अपनी business को जल्दी से जल्दी grow करने या फिर अपने website पर fastly अधिक-से-अधिक traffic लाने में Google Ads आपकी मदद कर सकता है। आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि Google Ads (Adwords) kya hai, Google Ads par account kaise banaye, yah work kaise karta hai, Google Keyword Planner free me use kaise kare ?
आप अपने website पर दो तरीके से traffic ला सकते है – पहला site का SEO करके तथा दूसरा अपने site का Advertising करके। SEO के लिए आपको अपने site पर high quality का content लिखना होगा, backlink बनाना होगा इत्यादि। Advertising network बहुत सारे है जिसमें कि सबसे अच्छा Google Ads है।
Google Adwords की मदद से आप अपने site को Google में first position पर दिखा सकते है।
Google Ads (Adwords) Kya Hai ?
‘Google Adwords‘ Google की एक advertising service है जिसकी मदद से आप अपने business या website को promote कर सकते है, fastly grow कर सकते है और website पर अधिक traffic ला सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Google Adwords पर Account बनाना होगा।
- Google Analytics Account को Another AdSense Account से Link कैसे करे
- AdSense Account Kaise Banaye Blog Ke Liye : Full Guide
Google Ads (Adwords) Work Kaise Karta Hai ?
Google Ads काम कैसे करता है, इस चीज को समझने के लिए उदाहरण लेते है।
मैं keyword जैसे कि cheap hosting को Google में search करता हूँ। Search करने के बाद first page पर Google Ads, GoDaddy का ads show करता है।
First postion पर किसी site का Ad show होना निर्भर करता है कि आपने उस keyword पर कितना bid amount लगाया है, ad का position और quality score क्या है।
नीचे screenshot में Google Ad देख सकते है।
Google Ads (Adwords) Par Account Kaise Banaye ?
Step 1 :
- सबसे पहले Google Ads की site पर जाएं। Start using keyword planner या फिर ऊपर दाहिने तरफ Sign in पर क्लिक करे।
- अब आपको अपने Gmail ID से login करना है। अगर पहले से जीमेल खुला हुआ है तो gmail account को select करे।
Step 2 : अगर आपको Google keyword planner का free में use करना है तो Skip the guided setup पर क्लिक कर दे।
Step 3 : अपना gmail लिखें, country select करे, Time zone select करे तथा currencey select करने के बाद Save and Continue पर क्लिक कर दे।
आपका एकाउंट Google Ads पर बन चुका है। अब जानते है कि Google Keyword Planner Tool free में use कैसे करे।
Google Keyword Planner Tool Free Me Use Kaise Kare ?
अपने blog post में keyword का इस्तेमाल करना SEO के लिए बहुत ही जरूरी है। अगर आप चाहते है कि आपका blog या site Google search में first page और first position पर आए तो post में high quality keywords का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है।
कोई भी users किसी भी चीज को search engine में search करने के लिये words का इस्तेमाल करता है जिसको Keyword कहा जाता है। Generally keyword दो तरह के होते है : Short Tail Keyword तथा Long Tail Keyword. Short tail keyword में 1 से 3 words होते है तथा long tail keywords में 3 से अधिक word होते है।
बहुत सारे paid Keyword Research Tools मौजूद है जैसे कि SEMRUSH, Ahrefs, LongTailPro etc. जिसकी मदद से आप अपने blog post के लिए high quality keyword को research कर सकते है।
परंतु अगर आप free में keyword को research करना चाहते है तो Google Keyword Planner Tool सबसे best है। Keyword Research Tools की मदद से हम जान पाते है कि किसी topic या post से realted किस keywords को search engine में अधिक बार search किया जाता है और किसका competition low है।
अपने blog post में high quality keyword का इस्तेमाल करके अपने blog या site पर बहुत सारे traffic को generate कर सकते है।
चलिए अब जानते है Google Keyword Planner Tool का use कैसे करना है।
Step 1 :
- अपने Google Ads (Adwords) account के dashboard पर जाएं। सबसे ऊपर Tools का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दे।
- Planning पर क्लिक करे।
- Keyword Planner पर क्लिक करे।
Step 2 : Find new keywords पर क्लिक करे।
Step 3 :
- अपने ब्लॉग पोस्ट में जिस keyword को target करना चाहते है वह लिखें।
- Get statred पर क्लिक कर दे।
Step 4 :
- Filter ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Drop down menu से competition को select करे।
Step 5 : Low ऑप्शन में tick करके Apply पर क्लिक कर दे। अगर आप अपने ब्लॉग पर long time के लिए work करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर high competition keyword का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
Step 6 : अब आपको अपने blog post में उस keyword का इस्तेमाल करना है जिस पर searches high हो और competition low.
जब भी अपने ब्लॉग या site पर कोई भी पोस्ट लिखें, उससे पहले keywords research जरूर कर ले। अगले पोस्ट में बताऊंगा keyword का इस्तेमाल पोस्ट में कैसे करते है।
- Google Analytics Account Ko WordPress Blog Me Kaise Add Kare : 3 Methods
- Google CAPTCHA (reCAPTCHA) Ko WordPress Blog Me Kaise Add Kare
Google Ads (Adwords) kya hai, Google Ads par account kaise banaye, Google keyword planner tool free में use कैसे करे से सबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट करें।
इस ब्लॉग के सभी new post सीधे अपने email पर पाते रहने के लिए अभी subscribe करे। पोस्ट पसंद आया ही तो like करे और facebook, twitter, google plus, whatsapp पर शेयर जरूर करें।
बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है आपने
Thanks
himanshu jee bahut he badiya tarike se samjhaya hai apne google adwards ko thanks.
himanshu bhai aap bihar se ho but kis zile se ho.main to ara zila se hai,lekin aapka post mazadar hai
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।