Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये : Full Guide

मैं आपको इस पोस्ट में Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमा सकते है, के बारे में पूरा विस्तार से बतलाऊंगा | वैसे तो online पैसे earning के बहुत से तरीके है परंतु उनमे से सबसे आसान यह affiliate program है | क्योकि इस प्रोग्राम को join करना बहुत ही आसान है |

इसमें join करने के लिए आपको Google Adsense में apply  करने की तरह wait नहीं करना पड़ता है | बस इसके लिए आपके पास अपना एक blog/site होना चाहिए | अगर नहीं है तो यह पोस्ट पढ़े : Blog/Website कैसे बनाये पैसा कमाने के लिए ?

how-earn-money-from-flipkart-affiliate-program

Flipkart Affiliate Program हमें अलग-अलग तरह के products का ads को banner और link के रूप में provide करती है जिसे हम अपने blog पर लगाते है | उसके बाद अगर कोई हमारे site पर आकर उस ads पर click करके products खरीदता है तो उस product के कीमत का कुछ percent हमें commission के रूप में मिलता है | यह commission product का price और उसके प्रकार के आधार पर मिलता है |

आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके flipkart के कमीशन details के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

<Flipkart Commission Details>

Read Also :

Flipkart क्या है ?

Flipkart भारत का सबसे प्रसिद्ध online shopping site है जिसको कि Sachin Bansal और Binny Bansal द्वारा अक्टूबर 2007 में बनाया गया | इसका headqurarters Bangalore, Karnataka, India में है |

शुरुवात में flipkart पर किताबों की online खरीद-बिक्री होती थी परंतु अब इस पर अन्य वस्तुएं भी बेची जाने लगी जैसे कि Electronic Products like Mobile, Computer, T.V etc., Clothes, Home Furnishing इत्यादि |

Flipkart पर product को आप cash on delivery, credit or debit card transactions, net banking, e-gift voucher इत्यादि विधि से खरीद सकते है |

Flipkart App पर आप विभिन्न तरह की वस्तुएं को search करके उसका price और offer के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | आप जब भी अपने phone पर online होंगे तो यह app अलग-अलग तरह के product के offer के बारे में notification भी देगी | इस app को आप नीचे दिए link पर क्लिक करके download कर सकते है |

Download Flipkart App

Flipkart Affiliate Program क्या है ?

बहुत से कंपनियां जैसे कि Amazon, Snapdeal, Hostgator, Paytm इत्यादि अपने product को promote करने और अधिक से अधिक online अपने product को बेचने के लिए Affiliate Marketing जैसे तरीको का सहारा लेती है |

Flipkart भी इसी तरह का बहुत ही लोकप्रिय company है जो कि online store पर बेचे जाने वाले products की बिक्री बढ़ाने के लिए free में affiliate program offer करती है | इस प्रोग्राम को कोई भी user आसानी से join कर सकता है और इस प्रोग्राम के अंतर्गत जो भी products हो, उनका ads अपने site या blog पर लगाकर प्रोमोट कर सकते है |

इस program का सदस्य बनने के लिए आपको flipkart affiliate की site पर जाकर sign up करना है और फिर कुछ जरुरी जानकारी भरना है |

इसमें sign up करने के लिए सबसे जरुरी चीजें जो होनी चाहिए वह है :

  • Blog/Site
  • Email ID
  • PanCard

Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये ?

Flipkart affiliate program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम को join करना है उसके बाद Flipkart Products का Link, Banner और Widget को create करना है |

इस प्रोग्राम को join करने के लिए आप मेरे Steps को follow करे :

Step 1

सबसे पहले Flipkart Affiliate की site पर जाएँ |

click-on-join-now-for-free

Join Now For Free पर click करे जैसा कि ऊपर screenshot में दिया हुआ है |

Step 2

Join now पर click करते है आपके सामने एक Register का page खुलेगा |

register-on-flipkart-affiliate

  1. अपना E-mail ID डाले |
  2. Password लिखें |
  3. Conform करने के लिए फिर से वही password लिखे |
  4. I wish to receive newsletters and marketing emails के check box में tick (√) करें |
  5. I’m not a robot पर click कर captcha को verify करे |
  6. I agree to the Flipkart Affiliate Program Team and Conditions के checkbox में tick (√) करे |
  7. Lastly, Register Me पर click करे |

