Future Indefinite Tense in Hindi : Rules & Examples

Simple Future Tense / Future Indefinite Tense in Hindi : इस पोस्ट में Future Indefinite Tense के rules, structure, uses एवं examples इत्यादि के बारे में जानेंगे। इस tense को Simple Future Tense भी कहते हैं। मैंने इस tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

Future indefinite tense in hindi

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।

Simple Future Tense / Future Indefinite Tense in Hindi

जिस क्रिया से पता चले कि कोई काम आने वाले समय में होगा, उसे Future Indefinite Tense कहते है।

The Use of Future Indefinite Tense

1. इस tense का प्रयोग भविष्य के साधारण कार्य (simple future action) को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इससे पता चलता है कि कोई कार्य भविष्य में होगा।

This tense is used to express a simple future action.

Examples :

  • मैं मकान खरीदूँगा। (I shall buy a house.) ~ खरीदने का कार्य भविष्य में होगा। यह एक simple action है।
  • वह कल मुम्बई जायेगा। (He will go to Bombay tomorrow.) ~ जाने का कार्य कल होगा। यह भी simple action है।

2. इस tense का प्रयोग इच्छा (will), संकल्प (determination), चेतावनी (threat /command), इरादा (intention), इत्यादि का बोध कराने के लिए भी होता है। जैसे –

  • मैं देश की सेवा करूँगा। – I will serve the nation.
  • मैं कभी झूठ नहीं बोलूँगा। – I will never tell a lie.
  • तुम उसे दोबारा नहीं ठगोगे। – You shall not cheat her again.
  • तुम समय पर आओगे। – You shall come in time.

Note : आजकल हर कर्त्ता के लिए will का प्रयोग किया जाता है। अतः I तथा we के लिए हम shall की जगह will का भी प्रयोग simple future action के लिए कर सकते हैं। जैसे –

  1. मैं इसे करूँगा। – I will do it.
  2. हमलोग सभा में शरीक होंगे। – We will attend the meeting.

Future Indefinite Tense की पहचान

जब क्रिया के अंत में गा / गे / गी रहता है और वाक्य के भाव से स्पष्ट रहता है कि दी गयी स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी, तब अभीष्ट क्रिया का अंग्रेजी अनुवाद Simple Future Tense या Future Indefinite Tense में होता है।

इस tense के वाक्यों में subject + verb का structure होता है – Subject + shall / will + V1

अनुवाद का नियम (translation rule) – वाक्य के अनुवाद के लिए subject के बाद shall/will दिया जाता है और उसके बाद V1 का प्रयोग होता है।

Future Indefinite Tense sentence example in hindi & english

  1. मैं डॉक्टर बनूँगा। – I shall be a doctor.
  2. वह खुश रहेगी। – She will be happy.
  3. राम पढ़ेगा। – Ram will read.
  4. बच्चे दौड़ेंगे। – The children will run.
  5. हमलोग काम करेंगे। – We shall work.

इन वाक्यों में आए Verbs shall be, will be, will read, will run और shall work के verb form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall/will + V1 है। ऐसे verb form में प्रयुक्त verbs को Simple Future Tense में होना समझा जाता है।

Simple Future Tense Sentence Translation Rule & Structure in Hindi to English

Hindi structure of sentenceEnglish structure of sentence
कर्त्ता (Subject) + संज्ञा/विशेषण/अन्य (noun/adjective/other) + क्रिया (Verb)Subject + Verb + Noun/Adjective/ other
कर्त्ता (Subject) + कर्म (Object) + क्रिया (Verb)Subject + Verb + Object
Sentence in hindiSentence in english
मैं खुश रहूँगा।
सीता बीमार रहेगी।
I shall be happy.
Sita will be ill.
वह जाएगा।
वह पटना जाएगा।
वे लोग इस काम को करेंगे।
He will go.
He will go to patna.
They will do this work.

Future Indefinite Tense Sentence Structure in Hindi & English

Simple Present Tense pattern & example in hindi

कर्त्तासंज्ञा / विशेषण / अन्यरहूँगा / रहेगा / रहेगी / रहेंगे / बनेगा / होगा इत्यादि
मैंखुशरहूँगा
हमलोगस्वस्थरहेंगे
तुमनेताबनोगे
वहशिक्षकबनेगा
सीताउपस्थितरहेगी
वे लोगभूखेरहेंगे
मेरे पासएक कारहोगी
तुमशांतरहोगे
तुम्हेंशांतिमिलेगी
वहसफलरहेगा
मुझेसफलतामिलेगी
राम कोएक घरहोगा

Simple Future Tense pattern & example in english

Subjectshall be / will be / shall have / will havenoun / adjective / other
Ishall behappy
Weshall behealthy
Youwill bea leader
Hewill bea teacher
Sitawill bepresent
Theywill behappy
Ishall havea car
Youwill besilent
Youwill havepeace
Hewill besuccessful
Ishall havesuccess
Ramwill havea house

Note : जब simple future tense में sentence का structure Subject + shall be / will be + noun / adj. / other होता है, तब

  • I एवं We के साथ shall be का प्रयोग होता है।
  • You, He / She / It / Name एवं Plural noun के साथ will be का प्रयोग होता है।
  • अधिकार (पास) के अर्थ में I/We के साथ shall have तथा अन्य subjects के साथ will have का प्रयाग होता है।

Future Indefinite Tense structure & example in hindi

कर्त्ता+ कर्म+ धातु + गा / गे / गी
मैंजाऊँगा
मैंघरजाऊँगा
तुमकाम करोगे
तुमइस काम कोकरोगे
हमलोगखेलेंगे
हमलोगक्रिकेटखेलेंगे
वहतुम्हेंप्यार करेगी
वे लोगदिल्लीजाएँगे
सीतागानागायेगी
वर्षाहोगी

Future Indefinite Tense structure & example in english

Subject+ shall / will + V1+ Object
Ishall go
Ishall goto house
Youwill work
Youwill dothis work
Weshall play
Weshall playcricket
Shewill loveyou
Theywill goto Delhi
Sitawill singa song
Itwillrain

Note : जब simple future tense में sentence का structure Subject + shall / will + V1 + Object होता है, तब

  • I एवं We के साथ shall का प्रयोग करते हैं।
  • अन्य Subjects (you, we, she, it, name, plural noun) के साथ will का प्रयोग करते हैं।

Simple Future Tense Short Table

PersonSubject in Singular NumberSubject in Plural Number
First PersonI shall eat.We shall eat.
Second PersonYou will eat.You will eat.
Third PersonHe / She / It / Ram will eat.They / The boys will eat.

Note : प्रतिज्ञा / दृढ़ निश्चय / आज्ञा / निषेध का भाव दिखाने के लिए I/We के साथ will तथा You / He / She / It / They / Plural noun के साथ shall का प्रयोग किया जाता है। यदि हिंदी के वाक्यों में अवश्य कर्त्ता के बाद लिखा पायें, तो समझें कि प्रतिज्ञा या दृढ़ निश्चय का भाव है और तब First Person के साथ will तथा Second / Third Person के साथ shall का प्रयोग करें। जैसे –

  1. वह अवश्य प्रसन्न होगा। – He shall be happy.
  2. मैं अवश्य तैयार रहूँगा। – I will be ready.
  3. वह अवश्य मरेगा। – He shall die.
  4. मैं यह काम अवश्य करूँगा। – I will do this work.
  5. मैं कभी झूठ नहीं बोलूँगा। – I will never tell a lie.
  6. तुम उससे दोबारा नहीं मिलोगे। – You shall not meet her again.

Future Indefinite Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English

Future Indefinite Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + गा / गे / गी]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + V1 + Object]
मैं काम करूँगा।I shall work.
मैं इस काम को अवश्य करूँगा।I will do this work.
हमलोग क्रिकेट खेलेंगे।We shall paly cricket.
तुम दिल्ली जाओगे।You will go to Delhi.
वह कल लंदन जाएगा।He will go to London tomorrow.
तुम मेरा प्यार पाओगे।You will have / get my love.
वह मुझे याद करेगी।She will remember me.
वे लोग यहाँ आज आयेंगे।They will come here today.
मैं अवश्य खुश रहूँगा।I will be happy.
तुम शिक्षक बनोगे।You will be a teacher.
मैं तुमको अवश्य हराऊंगा।I will defeat you.
मैं उसकी प्रतीक्षा करूँगा।I shall wait her.
तुम आज अपना काम पूरा करोगे।You will complete your work today.
वह कुछ जरूर करेगी।She shall do something.
वह मुझसे जरूर बात करेगी।She shall talk to me.

