Hellow friends, आज मैं आपको इस post में बताऊंगा कि Google Analytics account कैसे बनाते है और फिर इसको अपने blog से कैसे add करते है ?Analytics को अपने blog या site में add करके website का owner अपने site पर आने वाले सभी visitors की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है |
इस analytics की मदद से अपने site के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलती है जिसका इस्तेमाल करके हम site की Search Engine Ranking को increase कर सकते है |
Google Analytics से हमें अपने site के बारे में क्या-क्या help मिल सकता है इसके बारे में आगे विस्तार से जानते है |
- Also Read : AdSense Account कैसे बनाये Blog के लिए : Full Guide
- Also Read : Blog or Website Ko Google, Bing, Yahoo Aur Yandex Me Submit Kaise Kare ?
Google Analytics क्या है ?
गूगल एनालिटिक्स Google की एक service है जिसके मदद से हम अपने site पर आने वाले visitors के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | इससे हमें visitors की location की जानकारी भी मिलती है |
अपने blog या website की जानकारी को analytics के through track करने के लिए हमें बस अपने analytics account के tracking code को site/blog में add करना पड़ता है |
Google Analytics से Blog के बारे में क्या-क्या Informations मिल सकती है ?
- Current time में हमारे blog पर कितने visitors active है ?
- Visitors किस keywords को search करके blog या site पर visit किया है ?
- Visitors किस country, state या city से है ?
- हमारे blog पर visitors किस device जैसे कि computer, tablet या mobile का use करके visit कर रहे है ?
- हमारे blog या site का bounce rate कितना है ?
- Visitors हमारे blog को किस browser में open कर रहा है ?
- अपने blog के yearly, monthly या 1 day का page view के बारे में जान सकते है |
- हमारे site के किस page को सबसे पहले लोग पढ़ते है ?
- किस pages को पढ़ने के बाद लोग exit हो जाते है ?
- हमारे blog पर visitors किस post को पढ़ रहे है और कितने समय (time) तक blog पर रहे है ?
- ब्लॉग पर new और old visitors की संख्या कितनी है ?
और भी बहुत से जानकारी है जिसको कि आप Google Analytics की help से प्राप्त कर सकते है |
Google Analytics Account कैसे बनाये ?
Step 1
सबसे पहले www.blogger.com पर जाकर अपने blogger account में login करें |
Step 2
- अपने blogger account में login करने के बाद इसी browser में एक new window को open करे और फिर google analytics के site पर visit करे |
- गूगल एनालिटिक्स की site पर जाने के लिए इस लिंक पर click करे या फिर browser के address bar में https://analytics.google.com/ लिखकर search करे |
Step 3
अब एक new window open होगी |
Sign Up पर click करे |
Step 4
Sign up पर click करने के बाद एक new window open होगी जिसमे आपको कुछ जानकारी fill up करनी है |
- सबसे पहले Account Name type करे | इसमें आप अपना नाम या फिर अपना company का नाम type कर सकते है |
- Website Name में अपना blog का नाम लिखें |
- अपने website का URL address लिखें बिना http:// या https:// के | http का selection सामने दिए गए drop down box से करना है |
- Industry Category में अपना blog का category choose करें |
- Reporting Time Zone में आप जिस देश से है उस country का नाम select करे |
- Data Sharing Setting में सभी check box पर tick (√) रहने दीजिये |
- अब Get Tracking ID पर click कर दीजिए |
Step 5
अब एक new pop up window open होगी |
- अपने country का नाम select करे और google analytics के Terms of Service को पढ़ ले |
- उसके बाद I Accept button पर click करे |
Step 6
अब एक new windows open होगी जिसमे आपके blog का Tracking ID होगा |
अब इस tracking ID को आपको अपने blog में add करना है इसलिए इस tracking ID को आप copy कर ले |
Google Analytics के Tracking ID को Blog में कैसे Add करें ?
Step 1
सबसे पहले blogger account के dashboard पर जाएं |
- Setting पर click करे |
- Other पर click करे |
- Analytics के copy किये हुए tracking ID को Analytics web property ID के सामने box में paste कर दे |
- Save Setting पर click करे |
अब आपके blog में trackign ID code add हो चुका है | अब आप अपने blog की सारी जानकारी को अपने Google Analytics में देख सकते है |
Analytics पर अपने site की जानकारी कैसे देखे ?
- सबसे पहले google analytics की site पर जाएँ |
- Real-Time >> Overview पर click करे |
Overview section में आप देख सकते है कि Current-Time में कितने users आपके blog या site पर active है |
इस तरह से आप एनालिटिक्स में बहुत सारी जानकारियां अपने site के बारे में पा सकते है |
- Also Read : Privacy Policy Page Kaise Banaye Blog Ke Liye ?
- Also Read : Google Search Console Me Blog Ya Site Ko Add Aur Verify Kaise Kare
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Google Analytics Account को बनाने और इसके tracking code को blog में add करने में कोई problem आती है तो मुझे comment करे |
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करे | इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email inbox में पाने के लिए मुझे subscribe करे |
Himanshu bhai custom template credit link remove kaise kare. aapne kaise kiya hai kuch hints dijiye
जल्द ही मैं इस पर पोस्ट लिखूंगा ! 2 दिन wait करे
गूगल एनालिटिक्स के बारे में पूरी जानकारी आपने अपने ब्लॉग में लिखी है वह बहुत ही मददकार है , इस जानकारी से नए ब्लॉगर को बहुत सहायता मिलेगी , मुझे आपका लिखने का तरीका बहुत अच्छा लगता है , आपका ब्लॉग मुझे बहुत पसंद है