Future Perfect Tense in hindi : इस पोस्ट में Future Perfect Tense के rules, structure, uses एवं examples इत्यादि के बारे में जानेंगे। मैंने इस tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।
ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Tense Defination – जिस वाक्य की क्रिया (verb) से यह पता चले कि कोई कार्य भविष्य में किसी खास समय तक समाप्त हो चुकेगा उसे Future Perfect Tense कहा जाता है।
The Use of Future Perfect Tense
इस tense का प्रयोग ऐसे कार्य-व्यापार के लिए होता है, जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुका होगा।
This tense is used to express an action that wil have been completed by a certain future time.
Examples :
- संध्या चार बजे तक मैच शुरू हो चुका रहेगा। (The match will have started by four in the evening. ~ मैच शुरू होने का कार्य चार बजे तक पूरा हो चुका रहेगा।
- संध्या छः बजे तक वह घर लौट चुका रहेगा। (He will have returned home by six in the evening.) ~ घर लौटने का कार्य छः बजे तक हो चुका रहेगा।
- अगले जुलाई तक वह किताब लिख चुका रहेगा। (He will have written the book by next July.) ~ किताब लिखने का कार्य अगले जुलाई तक पूरा हो चुका रहेगा।
- मैं उस समय तक काम को समाप्त कर चुकूँगा। (I shall have finished the job by that time.)
- डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा/चुका रहेगा। (The patient will have died before the doctor comes.)
Future Perfect Tense की पहचान
जिस हिंदी क्रिया (verb) के अंत में चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Future Perfect Tense में होता है।
इस tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है – Subject + shall/will + have + V3.
अनुवाद का नियम (translation rule) : अंग्रेजी अनुवाद में Subject के बाद shall/will + have + past participle of the main verb का प्रयोग होता है।
जिन वाक्यों से दो कामों का वर्णन हो उनमें पहले समाप्त होने वाले वाक्य के लिए Future Perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले वाक्य के लिए Present Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं।
‘तक’ के अनुवाद के लिए ‘By’ का प्रयोग करते हैं।
Future Perfect Tense example in hindi & english
- मैं खेल चुकूँगा। / मैं खेल चुका रहूँगा। – I shall have played.
- वह खा चुकेगा। / वह खा चुका रहेगा। – He will have eaten.
- अगले सोमवार तक मैं इस काम को कर चुका रहूँगा। – I shall have finished the work by Monday next.
- डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा/चुका रहेगा। – The patient will have died before the doctor comes.
- मेरे जाने से पहले वह अवश्य आ चुकेगा। – He shall have come before I go.
इन वाक्यों में Verbs shall have played, will have eaten, shall have finished, will have died और shall have died के Verb Form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका Verb Form shall/will + have + V3 है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Future Perfect Tense में होना समझा जाता है।
Future Perfect Tense Sentence Translation Rule & Structure in Hindi to English
Hindi structure of sentence | English structure of sentence |
कर्त्ता (Subject) + कर्म (Object) + क्रिया (Verb) | Subject + Verb + Object |
Sentence in hindi | Sentence in english |
मैं खा चुकूँगा। | I shall have eaten. |
मैं खाना खा चुका रहूँगा। | I shall have eaten food. |
Future Perfect Tense Sentence Structure in Hindi & English
Future Perfect Tense structure & example in hindi
कर्त्ता | + कर्म | + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि |
मैं | – | खेल चुकूँगा / रहूँगा |
हमलोग | फुटबॉल | खेल चुकेंगे / चुके रहेंगे |
तुम | – | खा चुकोगे / चुके रहोगे |
वह | फल | खा चुकेगी / चुकी रहेगी |
वे लोग | – | जा चुकेंगे / चुके रहेंगे |
राम | दिल्ली | जा चुकेगा / चुका रहेगा |
Future Perfect Tense structure & example in english
Subject | + shall/will + have + V3 | + Object |
I | shall have played | – |
We | shall have played | football |
You | will have eaten | – |
She | will have eaten | food |
They | will have gone | – |
Ram | will have gone | to Delhi |
Future Perfect Tense Short Table
Person | Subject in Singular Number | Subject in Plural Number |
First Person | I shall have eaten. | We shall have eaten. |
Second Person | You will have eaten. | You will have eaten. |
Third Person | He will have eaten. | They will have eaten. |
Future Perfect Tense Chart : Affirmative, Negative, Interrogative Sentences in Hindi & English
Future Perfect Tense – Affirmative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + कर्म + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + shall / will + have + V3 + Object] |
मैं जा चुकूँगा। | I shall have gone. |
तुम पहुँच चुकोगे। | You will have reached. |
सीता अपना काम कर चुकी रहेगी। | Sita will have done her work. |
मैं तुमसे मिल चुका रहूँगा। | I shall have met you. |
हमारे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी छूट जाएगी। | The train will have started before we reach station. |
पूजा करने के पहले वह स्नान कर चुकेगा। | He will have taken bath before he worships. |
मैं उस समय तक काम को समाप्त कर चुकूँगा। | I shall have finished the job by that time. |
मेरे आने से पहले वह मुझे भूल चुकी रहेगी। | She will have forgotten me before I come. |
दस बजे तक मैं स्कूल पहुँच चुकूँगा। | I shall have reached school by ten o’clock. |
मेरे वहाँ पहुँचने से पहले वह अवश्य आ चुकेगी / चुकी रहेगी। | She shall have come before I reach there. |
इस साल के अंत तक मैं एक लाख रुपया कमा चुका रहूँगा। | I shall have earned one lakh rupees by the end of this year. |
परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य खो चुकेगा। | He will have lost his patience before he enters the examination hall. |
वह अब तक आ चुकी रहेगी। | She will have come by now. |
वर्षा हो चुकेगी। | It will have rained. |
Note : Future Perfect Tense Affirmative Sentence का structure / pattern होता है – Subject + shall/will + have + V3 + Object.