अब एक message show होगा “Successfully registered ! please check your email for a confirmation link to activate your account“. इसलिए आप अपने email inbox में जाकर flipkart की तरफ से आये लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को verify करें |

Step 3

E-mail Inbox में flipkart के conformation link पर click करने के बाद login का page open होगा |

Email और password डालकर Sign In पर click करे |

Step 4

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे Account Details, Website Details, Payment Details तथा Account Setting का option होगा | नीचे screenshot देखें |

fill-up-account-details-website-details-payment-details

  1. Account Details : इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, Alternate Email ID, Address, Country, State, City, Pin Code को लिखकर Save Changes पर click करें |
  2. Website Details : इसमें अपना website का URL address तथा website type को choose कर save changes पर क्लिक करें |
  3. Payment Details : इसमें country select करे, Affiliate type में individula select करें, Payee Name लिखें जो नाम Pancard में है, Payment में EFT या Gift Voucher select करें, PAN number लिखें, अपने बैंक अकाउंट का detail भरें, Pancard या cancelled cheque का image upload कर Save and upload button पर click करें |
Note : अगर cancelled cheque नहीं है तो कोई other Address Proof जैसे कि आधार कार्ड या voter ID का इस्तेमाल करें |
  • Payment Details में Gift Voucher का option select करने के बाद flipkart से जो भी earning होगी, उस पैसे का use आप सिर्फ shopping में कर   सकते है | मतलब आपको cash payment नहीं मिलेगा | Earning ₹250 होने पर आप shopping कर सकते है |
  • EFT का full form Electronic Fund Transfer होता है | इस option को select करने के बाद आपकी जो earning होगी उसके पैसे को direct आपके bank account में transfer कर दिया जायेगा | इसमें receive करने का minimum payout ₹1000 है |

Flipkart Products का Link, Banner और Widget कैसे Create करते है ?

1. सबसे पहले आप Flipkart.com  की site पर जाकर उस product को search करे जिसको आप अपने साइट पर लगाना चाहते है | Product का link browser bar से copy कर ले |

copy-flipkart-product-link-from-browser-bar

अब आपको flipkart affiliate के site पर login करके overview section में जाना है |

go-to-flipkart-affiliate-generator-in -overview

Copy किये हुए product link को Affiliate Link Generator में paste करके Go पर click करे | अब जो लिंक प्राप्त होगा उसको आपको अपने site/blog पर लगाना है |

Overview section में ही Flipkart App Install Campaign का link होगा | इस लिंक को copy करके अपने साइट पर लगाये | इस लिंक पर click करके जितने लोग flipkart app को install करेगे, इसके commission के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे | Flipkart Commission Details को देखें |

2. Flipkart Affiliate Program के अंतर्गत निम्न Affiliate Tools मिल जायेंगे :

  1. Push Content Widget
  2. Bookmarket Widget
  3. Promotional Widget
  4. Promotional Banners
  5. Product Links & Banners

आप इन tools की मदद से link और banner create कर सकते है | मैं कुछ Tools के बारे में बताता हूँ |

  • Promotional Widgets : Promotional widgets के under आपको Push Content Widget, Featured Deals, Best Seller, Search Widget के code को Generate करने का option मिलेगा |आप जिस affiliate ads को अपने साइट पर लगाना चाहते है, generate code पर click करके code को प्राप्त कर ले |

generate-flipkart-promotional-widgets-code

  • Promotional Banners : इसके अंतगर्त आप E-Gift Vouchers, Deal of The Day, App Installs का बैनर code generate कर सकते है |

generate-promotional-banners-code

  • Product Link & Bannersइस affiliate tools की मदद से आप flipkart के किसी भी product का लिंक और banner प्राप्त कर सकते है |जिस भी product को search करना है उसका नाम और वह किस category के under आता है, fillup करके सर्च करे | और उस product का लिंक और बैनर का कोड प्राप्त करे |

generate-flipkart-product-banners-and-links

Read Also :

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये से संबंधित कोई सवाल हो तो मुझे comment करे |

इसी तरह का नया पोस्ट सीधे अपने email inbox में पाते रहने के लिए Subscribe करे | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करे |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *