाउंट ओनरशिप और कंट्रोल’ पर क्लिक करें।
5. Temporaily deactivate or permanently delete your account पर क्लिक करें : यह ऑप्शन Deactivation and Deletion सेक्शन में होगा।
6. Delete Account का ऑप्शन चुनकर Continue to Account Delete पर क्लिक करें : डिलीट एकाउंट का विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू टू एकाउन्ट डिलीट’ बटन पर क्लिक करें।
7. Delete Account पर क्लिक करें : अपने फेसबुक एकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने से पहले आप चाहे तो Download Info पर क्लिक करके अपने फेसबुक एकाउंट पर मौजूद सारे कंटेंट को डाउनलोड कर save करके रख सकते है। उसके बाद डिलीट एकाउंट बटन पर क्लिक करें।
8. फेसबुक का पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें : एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले आपके फेसबुक का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा।
9. Delete Account के बटन पर क्लिक करें : अब आप अपने एकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने वाले है। यदि आप डिलीट करने के लिए तैयार है तो डिलीट एकाउंट पर क्लिक करें।
दूसरा तरीका : कंप्यूटर से
कंप्यूटर से facebook account permanently delete कैसे करें ?
1. फेसबुक के वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले FB के वेबसाइट www.facebook.com पर जाएं।
2. फेसबुक में लॉगिन करें : यूजर और पासवर्ड डालकर फेसबुक में लॉगिन करें।
3. Drop-down arrow पर क्लिक कर setting में जाएं : यह arrow फेसबुक पेज पर सबसे ऊपर दाईं तरफ कोने में होगा। इस पर क्लिक करने पर एक नया मेनू खुलेगा जिसमें सेटिंग का ऑप्शन होगा।
4. Your Facebook Information पर क्लिक करके Deactivation and Deletion पर क्लिक करें :
बाईं तरफ सेटिंग सेक्शन के नीचे बहुत सारे ऑप्शन होगें जिसमें से ‘your facebook information’ पर क्लिक करना है। उसके बाद दायीं तरफ कुछ ऑप्शन ऑप्शन होगें जिसमें कि सबसे नीचे Deactivation and deletion का ऑप्शन होगा।
5. Permanently Delete Account में टिक कर continue to account deletion पर क्लिक करें :
अब अगले पेज पर दो ऑप्शन दिखेगें जिसमें कि आपको परमानेंटली डिलीट एकाउंट को सेलेक्ट करके कंटिन्यू तो एकाउंट डिलिशन पर क्लिक कर देना।
6. Delete Account पर क्लिक करें : आप चाहे तो फेसबुक एकाउंट को डिलीट करने से पहले Download Info पर क्लिक कर एकाउंट पर मौजूद सारे डेटा को डाउनलोड कर save करके रख सकते है। अगर कोई भी डेटा डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो सीधे डिलीट एकाउंट बटन पर क्लिक करें।
7. अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें : एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले फेसबुक का पासवर्ड मांगा जाएगा।
8. Delete Account बटन पर क्लिक करें : अगर आप अपने फेसबुक एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए कन्फर्म है तो डिलीट एकाउंट पर क्लिक करें।
यदि एक बार आप अपने एकाउंट को डिलीट करने के लिए सबमिट कर देते है तो आपके एकाउंट को फिर से reactivate और delete करने के प्रोसेस को कैंसिल करने के लिए फेसबुक 30 दिनों का समय देता है।
इन 30 दिनों में कभी भी आप अपना फेसबुक एकाउंट में लॉगिन करके deletion process को cancel कर सकते है।
30 दिन के बाद deletion प्रोसेस शुरू हो जाएगा और आप फिर कभी भी अपने फेसबुक एकाउंट को एक्टिवेट नहीं कर पायेगें।
- Facebook Popup Like box Blogger Me Kaise Add Kare
- Dropbox पर Account कैसे बनाते है File को Safe रखने के लिए
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। मोबाइल या कंप्यूटर से facebook account delete permanently कैसे करते है, से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट को अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें। आप चाहे तो मेरे फेसबुक पेज को लाइक और New Feature Blog ग्रुप को join कर सकते है।