How to change facebook mobile number in hindi : आपने जिस फ़ोन नंबर से अपना फेसबुक एकाउंट बनाया था, यदि वह नंबर बंद हो गया है तो बाद में आपको बहुत परेशानी हो सकती है। हो सकता है बाद में किसी वजह से फेसबुक में लॉगिन न कर पाएं। ऐसी स्थिति न आये इसके लिए फेसबुक से पुराने नंबर को हटाकर, नए नंबर को जोड़ना होगा। इस पोस्ट में जानेगे फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले ? Facebook mobile number change kaise kare ?

मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से फेसबुक का फ़ोन नंबर चेंज करने के बारे में बतलाऊंगा। अगर आप अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ब्राउज़र से फेसबुक के वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करने के बाद नीचे दिए स्टेप्स का अनुसरण कर सकते है।
Facebook Mobile Number Change कैसे करें ?
अपना फेसबुक एकाउंट का मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको :
- पहले नए नंबर को फेसबुक में जोड़ना होगा।
- उसके बाद पुराने नंबर को हटाना होगा।
पहला तरीका : फेसबुक एप्प द्वारा
फेसबुक में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े : Add new mobile number on Facebook
1. Facebook App open कर लॉगिन करें : सबसे पहले अपने मोबाइल में मौजूद फेसबुक एप्प खोले और उसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2. Setting में जाएं : फेसबुक में सबसे ऊपर दाहिनी कोने में तीन लाइन्स के बटन पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें।

3. Text messaging पर क्लिक करें : Notification सेक्शन में text messaging पर क्लिक करें।

4. Add Phone Number पर क्लिक करें : Text messaging settings सेक्शन में Add Phone Number पर क्लिक करें।

5. Mobile number डालकर continue पर क्लिक करें : नया मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करें।

6. फ़ोन नंबर पर आए confirmation कोड डालकर confirm करें : आपने जो नया नंबर जोड़ा है उस पर एक कोड आया होगा। उस कोड को डालकर confim बटन पर क्लिक करें।

आपके फेसबुक एकाउंट में नया नंबर add हो गया है। अब आगे का स्टेप्स नीचे देखें।
फेसबुक से अपना पुराना मोबाइल नंबर कैसे हटाये : How to Remove FB old mobile no.
1. Remove पर क्लिक कर पुराने नंबर को हटा दे : अब आप देखेंगे कि Text Messaging Settings में दो नंबर होंगे, एक पुराना वाला और एक नया वाला। पुराने वाले नंबर के नीचे Remove बटन पर क्लिक करें।

2. ‘I understand I coule lose access to my account’ में tick कर Remove Number पर क्लिक करें : Remove पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें I understand I coule lose access to my account में टिक करके Remove number पर क्लिक कर देना है।

3. फेसबुक का पासवर्ड डालकर Remove Phone पर क्लिक करें : इस सेटिंग को सेव करने के लिए अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड डालकर remove phone के बटन पर क्लिक करें।

अब आप देखेगें फेसबुक में Text Messaging Settings सेक्शन से पुराना वाला नंबर हट गया होगा। अब आप नया मोबाइल नंबर से फेसबुक में लॉगिन कर सकते है।
दूसरा तरीका : कंप्यूटर द्वारा
फेसबुक मोबाइल नंबर कंप्यूटर से कैसे बदले ?
यदि आप फेसबुक के मोबाइल नंबर को कंप्यूटर से बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें।
फेसबुक एकाउंट में नया नंबर कैसे जोड़े ?
1. फेसबुक के वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले अपने कंप्यूटर में मौजूद वेब ब्राउज़र खोले और उसके बाद फेसबुक के वेबसाइट https://www.facebook.com पर जाएं।
2. फेसबुक में लॉगिन करें : फेसबुक का यूजर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
3. White downward pointing पर क्लिक करें : यह फेसबुक में सबसे ऊपर दाहिने तरफ कोने में होगा।

4. Setting & Privacy पर क्लिक करें : downward pointing पर क्लिक करने के बाद लिस्ट खुलेगा जिसमें सेटिंग & प्राइवेसी पर क्लिक करना है।
5. Setting पर क्लिक करें : सेटिंग और प्राइवेसी सेक्शन में सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. Mobile पर क्लिक कर ‘+ Add another mobile phone number’ पर क्लिक करें : सेटिंग के अंतर्गत बहुत सारे ऑप्शन होगें जिसमें से आपको मोबाइल ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद मोबाइल सेटिंग के अंतर्गत + Add another mobile phone number पर क्लिक करना है।

7. Country code सेलेक्ट कर फ़ोन नंबर डाले और continue पर क्लिक करें : अपने देश के फ़ोन नंबर का country code को सेलेक्ट करके नया मोबाइल जो फेसबुक में जोड़ना है, उसको डालकर continue पर क्लिक करें।

8. मोबाइल पर आये कोड को डालकर OK पर क्लिक करें : अब आपके नया मोबाइल नंबर पर एक कोड आया होगा। उसको भरकर ओ.के पर क्लिक करें।
OK पर क्लिक करने के बाद नया नंबर add हो गया होगा।
फेसबुक से पुराना या बंद मोबाइल नंबर को कैसे हटाये ?
- फेसबुक में नया नंबर जोड़ने के बाद Text Messaging Setting में दो नंबर दिखेंगे। Remove पर क्लिक कर पुराने या बन्द नंबर को हटा दें।
- I undrstand I could lose access to my account में टिक कर Remove number पर क्लिक करें।
- FB का पासवर्ड डालकर Remove Phone पर क्लिक करें।
अब फेसबुक में Text Messaging Settings सेक्शन में पुराना नंबर नहीं दिखेगा मतलब वह नंबर हट चुका है। अब आप नए नंबर से फेसबुक में लॉगिन कर सकते है।
- अपने Facebook Timeline पर सिर्फ अपना ही पोस्ट कैसे दिखाएं
- Facebook Password Reset पासवर्ड भूल जाने पर कैसे करें
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Facebook Mobile Number Change kaise kare? फेसबुक में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ? फेसबुक से अपना पुराना मोबाइल नंबर कैसे हटाये इत्यादि से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो मुझे कमेंट करें।
पोस्ट अगर पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसी तरह के पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए अभी सब्सक्राइब करें।
My I’d heek
Pramod facebook block