GoDaddy Domain के Contact Information को Change कैसे और क्यों करे

आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि GoDaddy domain के contact information को change कैसे कर सकते है | आप किसी भी domain के contact information को ICANN WHOSIS के site पर जाकर देख सकते है | क्योकि अगर आपने private domain registration नही किया होगा तो आपके domain का contact information publicly WHOSIS में show होगा ही |

godaddy domain ke contact information ko change kaise kare

Private domain registration के लिए कुछ पैसे pay करने पड़ते है | प्राइवेट डोमेन रजिस्ट्रेशन से होता यह है कि whosis में आपके domain का contact details publicly show नही होगा |

Contact details के अंतर्गत आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि publicly show होगा यदि आप यह रजिस्ट्रेशन नही करते हो तो |

GoDaddy Domain के Contact Information को मैंने Change क्यों किया ?

शुरुवात में मैंने जब GoDaddy से अपने website के लिए domain buy किया तो ₹99/year domain के तथा 99/year अपने contact information को private रखने के लिए लग रहा था |

दूसरी बार जब मैंने अपने GoDaddy domain को renewal किया तो ₹699/year domain के तथा ₹349/year private domain registration के लग रहे थे |

349 रुपया बचने के लिए मैंने private domain registration renewal को छोड़ दिया और अपने domain के contact information को change कर लिया |

मैंने contact information इसलिए change कर लिया क्योंकि अब वह publicaly show होने लग जाएगा | Contact information के अंतर्गत जो सबसे जरूरी जानकारी थी वह मेरा mobile number और email address जिसको मैं secret रखना चाहता था |

मैंने contact information में changing करके ऐसा मोबाइल नंबर और ईमेल add कर दिया जिसका इस्तेमाल मैं publicly कर सकता था |

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि मैंने GoDaddy contact information को change क्यों किया |

Read Also :

GoDaddy Domain के Contact Information को Change कैसे करे ?

GoDaddy domain के contact information को change करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे |

Step 1 :

सबसे पहले अपने GoDaddy account में login करे |

Step 2 :

  1. सबसे ऊपर दाहिने तरफ अपने नाम पर click करे |
  2. Visit My Account पर क्लिक करे |
click on visit my account godaddy

Step 3 :

Domains section में Manage ऑप्शन पर क्लिक करे |

click on manage in the section of domain

Step 4 :

अब contact information section में view personal information के लिंक पर क्लिक करे |

click on view personal information

Step 5 :

अब आपका जो personal information है वह show करने लगेगा | इस जानकारी में changing करने के लिए Edit के link पर क्लिक करे |

click on edit to change godaddy contact informatio

Step 6 :

  1. Edit पर क्लिक करने के बाद एक new page open होगा जिसमे आप अपना Address, Postal Code, Phone, Email etc. को change कर सकते है |
  2. अपना contact जानकारी बदलने के बाद save बटन पर क्लिक करे |
click on save after changing contact information

बस हो गया इस तरह से आप अपने GoDaddy domain contact information को change कर सकते है |

Read Also :

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा|GoDaddy Domain के contact information को Change करने से संबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करे |

इस blog के सभी new post की notification अपने email पर पाते रहने के लिए subscribe करे | अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ facebook, twitter, google plus इत्यादि जैसे सोशल साइट पर शेयर करें |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *