आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि GoDaddy domain के contact information को change कैसे कर सकते है | आप किसी भी domain के contact information को ICANN WHOSIS के site पर जाकर देख सकते है | क्योकि अगर आपने private domain registration नही किया होगा तो आपके domain का contact information publicly WHOSIS में show होगा ही |

Private domain registration के लिए कुछ पैसे pay करने पड़ते है | प्राइवेट डोमेन रजिस्ट्रेशन से होता यह है कि whosis में आपके domain का contact details publicly show नही होगा |
Contact details के अंतर्गत आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि publicly show होगा यदि आप यह रजिस्ट्रेशन नही करते हो तो |
GoDaddy Domain के Contact Information को मैंने Change क्यों किया ?
शुरुवात में मैंने जब GoDaddy से अपने website के लिए domain buy किया तो ₹99/year domain के तथा 99/year अपने contact information को private रखने के लिए लग रहा था |
दूसरी बार जब मैंने अपने GoDaddy domain को renewal किया तो ₹699/year domain के तथा ₹349/year private domain registration के लग रहे थे |
349 रुपया बचने के लिए मैंने private domain registration renewal को छोड़ दिया और अपने domain के contact information को change कर लिया |
मैंने contact information इसलिए change कर लिया क्योंकि अब वह publicaly show होने लग जाएगा | Contact information के अंतर्गत जो सबसे जरूरी जानकारी थी वह मेरा mobile number और email address जिसको मैं secret रखना चाहता था |
मैंने contact information में changing करके ऐसा मोबाइल नंबर और ईमेल add कर दिया जिसका इस्तेमाल मैं publicly कर सकता था |
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि मैंने GoDaddy contact information को change क्यों किया |
Read Also :
- Website के लिए Domain Name कैसे खरीदे या Register करें
- BlogSpot Blog में Custom Domain (.com) Name कैसे Add करें
GoDaddy Domain के Contact Information को Change कैसे करे ?
GoDaddy domain के contact information को change करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे |
Step 1 :
सबसे पहले अपने GoDaddy account में login करे |
Step 2 :
- सबसे ऊपर दाहिने तरफ अपने नाम पर click करे |
- Visit My Account पर क्लिक करे |

Step 3 :
Domains section में Manage ऑप्शन पर क्लिक करे |

Step 4 :
अब contact information section में view personal information के लिंक पर क्लिक करे |

Step 5 :
अब आपका जो personal information है वह show करने लगेगा | इस जानकारी में changing करने के लिए Edit के link पर क्लिक करे |

Step 6 :
- Edit पर क्लिक करने के बाद एक new page open होगा जिसमे आप अपना Address, Postal Code, Phone, Email etc. को change कर सकते है |
- अपना contact जानकारी बदलने के बाद save बटन पर क्लिक करे |

बस हो गया इस तरह से आप अपने GoDaddy domain contact information को change कर सकते है |
Read Also :
- Blog or Website Ko Google, Bing, Yahoo Aur Yandex Me Submit Kaise Kare
- Blogger Sitemap Ko Yandex Webmaster Tool Me Add Kaise Kare
आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा|GoDaddy Domain के contact information को Change करने से संबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करे |
इस blog के सभी new post की notification अपने email पर पाते रहने के लिए subscribe करे | अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ facebook, twitter, google plus इत्यादि जैसे सोशल साइट पर शेयर करें |
You did brilliant effort in publishing this informative article in here with everyone. Thanks.
Nice Article. Thank you for sharing