Facebook Email ID Change कैसे करें

How to change facebook email in hindi : अगर आप किसी वजह से अपने फेसबुक एकाउंट का ईमेल एड्रेस बदलना चाहते है तो इसके लिए नया ईमेल आईडी को फेसबुक में जोड़कर इसे primary email सेट करना होगा। उसके बाद फेसबुक से पुराने ईमेल को remove या डिलीट कर देना है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाये ? Facebook Email ID change kaise kare ?

मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनो से फेसबुक ईमेल को बदलने के बारे में बतलाऊंगा।

facebook email id change kaise kare

फेसबुक पर ईमेल एड्रेस बदलने के लिए :

  • सबसे पहले आपको एक नए चालू ईमेल को फेसबुक एकाउंट में जोड़ना होगा।
  • उसके बाद पुराने ईमेल को हटाना होगा।

नए ईमेल को फेसबुक में जोड़कर पुराने ईमेल को हटाने के बाद आप नए ईमेल से फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

Facebook Email ID कैसे बदले ?

फेसबुक ईमेल को बदलने के लिए मैं आपको दो तरीके बतलाऊंगा पहला मोबाइल से दूसरा कंप्यूटर या लैपटॉप। आपके पास जो भी डिवाइस है, उसका इस्तेमाल कर सकते है। नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े :-

पहला तरीका : मोबाइल से

फेसबुक में नया ईमेल कैसे जोड़े : Add new email on Facebook

1. फेसबुक एप्प को खोले : सबसे पहले अपने मोबाइल में मौजूद facebook app को खोले या फिर ब्राउज़र से फेसबुक के वेबसाइट www.facebook.com पर जाएं।

2. फेसबुक में लॉगिन करें : अपना फेसबुक यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

3. तीन लाइन्स वाले menu icon पर क्लिक करें : यह मेनू आइकॉन सबसे ऊपर दाहिनी तरफ कोने में होगा।

facebook me sabse upar right side corner me three lines par click kare

4. Setting पर क्लिक करें : मेनू आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। Scroll करके नीचे जाएं और Help & Settings सेक्शन में सेटिंग बटन पर क्लिक करें।

settings par click kare

5. Personal Information पर क्लिक करें : एकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में पर्सनल इनफार्मेशन बटन पर क्लिक करें।

personal information par click kare

6. Email address पर क्लिक करें : अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर इत्यादि होगा। आपको ईमेल एड्रेस पर क्लिक करना है।

email address par click kare

7. Add email address पर क्लिक करें : नए पेज पर current email address के अंतर्गत आपका primary email होगा। इसके नीचे Add email address के बटन पर क्लिक करें।

add email address par click kare

8. New email और पासवर्ड डालकर Add email पर क्लिक करें : Add an additional email address के नीचे बॉक्स में नया ईमेल डाले और इसके नीचे वाले बॉक्स में फेसबुक का पासवर्ड डालकर add email बटन पर क्लिक करें।

facebook me new email address add kare

9. Confirm Email Address पर क्लिक करें : आपने नया ईमेल जो जोड़ा है, अभी उसमें pending email बता रहा होगा। कन्फर्म ईमेल एड्रेस बटन पर क्लिक करें।

confirm email address par click kare

10. Confirmation code डालकर confirm करें : आपने नया ईमेल जो जोड़ा है, उस पर एक कोड आया होगा। ईमेल इनबॉक्स में जाकर उस कोड को कॉपी करें और enter confirmation code बॉक्स में paste कर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

facebook conformation code enter kare

कन्फर्म पर क्लिक करने के बात नया ईमेल आईडी add हो गया होगा। अब आपको new email id को प्राइमरी सेट करके पुराने ईमेल को हटा देना है। इसके लिए अब आगे का स्टेप्स देखें।

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाये : How to remove facebook email on mobile

