अगर आप अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। फेसबुक पासवर्ड रिसेट करके अपने फेसबुक एकाउंट का नया पासवर्ड बना सकते है और फिर से अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर सकते है। तो चलिए आगे जानते है facebook password reset कैसे करें पासवर्ड भूल जाने पर। How to reset facebook password in hindi ?

फेसबुक पासवर्ड रिसेट दो तरीके से कर सकते है :
- पहला मोबाइल नंबर के द्वारा।
- दूसरा ईमेल द्वारा।
दोनों में से जो तरीका आपको आसान लगता है, उसका इस्तेमाल करें।
फेसबुक पासवर्ड रिसेट मोबाइल नंबर से कैसे करें ?
स्टेप 1 : सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 : Forgotten account पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : अपना मोबाइल नंबर डालकर Search पर क्लिक करें। आपके फेसबुक एकाउंट में जो नंबर जुड़ा हुआ है, वही डालना है।

स्टेप 4 : Send code via SMS को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : Continue पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक कोड आया होगा। उस कोड को डालकर continue बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6 : अब अगले पेज पर choose a new password का ऑप्शन आएगा। नया पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें।
इस पासवर्ड से अब आप अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
Facebook Password Reset ईमेल से कैसे करें ?
स्टेप 1 : सबसे पहले फेसबुक के वेबसाइट पर जाएं और forgotten account पर क्लिक करें।

स्टेप 2 : Find your account सेक्शन में अपने फेसबुक का Email डालकर search पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : सर्च पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देगें। Send code Via email का ऑप्शन सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : आपके उस ईमेल पर कोड और पासवर्ड रिसेट करने का लिंक भेजा गया होगा।
स्टेप 5 : अपने ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करें या फिर कोड को डालकर confirm पर क्लिक करें।
स्टेप 6 : कन्फर्म करने के बाद अगले पेज पर नया पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें।
अब आप इसी पासवर्ड से अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
इस तरह से आप मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से facebook password reset कर सकते है।
- अपने Facebook Timeline पर सिर्फ अपना ही पोस्ट कैसे दिखाएं
- Facebook Fan Page Kaise Banaye Blog Ke Liye
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Facebook password reset कैसे करें पासवर्ड भूल जाने पर, से सबंधित कोई भी परेशानी हो तो मुझे कमेंट करें।
पोस्ट अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर करें। इसी तरह के और भी सीधे अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए अभी सब्सक्राइब करें।
Hii anna I want my Facebook account back please
Yes