Future Continuous Tense in hindi : इस पोस्ट में Future Continuous Tense के rules, structure, uses एवं examples इत्यादि के बारे में जानेंगे। इस tense को Future Progressive Tense भी कहते हैं। मैंने इस tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।
Future Continuous Tense in Hindi
जिस वाक्य की क्रिया (verb) से यह पता चले कि कार्य आने वाले समय में जारी रहेगा, उसे Future Continuous Tense कहते हैं।
The Use of Future Continuous / Progressive Tense
इस tense का प्रयोग ऐसे कार्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में जारी रहेगा, चलता रहेगा। कार्य के पूरा होने की बात इसमें नहीं की जाती है।
This tense is used to express an action that will be going on, will be in progress, in the future time.
Examples :
- वह अंग्रेजी सीखता रहेगा। (He will be learning English.) ~ सीखने का कार्य जारी रहेगा, चलता रहेगा।
- लड़के खेलते रहेंगे। (Boys will be playing.) ~ खेलने का कार्य जारी रहेगा, चलता रहेगा।
Future Continuous Tense की पहचान
जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि रहते हैं और क्रियाओं के पहले Period of Time / Point of Time (जैसे – दो दिनों से, सुबह से, 10 बजे से इत्यादि) नहीं रहता है, तब उस क्रिया का अनुवाद Future continuous Tense या Future Progressive Tense में होता है।
जैसे –
- मैं खेलता रहूँगा। (I shall be playing.) ~ Future Continuous Tense की क्रिया।
- मैं सुबह से खेलता रहूँगा। (I shall have been playing from morning.) ~ यह future continuous tense की क्रिया नहीं है बल्कि Future Perfect Continuous Tense की क्रिया है।
इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb का structure होता है – Subject + shall/will + be + V4 (V-ing)
अनुवाद का नियम (translation rule) – अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject के बाद shall be / will be प्रयुक्त होता है और उसके बाद Main Verb का V-ing form.
Future Continuous Tense Example in hindi & english
- मैं पढ़ता रहूँगा। / मैं पढ़ रहा हूँगा। – I shall be reading.
- सीता गाना गाती रहेगी। / सीता गाना गा रही होगी। – Sita will be singing a song.
- वह रोती रहेगी। / वह रो रही होगी। – She will be weeping.
- तुम बैठे रहोगे। – You will be sitting.
- वे लोग सोए/सोते रहेंगे। – They will be sleeping.
इन वाक्यों में आए Verbs shall be reading, will be singing, will be weeping, will be sitting और will be sleeping के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall/will + be + Present Participle है। ऐसे verb form में प्रयुक्त Verbs को Future Continuous Tense में होना समझा जाता है।
Future Progressive Tense Sentence Translation Rule & Structure in Hindi to English
Hindi structure of sentence | English structure of sentence |
कर्त्ता (Subject) + कर्म (Object) + क्रिया (Verb) | Subject + Verb + Object |
Sentence in hindi | Sentence in english |
मैं पढ़ता रहूँगा। | I shall be reading. |
मैं किताब पढ़ता रहूँगा। | I shall be reading a book. |
वह खा रहा होगा। | He will be eating. |
वह रोटी खाती रही होगी। | She will be eating bread. |
Future Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English
Future Continuous Tense structure & example in hindi
कर्त्ता | + कर्म | धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि |
मैं | – | खेलता रहूँगा / खेल रहा हूँगा |
हमलोग | क्रिकेट | खेलते रहेंगे / खेल रहे होंगे |
तुम | – | खाती रहोगी / खा रही होगी |
वह | सेब | खाती रहेगी / खा रही होगी |
वे लोग | – | जाते रहेंगे / जा रहे होंगे |
राम | पटना | जाता रहेगा / जा रहा होगा |
Future Continuous Tense structure & example in english
Subject | + shall/will + be + V4 | + Object |
I | shall be playing | – |
We | shall be playing | cricket |
You | will be eating | – |
She | will be eating | an apple |
They | will be going | – |
Ram | will be going | to patna |
Future Progressive Tense Short Table
Person | Subject in Singular Number | Subject in Plural Number |
First Person | I shall be eating. | We shall be eating. |
Second Person | You will be eating. | You will be eating. |
Third Person | He / She / It / Ram will be eating. | They / The boys will be eating. |
Note :
- First Person (I, We) के साथ shall का प्रयोग करें।
- Second Person और Third Person के साथ will का प्रयोग करें।
Future Continuous Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English
Future Continuous Tense – Affirmative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + कर्म + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + shall/will + be + V4 + Object] |
वह पढ़ता रहेगा। | He will be reading. |
मैं जाता रहूँगा। | I shall be going. |
आपलोग इस काम को करते रहेंगे। | You will be doing this work. |
मैं हँसता रहूँगा। | I shall be laughing. |
तुम कुर्सी पर खड़े रहोगे। | You will be standing on the chair. |
हमलोग पटना जाते रहेंगे। | We shall be going to patna. |
कल इस समय मैं फिल्म देखता रहूँगा। | Tomorrow this time I shall be watching the film. |
मैं तुम्हारा इंतजार करता रहूँगा। | I shall be waiting for you. |
बगीचे में पत्ते गिरते रहेंगे। | Leaves will be falling in the garden. |
वे लोग मैदान में खेल रहे होंगे। | They will be playing in the field. |
वह उसकी सहायता कर रहा होगा। | He will be helping her. |
चिड़ियाँ पेड़ों पर चहचहा रही होगी। | The birds will be chirping on the trees. |
मैं वहाँ जाता रहूँगा। | I shall be going there. |
वर्षा होती रहेगी। | It will be raining. |
Note : Future Continuous Tense Affirmative Sentence का structure होता है – Subject + shall/will + be + V4 + Object
Future Continuous Tense – Negative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + shall/will + not + be + V4 + Object] |
मैं खेलता नहीं रहूँगा। | I shall not be playing. |
वे फुटबॉल नहीं खेल रहे होंगे। | They will not be playing football. |
उस समय मैं काम करता नहीं रहूँगा। | At that time I shall not be working. |
हमलोग कुछ करते नहीं रहेंगे। | We shall not be doing anything. or, We shall be doing nothing. |
वह नहीं खा रहा होगा। | He will not be eating. |
वह रोटी नहीं खा रही होगी। | She will not be eating bread. |
वे लोग काम करते नहीं रहेंगे। or, वे लोग काम नहीं कर रहे होंगे। | They will not be working. |
वह स्कूल में काम नहीं कर रहा होगा। | He will not be working in the school. |
हमलोग टी.वी. देखते नहीं रहेंगे। | We shall not be watching the T.V. / the film. |
मैं खड़ा नहीं रहूँगा। | I shall not be standing. |
राम सोया/सोता नहीं रहेगा। | Ram will not be sleeping. |
वह नहीं रो रही होगी। or, वह रोती नहीं रहेगी। | She will not be crying. |
Note : –
- Future Continuous Tense – Negative Sentence का structure होता है – Subject + shall/will + not + be + V4 + Object
- not का स्थान be के पहले होता है।
- Shall not के बदले Shan’t तथा Will not के बदले में Won’t भी दे सकते है।
Future Continuous Tense – Interrogative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ? Or, कर्त्ता + कर्म + क्या / क्यों / कब / कैसे / कहाँ इत्यादि + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?] | अंग्रेजी वाक्य [Shall/Will + Subject + be + V4 + Object ? Or, Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + be + V4 + Object ?] |
क्या मैं पढ़ता रहूँगा ? | Shall I be reading ? |
क्या वह बैठा रहेगा ? | Will he be sitting ? |
क्या वह रोती रहेगी ? or, क्या वह रो रही होगी ? | Will she be crying ? |
क्या माँ खाना बना रही होगी ? | Will mother be cooking food ? |
क्या आप सोते रहेंगे ? | Will you be sleeping ? |
गीता क्या कर रही होगी ? | What will Gita be doing ? |
मैं तुम्हारे साथ क्यों टहल रहा हूँगा / टहलता रहूँगा ? | Why shall I be walking with you ? |
हमलोग कब जाते रहेंगे ? | When shall we be going ? |
तुम कहाँ खेलते रहोगे ? | Where will you be playing ? |
मैं उससे कैसे मिलता रहूँगा ? | How shall I be meeting her ? |
तुम वहाँ क्यों जाते रहोगे ? | Why will you be going there ? |
वह मुझसे मिलने की कोशिश क्यों करती रहेगी ? | Why will she be trying to meet me ? |
गीता रात को कहाँ जा रही होगी ? | Where will Gita be going at night ? |
तुम मेरा इंतजार क्यों करती रहोगी ? | Why will you be waiting me ? |
मोर जंगल में कहाँ नाच रहा होगा ? | Where will peacock be dancing in the forest ? |
Note : –
- प्रश्नात्मक वाक्य जब क्या से शुरू हो तो वाक्य का अनुवाद (translate) shall/will से शुरू करें। उसके बाद Subject दें। Subject के बाद ‘be’ दें और फिर Verb का Present Participle रूप दे। अर्थात् Future Continuous Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Shall/Will + Subject + be + V4 + Object ?