Future Perfect Tense – Negative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि] | अंग्रेजी वाक्य [Subject + shall / will + not + have + V3 + Object] |
मैं नहीं जा चुकूँगा। | I shall not have gone. |
वह पत्र नहीं लिख चुकेगा। | He will not have written a letter. |
सीता दस बजे तक खाना नहीं बना चुकेगी। | Sita will not have cooked food by ten o’clock. |
हमलोग काम नहीं कर चुकेंगे। | We shall not have worked. |
इस साल के अंत मैं इस काम को पूरा नहीं कर चुका रहूँगा। I | I shall not have completed this work by the end of this year. |
वे लोग नहीं खा चुकेंगे। | They will not have eaten. |
तब तक वह नहीं आ चुका रहेगा। | He will not have come by then. |
आज वे लोग घर नहीं जा चुकेंगे। | Today they will not have gone to home. |
मेरे आने से पहले वह नहीं लिख चुकेगा। | He will not have written before I come. |
हमारे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी नहीं खुल चुकी होगी। | The train will not have started before we reach the station. |
Note : Future Perfect Tense Negative Sentence का structure होता है – Subject + shall/will + not + have + V3 + Object Or, Subject + shan’t/won’t + have + V3 + Object
Future Perfect Tense Interrogative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ? Or, कर्त्ता + कर्म + क्यों / कब / कैसे / कहाँ / क्या + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?] | अंग्रेजी वाक्य [Shall / will + Subject + have + V3 + Object ? Or, Wh family (why / when / how / where / what) + shall/will + Subject + have + V3 + Object ?] |
क्या वह खेल चुकेगा ? | Will he have palyed ? |
क्या मैं स्कूल जा चुकूँगा ? | Shall I have gone to school ? |
क्या राम पढ़ चुकेगा / चुका रहेगा ? | Will Ram have read ? |
क्या अगले साल के अंत तक वह एक लाख कमा चुकेगी ? | Will she have earned one lakh rupees by the end of the next year ? |
क्या तब तक वह सो चुकेगा ? | Will he have slept by then ? |
क्या तुम वहाँ पहुँच चुके रहोगे ? | Will you have reached there ? |
क्या स्कूल पहुँचने से पहले घंटी बज चुकी रहेगी ? | Will the bell have gone before he reaches school ? |
क्या तब तक वह अपना काम कर चुकेगा / चुका रहेगा ? | Will he have done his work by then ? |
वह क्या कर चुका रहेगा ? | What will he have done ? |
मेरे आने से पहले वह क्यों जा चुकेगी ? | Why will she have gone before I come ? |
वे दस बजे तक कैसे पहुँच चुकेंगे ? | How will they have reached by ten o’clock ? |
तुम कल तक कहाँ जा चुकोगे / चुके रहोगे ? | Where will you have gone by tomorrow ? |
मेरे आने से पहले वह खाना क्यों बना चुकेगी / चुकी रहेगी ? | Why will she have cooked food before I come ? |
तब तक तुम क्यों जा चुके रहोगे ? | Why will you have gone by then ? |
तुम यह कैसे कर चुके रहोगे ? | How will you have done this work ? |
Note :
- प्रश्नात्मक वाक्य जब क्या से शुरू हो तो वाक्य का अनुवाद (translate) shall/will से शुरू करें। उसके बाद Subject दें। Subject के बाद have दें और फिर Verb का Past Participle रूप दे। अर्थात् Future Perfect Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Shall/Will + Subject + have + V3 + Object ?
- जब क्या Subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग Shall/Will के पहले होता है।
- जब वाक्यों में क्या, कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि (what, when, why, where, how etc.) रहें तो अनुवाद (translate) करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद shall/will दें ; पुनः subject दें, इसके बाद have दें और तब Verb का Past Participle रूप (V3) दें। इस प्रकार Wh Interrogative Sentence का pattern हो जाता है – Wh family (what / why / when / how / where etc.) + shall/will + Subject + have + V3 + Object ?
Future Perfect Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example
हिंदी वाक्य [क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ? Or, कर्त्ता + कर्म + क्यों / कब / कैसे / कहाँ / क्या इत्यादि + नहीं + धातु + चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी इत्यादि ?] | अंग्रेजी वाक्य [Shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ? Or, Wh family (why / when / how / where / what) + shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ?] |
क्या वह खाना नहीं खा चुकेगा ? | Will he not have eaten food ? |
क्या मैं तब तक वहाँ नहीं पहुँच चुकूँगा ? | Shall I not have reached there by then ? |
क्या वह स्कूल नहीं जा चुकेगी ? | Will she not have gone to school ? |
क्या मैं इस काम को नहीं कर चुका रहूँगा ? | Shall I not have done this work ? |
क्या तब तक वह नहीं सो चुकेगा ? | Will he not have slept by then ? |
क्या आपके बच्चें नहीं सो चुके रहेंगे ? | Will your children not have slept ? |
वह क्या नहीं कर चुका रहेगा ? | What will he not have done ? |
तुम अपना पाठ क्यों नहीं सीख चुके रहोगे ? | Why will you not have learnt your lesson ? |
तुम्हारे आने से पहले वह क्यों नहीं काम पूरा कर चुका रहेगा ? | Why will he not have completed work before you come ? |
तुम कैसे नहीं इस काम को कर चुके रहोगे ? | How will you not have done this work ? |
आप दस बजे तक कहानी को क्यों नहीं पूरा कर चुके रहेंगे ? | Why will you not have completed story by ten o’clock ? |
Note : Future Perfect Tense Negative Interrogative Sentence का structure होता है – Shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ? Or, Wh family (why / when / how / where / what) + shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ?
अब इन वाक्यों को देखें –
- वह कहीं गयी होगी।
- शायद आपने यह समाचार सुना होगा।
- वह पटना पहुँच गया होगा।
- उसने घड़ी चुराई होगी।
- शायद आपने मुझे देखा होगा।
ऐसे वाक्यों की सहायता से भूतकाल में किया गए कार्य की संभावना के संबंध में अनुमान (guess) व्यक्त किया जाता है।
इनका अनुवाद होता है –
Subject | + may have / can have / will have | + past participle | + Object |
She | may have | gone | somewhere |
You | will have | heard | this news |
He | will have | reached | patna |
She | may have | stolen | the watch |
You | can have | seen | me |
कुछ अन्य वाक्य
- वह घर पहुँच गई होगी। – She will have / may have / can have reached home.
- शायद वह सो गई होगी। / शायद वह सो चुकी होगी। – She will have slept.
- राधा स्कूल गई होगी। – Radha will have gone to school.
- शायद आपने ताजमहल देखा होगा। – You may have seen the Tajmahal.
- उसने तुम्हारी मदद की होगी। He will have helped you.
- संभव है वह लौट गया हो। He may have returned.
- ऐसे वाक्यों से संभावना + अनिश्चिता (possibility + uncertainty) का भाव व्यक्त होता है।
ध्यान दें कि –
- ऐसे वाक्यों के will से वर्तमान काल का बोध होता है, भविष्यत् काल का नहीं।
- ऐसे वाक्यों के शायद संभव का अनुवाद होता ही नहीं, क्योंकि यह भाव will have से ही व्यक्त हो जाता है।
Translate Into English
- तुम्हारे आने से पहले वह शादी कर चुकी रहेगी।
- तब तक मैं अपना काम पूरा कर चुका रहूँगा।
- तुम क्या कर चुके रहोगे ?
- क्या तब तक वह नहीं जा चुकी रहेगी ?
- तुम्हारे आने से पहले वह तुम्हें भूल चुकी रहेगी।
- आपने यह किताब पढ़ी होगी।
- आपने मेरा नाम सुना होगा।
- उसने राम को पीटा होगा।
- वह चली गई होगी।
ऊपर दिए 9 वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
Tenses List in Hindi
- Present Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Present Continuous Tense in Hindi
- Present Perfect Tense in Hindi : Rules & Example
- Present Perfect Continuous Tense in Hindi
- Past Indefinite Tense in Hindi : Rules & Example
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples
- Past Perfect Continuous Tense in Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi : Rules & Examples
- Future Continuous Tense in hindi : Rules & Examples
- Future Perfect Continuous Tense in Hindi
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (future perfect tense in hindi) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।
Future Perfect Tense के rules, structure, examples, chart एवं affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence इत्यादि को समझने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
मैं आपके लेख से प्रभावित हूँ पर आप अपने इस पोस्ट की मुख्य चित्र को कौंन से वेबसाइट या App से बनाये हैं ये बता दीजिए।
Picsart
website that provides you authentic information about future perfect Tense in hindi