Facebook Timeline क्या है : फेसबुक में जहाँ पर आप अपना फ़ोटो, पोस्ट और अनुभव को शेयर करते है, उसे फेसबुक टाइमलाइन कहते है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अपने Facebook Timeline पर सिर्फ अपना ही पोस्ट कैसे दिखाएं। आपके Timeline पर कौन पोस्ट कर सकता है ? आपके टाइमलाइन पर अन्य लोग क्या पोस्ट करते है यह कौन देख सकता है ?
आप फेसबुक में अपने timeline पर cover photo को add कर सकते है, facebook activity log को देख सकते है, पोस्ट या फ़ोटो को highlight कर सकते है, अपना फेसबुक स्टेटस को अपडेट कर सकते है और अपने प्रोफाइल में new life events को जोड़ सकते है।
आपके फेसबुक टाइमलाइन पर आपके पोस्ट और फ़ोटो के अलावा आपके के दोस्त के भी पोस्ट या फ़ोटो हो सकते हैं।
आपके Facebook Timeline पर कौन सा पोस्ट या फोटो दिखेगा ?
- अपने timeline पर आपके द्वारा किया गया पोस्ट या फ़ोटो।
- आपके दोस्त के द्वारा आपके टाइमलाइन पर किया गया पोस्ट या फ़ोटो।
- अगर आपका friends आपको अपने पोस्ट में tag करता है तो वह भी आपके timeline पर दिखेगा।
आपके Timeline पर कौन पोस्ट कर सकता है : Who can post on your timeline ?
आपके timeline पर या तो केवल आप पोस्ट कर सकते है या फिर आपके अलावा आपके दोस्त भी कर सकते है और यह चीज निर्भर करता है कि आपने privacy में क्या सेटिंग किया है।
अपने timeline की प्राइवेसी की सेटिंग जानने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें :
- अपने फेसबुक के setting में जाएं।
- Privacy के अंतर्गत Timeline and tagging पर क्लिक करें।
- Timeline सेक्शन के अंतर्गत “who can post on your Timeline” पर क्लिक करें।
- अपने टाइमलाइन पर अपने अलावा दोस्त के भी पोस्ट दिखाने के लिए Friends का ऑप्शन पर क्लिक करे या फिर सिर्फ खुद का पोस्ट दिखाने के लिए only me पर क्लिक करें।
आपके टाइमलाइन पर अन्य लोग क्या पोस्ट करते है यह कौन देख सकता है : who can see what other post on your timeline ?
आपके टाइमलाइन पर अन्य लोगों द्वारा किया गया पोस्ट कौन-कौन देख सकता है, यह निर्भर करता है कि आपने प्राइवेसी में क्या सेटिंग किया है। इस चीज को जानने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करे :
Setting >> Privacy के अंतर्गत Timeline and Tagging >> Timeline सेक्शन में “who can see what other post on your timeline” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको पांच ऑप्शन दिखेंगे :
- Everyone
- Friends of friends
- Friends
- Friends except
- Specific friends
- Only me
आप इनमें से जिस ऑप्शन को select करेंगे, सिर्फ उसी का पोस्ट आपके टाइमलाइन पर दिखेगा।
अपने Timeline से अन्य लोगों के पोस्ट को Remove या Hide कैसे करें ?
आपके टाइमलाइन पर कभी-कभी आपके दोस्त कुछ ऐसे फालतू पोस्ट कर देते जो कि आप नहीं चाहते है कि वह आपके टाइमलाइन हो तो ऐसे स्थिति में आप उस पोस्ट का या तो हटा सकते है या फिर hide कर सकते है।
अपने Facebook Timeline से अन्य लोगों का पोस्ट कैसे हटाएं : How to remove other post from your timeline ?
- अपने facebook profile picture पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं।
- इसी पेज पर आपके और अन्य के द्वारा भेजा गया पोस्ट या फ़ोटो होगा। अपने टाइमलाइन से अन्य लोगों के जिस पोस्ट को हटाना चाहते है, उस पर जाकर तीन बिंदु (•••) पर क्लिक करे जैसा कि नीचे फ़ोटो में देख सकते है।
- अब कुछ ऑप्शन दिखेगे। आपको Remove Tag पर क्लिक करना है।
- Remove tag पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें Remove Tag के बटन पर फिर से क्लिक करना है।
अब आपके टाइमलाइन पर यह पोस्ट नहीं दिखेगा।
अपने Facebook Timeline से अन्य लोगों का पोस्ट कैसे hide करें : How to hide other post from your timeline ?
- अपने टाइमलाइन से जिस पोस्ट को hide करना है उसके तीन बिंदु (•••) पर क्लिक करें।
- Hide from timeline बटन पर क्लिक करें।
- फिर से नए पेज पर hide बटन पर क्लिक करें।
नोट : ऐसा हो सकता है कि तीन बिंदु (•••) पर क्लिक करने के बाद Remove tag या hide from timeline का ऑप्शन सीधे तौर पर ना दिखें। अगर ऐसा होता है तो तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर I don’t to see this का ऑप्शन होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद remove tag या hide from timeline दिखेगा।
आपके Facebook Timeline पर कोई अन्य लोग पोस्ट ना कर पाएं, इसकी सेटिंग कैसे करें ?
अगर आप चाहते है कि आपके टाइमलाइन पर आपके आलावा कोई अन्य पोस्ट ना कर पाएं तो इसके लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें :
स्टेप 1 : अगर आप अपने मोबाइल में फेसबुक app का इस्तेमाल करते है तो होमपेज पर three lines बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : Help & Setting सेक्शन में Setting पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : Privacy ऑप्शन के अंतर्गत Timeline and tagging पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : Timeline सेक्शन में “who can post on your timeline” पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : अगले पेज पर दो ऑप्शन दिखेंगे Friends और Only me का। आपको Only me पर क्लिक करना है।
अब कोई भी आपके timeline पर किसी भी तरह का पोस्ट नहीं कर पाएगा।
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अपने Facebook Timeline पर सिर्फ अपना ही पोस्ट कैसे दिखाएं ? आपके Timeline पर कौन पोस्ट कर सकता है ? आपके टाइमलाइन पर अन्य लोग क्या पोस्ट करते है यह कौन देख सकता है इत्यादि से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखें।
पोस्ट अगर पसंद आया हो तो फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसी तरह के और भी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करें।
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir
Kuldip