- जब क्या Subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग Shall/Will के पहले होता है।
- जब वाक्यों में क्या, कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि (what, when, why, where, how etc.) रहें तो अनुवाद (translate) करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद shall/will दें ; पुनः subject दें, इसके बाद be दें और तब Verb का Present Participle रूप (V4) दें। इस प्रकार Wh Interrogative Sentence का pattern हो जाता है – Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + be + V4 + Object ?
Future Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ? Or, कर्त्ता + कर्म + क्या / क्यों / कब / कैसे / कहाँ इत्यादि + नहीं + ता रहूँगा / ती रहूँगी / ते रहेंगे / ते रहोगे / ता रहेगा / ती रहेगी या रहा हूँगा / रहे होंगे / रहा होगा इत्यादि ?] | अंग्रेजी वाक्य [Shall/Will + Subject + not + be + V4 + Object ? Or, Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + not + be + V4 + Object ?] |
क्या मैं पढ़ता नहीं रहूँगा ? | Shall I not be reading ? |
क्या वह बैठा नहीं रहेगा ? | Will he not be sitting ? |
क्या वह रोती नहीं रहेगी ? or, क्या वह नहीं रो रही होगी ? | Will she not be crying ? |
क्या माँ खाना नहीं बना रही होगी ? | Will mother not be cooking food ? |
क्या आप सोते नहीं रहेंगे ? | Will you not be sleeping ? |
गीता क्या नहीं कर रही होगी ? | What will Gita not be doing ? |
मैं तुम्हारे साथ क्यों नहीं टहल रहा हूँगा / टहलता रहूँगा ? | Why shall I not be walking with you ? |
हमलोग कब नहीं जाते रहेंगे ? | When shall we not be going ? |
तुम कहाँ नहीं खेलते रहोगे ? | Where will you not be playing ? |
मैं उससे कैसे नहीं मिलता रहूँगा ? | How shall I not be meeting her ? |
तुम वहाँ क्यों नहीं जाते रहोगे ? | Why will you not be going there ? |
वह मुझसे मिलने की कोशिश क्यों नहीं करती रहेगी ? | Why will she not be trying to meet me ? |
गीता रात को कहाँ नहीं जा रही होगी ? | Where will Gita not be going at night ? |
तुम मेरा इंतजार क्यों नहीं करती रहोगी ? | Why will you not be waiting me ? |
मोर जंगल में कहाँ नहीं नाच रहा होगा ? | Where will peacock not be dancing in the forest ? |
Note : –
- Future Continuous Tense Negative Interrogative Sentence का structure होता है – Shall/Will + Subject + not + be + V4 + Object ? Or, Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + not + be + V4 + Object ?
- Negative Interrogative Sentence में not को Subject के पहले shan’t/won’t के रूप में भी दे सकते हैं। जैसे – 1. Won’t you be reading ? 2. Why shan’t I be reading ?
Translate Into English
- मैं बैठूँगा।
- मैं बैठा रहूँगा।
- मैं व्यस्त रहूँगा।
- वह कल जा रही होगी।
- सीता याद करने की कोशिश कर रही होगी।
- वह कुछ नहीं कर रहा होगा।
- अगले रविवार को इस वक्त वे लोग खेलते रहेंगे।
- वह क्यों हँस रही होगी ? or, वह क्यों हँसती रहेगी ?
ऊपर दिए गए 7 हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट में लिखें।
Tenses List in Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Present Continuous Tense in Hindi
- Present Perfect Tense in Hindi : Rules & Example
- Present Perfect Continuous Tense in Hindi
- Past Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples
- Past Perfect Continuous Tense in Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi : Rules & Examples
- Future Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples
- Future Perfect Continuous Tense in Hindi
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (future continuous tense in hindi) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।
Future Progressive Tense / Future Continuous Tense के rules, structure, examples एवं affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence इत्यादि को समझने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
वाकई कमाल का लेख.. बहुत ही सुन्दर आर्टिकल लिखे हो सर