Note : Future Indefinite Tense Affirmative Sentence का structure होता है – Subject + shall / will + V1 + Object

Future Indefinite Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + गा / गे / गी]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + shall / will + not + V1 + Object]
मैं अपना काम नहीं करूँगा।I shall not do my work.
आप कुछ नहीं करेंगे।You will not do anything.
or, You will do nothing.
हमलोग खेलने नहीं जायेंगे।We shall not go to play.
तुम उसके घर नहीं जाओगे।You will not go to his house.
लड़के नहीं दौड़ेंगे।The boys will not run.
मैं उसे कभी नहीं भूलूँगा।I will never forget her.
वह खुश नहीं होगी।He will not be happy.
तुम डॉक्टर नहीं बनोगे।You will not be a doctor.
मैं तुम्हारी मदद नहीं करूँगा।I shall not help you.
वे लोग वहाँ नहीं जायेंगे।They will not go there.
वह लड़की परीक्षा पास नहीं करेगी।That girl will not pass the examination.
तुम्हारा भाई परीक्षा नहीं देगा।Your brother will not appear at the examination.
सीता गाना नहीं गायेगी।Sita will not sing a song.
or, Sita won’t sing a song.
मैं नहीं खाऊँगा।I shall not eat.
or, I shan’t eat.

Note :

  • Negative sentences में shall/will के बाद not लगावे। Shall not के बदले Shan’t तथा Will not के बदले में Won’t भी दे सकते है।
  • इस प्रकार Future Indefinite Tense Negative Sentence का structure हो जाता है – Subject + shall/will + not + V1 + Object Or, Subject + shan’t/won’t + V1 + Object

Future Indefinite Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + गा / गे / गी ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कहाँ / क्यों / कैसे / कब इत्यादि + धातु + गा / गे / गी ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / why / how / when) + shall / will + Subject + V1 + Object ?]
क्या तुम कल स्कूल जाओगे ?Will you go to school tomorrow ?
क्या हमलोग क्रिकेट खेलेंगे ?Shall we play cricket ?
क्या वे लोग काम करेंगे ?Will they work ?
क्या मैं परीक्षा पास करूँगा ?Shall I pass the exam ?
क्या तुम मुझे कुछ दोगे ?Will you give me something ?
क्या वह मुझे भूल जाएगी ?Will she forget me ?
क्या मैं उसके बिना खुश रहूँगा ?Shall I be happy without her ?
मैं खुश क्यों रहूँगा ?Why shall I be happy ?
वह मुझे कैसे भूल जाएगी ?How will she forget me ?
वह मुझे छोड़कर कहाँ जाएगी ?Where will she go to leave me ?
मैं उसके बिना कैसे रहूँगा ?How shall I live without her ?
सीता कब लंदन से आयेगी ?When will Sita come from London ?
तुम यह बात जानकर क्या करोगे ?What will you do to know this matter ?
वह क्यों उदास है ?Why will he be sad ?
मैं क्यों पश्चाताप करूँगा ?Why shall I repent ?
वह क्यों और कैसे तुम्हें पीटेगा ?Why and how will he beat you ?

Note :

  • प्रश्नात्मक वाक्य जब क्या से शुरू हो तो वाक्य का अनुवाद (translate) shall/will से शुरू करें। उसके बाद Subject दें और फिर verb का मूल रूप दे। अर्थात् Future Indefinite Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Shall/Will + Subject + V1 + Object ?
  • जब क्या Subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग Shall/Will के पहले होता है।
  • जब वाक्यों में क्या, कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि (what, when, why, where, how etc.) रहें तो अनुवाद (translate) करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद shall/will दें ; पुनः subject दें और तब verb का मूल रूप (V1) दें।

Future Indefinite Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + गा / गे / गी ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + क्या / कहाँ / क्यों / कैसे / कब इत्यादि + नहीं + धातु + गा / गे / गी ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Shall/Will + Subject + not + V1 + Object ?
Or,
Wh family (what / where / why / how / when) + shall / will + Subject + not + V1 + Object ?]
क्या तुम स्कूल नहीं जाओगे ?Will you not go to school ?
क्या वह यहाँ नहीं आयेगी ?Will she not come here ?
क्या हमलोग परीक्षा नहीं देंगे ?Shall we not appear at the examination ?
क्या वह मुझे नहीं भूलेगी ?Will she not forget me ?
क्या शिक्षक आज नहीं पढ़ायेंगे ?Will the teacher not teach today ?
क्या मैं खुश नहीं रहूँगा ?Shall I not be happy ?
मैं खुश क्यों नहीं रहूँगा ?Why Shall I not be happy ?
तुम उसके लिए क्या करोगे ?What will you do for her ?
तुम शादी क्यों नहीं करोगे ?Why will you not marry ?
वह मेरे यहाँ क्यों नहीं आयेगी ?Why will she not come to me ?
सीता इस काम को कैसे नहीं करेगी ?How will Sita not do this work ?
आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान क्यों नहीं देंगे ?Why will you not mind on your duty ?
आप क्या नहीं करेंगे ?What will you not do ?
वह खुश कैसे नहीं रहेगा ?How will he not be  happy ?
or, How won’t he be happy ?
मैं वहाँ क्यों नहीं जाऊँगा ?Why shall I not go there ?
or, Why shan’t I go there ?