11. नया email को primary सेट करें : new email id को प्राइमरी ईमेल बनाएं।

12. पुराने ईमेल को remove कर दे : Remove बटन पर क्लिक करके पुराने ईमेल को हटा दे।

facebook se old email remove kare

अब आप देखेंगे कि पुराना ईमेल हट गया होगा। नए ईमेल से फेसबुक में अब लॉगिन कर सकते है। यदि दोनों ईमेल को रहने देगें तो दोनो में से किसी भी ईमेल आई.डी से फेसबुक में लॉगिन कर सकते है।

दूसरा तरीका : कंप्यूटर या लैपटॉप से

फेसबुक पर नया ईमेल कैसे जोड़े : Add another email address on facebook

1. Facebook के वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले अपने कंप्यूटर में मौजूद ब्राउज़र का इस्तेमाल करके फेसबुक के वेबसाइट www.facebook.com पर जाएं।

2. फेसबुक में लॉगिन करें : यूजर और पासवर्ड डालकर अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन करें।

username and password dalkar fb me login kare

3. Drop down arrow पर क्लिक कर setting में जाएं : यह arrow सबसे ऊपर दाहिने तरफ कोने में होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया menu खुलेगा जिसमें सेटिंगस के बटन पर क्लिक करना है।

fb me top right corner me drop down icon par click kare

4. Contact के सामने Edit पर क्लिक करें : General Account Setting सेक्शन में contact में current ईमेल होगा। इसके सामने Edit बटन पर क्लिक करें।

facebook email ko edit kare

5. + Add another email address or mobile number बटन पर क्लिक करें : Edit पर क्लिक करने के बाद contact में नया ईमेल को जोड़ने को लिंक होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

add another email address par click kare fb par

6. नया email को डालकर Add पर क्लिक करें : अब एक पॉपअप पेज खुलेगा। New email के सामने आयताकार बॉक्स में नए email id को भरकर Add बटन पर क्लिक करें।

add new email on facebook

7. Password डालकर Submit पर क्लिक करें : पासवर्ड के सामने बॉक्स में अपना फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड डाले और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

fb ka password enter kare

8. Close पर क्लिक करें : सबमिट पर क्लिक करने के बात एक पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें यह मैसेज होगा कि आपके ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल भेज दिया गया है।

close par click kare

9. Confirm पर क्लिक करें : contact में new email अभी pending दिख रहा होगा। इस ईमेल को verify करने के लिए कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

fb par new email add karne ke liye confirm kare

10. नए email address पर भेजे गए code को डालकर ok पर क्लिक करें : अपने ईमेल इनबॉक्स को खोले। आपके ईमेल पर फेसबुक के तरफ से एक confirmation code भेजा गया होगा। उस कोड को कॉपी कर ले और वापस फिर फेसबुक पर आये और code के सामने बॉक्स में उस कोड को paste करके ok बटन पर क्लिक करें।

email par send kiye hue fb confirmation code enter kare

नया ईमेल अब add हो गया होगा। इसके बाद पुराना ईमेल को डिलीट करना है। इसके लिए आगे का स्टेप्स देखें।

Facebook से पुराने Email को Remove कैसे करें ?

11. Make primary बटन पर क्लिक करें : contact में दो ईमेल होगा। make primary पर क्लिक करके नया ईमेल एड्रेस को प्राइमरी ईमेल बनाएं।

facebook par new email ko primary banaye

12. पुराने ईमेल को हटा दें : Remove बटन पर क्लिक करके पुराने ईमेल को हटा दें।

facebook se old email ko remove kar de

पुराना वाला ईमेल अब contact से हट गया होगा। इस तरह से आप किसी भी तरीके से facebook email id change कर सकते है।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Facebook email id change कैसे करें ? फेसबुक में नया ईमेल कैसे जोड़े ? फेसबुक से पुराना ईमेल एड्रेस कैसे हटाये या रिमूव करें इत्यादि से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखें।

पोस्ट पसंद आया हो तो फेसबुक पर इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

9 Comments

  1. Fb per mera email hata ga ha add kar locked me se kaise bhi email add kar mera phone per code wala option add kar

  2. I’m not that much of an internet reader, but to be honest, your
    site is really nice, and it is up to date keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back in the future. All the best

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *