इस tutorial में मैं आपको GoDaddy Managed WordPress Hosting par wordPress blog ko kaise install करते है, के बारे में बताऊंगा।
इससे पहले के tutorial में मैंने GoDaddy se Managed WordPress Hosting kaise kharide (खरीदे) के बारे में बताया था।
तो चलिए आगे बढ़ते है और Godaddy hosting पर अपने WordPress blog को बनाते है।
- WordPress Blog को Yandex Webmaster Tools में Add और Verify कैसे करे
- WordPress Contact Form Create कर Page में कैसे Add करे
GoDaddy Managed WordPress Hosting Par WordPress Kaise Install Kare ?
GoDaddy Managed WordPress hosting पर WordPress blog को install करना बहुत ही आसान है।
नीचे steps को follow करें।
Step 1 : सबसे पहले अपने Godaddy account में login करें और फिर My Product पर क्लिक करे।
Step 2 : Managed WordPress Websites के सामने Manage बटन पर क्लिक करें।
Step 3 : + AddSite बटन पर क्लिक करे।
Step 4 : अगले पेज पर दो option मिलेंगे।
- I’m building a brand new site : यदि new WordPress site को install करना चाहते है तो यह option select करे।
- I’m migrating an existing site : यदि पहले से मौजूद WordPress site को migrate करना चाहते है तो यह option select करे।
अगर आप पहली बार WordPress को install कर रहे है तो पहला वाला option I’m building a brand new site को select करे और Get Started पर क्लिक करे।
Step 5 : Website domain name को choose करे जिस पर आप WordPress install करना चाहते है।
Domain name choose करने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step 6 : Data center Europe select करे और फिर Next बटन पर क्लिक करे।
Step 7 : अब आपके WordPress dashboard पर login करने के लिए Username और Password create करना है।
- WordPress Username : इसमें usernmae डाले। इससे आप अपने WordPress dashboard पर login करेगे
- Password : Strong password डाले
- Conform Password : फिर से वही password डाले।
- Install पर क्लिक करे।
Step 8 : WordPress Installation में few minutes लगेंगे। थोड़ा सा wait करे।
Step 9 : अब WordPress successfully installed ! का एक page open होगा। आपको Get Started पर क्लिक करना है।
Step 10 : आप start wizard पर क्लिक करके setting में अपने website का title, tagline डाल सकते है, contact information fillup कर सकते है, site के theme को choose कर सकते है। यह काम आप बाद में भी कर सकते है।
इसलिए No thanks पर क्लिक करके WordPress dashboard पर जा सकते है।
आपका WordPress blog या website ready है। अब आप इसमे new post लिख कर publish कर सकते है।
Next post में मैं बताऊंगा कि कैसे blogger blog के data को new WordPress blog पर migrate या transfer करते है। मतलब Blogger को WordPress पर Import करने के लिए बताऊंगा।
- Website के लिए Domain Name कैसे खरीदे या Register करें
- Akismet Anti-Spam Plugin क्या है और इसे WordPress Blog में Set up कैसे करे
GoDaddy Managed WordPress hosting par WordPress kaise install kate hai से सबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे comment box में अपना comment लिखें।
इस blog के सभी पोस्ट को सीधे अपने email पर पाते रहने के लिए अभी subscribe करे। पोस्ट पसंद आया हो तो like और शेयर जरूर करे।