Note :

  • Future Indefinite Tense Negative Interrogative Sentence का structure होता है – shall / will + subject + not + V1 + object ? Or, Wh family (what / where / why / how / when) + shall / will + subject + not + V1 + object ?
  • Negative Interrogative sentence में not को subject के पहले shan’t / won’t के रूप में भी रख सकते हैं। जैसे1. Shan’t I go ? 2. Why won’t you go ?

Use of Infinitive in Simple Future Tense

StructureSubject + shall/will + V1 + Infinitive + Object

Example :

  1. वह तुम्हें पीटने की कोशिश करेगा। – He will try to beat you.
  2. तुम क्या करना चाहोगे ? – What will you like to do ?
  3. मैं उसे हराने की कोशिश क्यों करूँगा ? – Why shall I try to defeat him ?
  4. तुम यह काम करना नहीं चाहोगे। – You will not want to do this work ?
  5. क्या वह कल शादी करने जाएगा ? – Will he go to marry tomorrow ?

Use of Verb ‘to be‘ in Simple Future Tense

  1. मैं एक अच्छा आदमी बनूँगा। – I shall be a good man.
  2. वह एक अच्छा किसान होगा / बनेगा। – He will be a good farmer.
  3. वह दयालु होगा। He will be kind.
  4. मैं खुश रहूँगा। I shall be happy.
  5. मैं तकलीफ में रहूँगा। I shall be in trouble.
  6. क्या वे खुश नहीं रहेंगे ? Will they not be happy ?
  7. आप कल क्यों उपस्थित नहीं रहेंगे ? Why will you not be present tomorrow ?

अब इन वाक्यों पर विचार करें –

  1. अगर वे मेहनत करेंगे, तो धनी बन जायेंगे।
  2. यदि वह आयेगा, तो मैं उसकी मदद करूँगा।
  3. यदि तुम पढोगे, तो पास करोगे।
  4. अगर आप देवा लेंगे, तो अच्छे हो जायेंगे।

ऐसे वाक्यों के दो भाग होते हैं। एक भाग में यदि/अगर का प्रयोग रहता है तथा इससे शर्त्त का बोध होता है ; दूसरे भाग से परिणाम (result) का भाव व्यक्त होता है। ऐसे हिंदी वाक्यों के दोनों भाग भविष्यत् काल में रहते हैं, परंतु अंग्रेजी में शर्त्त वाले आश्रित उपवाक्य की क्रिया का अनुवाद Simple Present Tense के द्वारा होता है। वह भाग जिससे परिणाम व्यक्त होता है का अनुवाद Simple Future Tense की क्रिया से होता है। ऊपर दिए गए वाक्यों का अनुवाद –

  1. If they work hard, they will be rich.
  2. If he comes, I shall help him.
  3. If you read, you will pass.
  4. If you take medicine, you will get well.

नोट :तो‘ के लिए ‘then’ का प्रयोग न करें। सिर्फ comma (,) से काम चल जायेगा।

Translate Into English

  1. वह परेशान नहीं रहेगी।
  2. मैं अवश्य संतुष्ट रहूँगा।
  3. आपको कब शांति मिलेगी ?
  4. मेरे पास एक घर होगा।
  5. वे लोग इस काम को अवश्य करेंगे।
  6. मैं उसे कभी नहीं भूलूँगा।
  7. यदि वह आयेगा, तो मैं जाऊँगा।

ऊपर दिए गए 7 हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट में लिखें।

Tenses List in Hindi

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।

Simple Future Tense / Future Indefinite Tense के rules, structure, examples एवं affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence इत्यादि को समझने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *