आज मैं आपको Google Analytics Account ko WordPress blog me kaise add karte hai, Google Analytics kya hai, Google Analytics account kaise banate hai, यह सभी blogger के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, के बारे में बताऊंगा।
Google Analytics, Google की एक service है जिससे कि आप अपने website या blog पर आने वाले visitors के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। उनके location को जान सकते है।
अगर आपका site BlogSpot blog पर है तो आप यह पोस्ट पढ़े : Google Analytics Account ko BlogSpot blog me kaise add karte hai ?
Google Analytics को WordPress Blog में add करना बहुत है आसान है, बस इसके लिए आपको Google Analytics पर account create करना है, फिर आपको Google Analytics का tracking ID मिलेगी। इस tracking ID को अपने blog में add कर लेना है। लगभग 24 hours के अंदर आप अपने blog या website के सारे information को analytics पर देख सकते है।
- Google Analytics Account को Another AdSense Account से Link कैसे करे
- AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे
Google Analytics पर Blog के बारे में क्या-क्या Information को Track कर सकते है ?
Google Analytics पर अपने blog या website के बारे में निम्नलिखित जानकारी track कर सकते है :
- आप analytics पर यह देख सकते है कि current time में आपके ब्लॉग पर कितने visitors active है ?
- Visitors आपके blog पर किस-किस country से visit कर रहे है ?
- किस keywords को search करके visitors आपके blog पर आये हैं ?
- Visitors किन-किन device जैसे कि computer, tablet या mobile etc. पर आपके ब्लॉग को open कर रहे है।
- किस browser (UC browser, chrome, FireFox etc.) पर आपके site को open कर रहे है ?
- आपके site के किस-किस post या pages को सबसे अधिक पढ़ते है ?
- Visitors या user आपके website पर कितना time तक रहते है और आपके site का bounce rate क्या है ? इस information से आप अपने blog (site) के bounce rate decrease कर सकते है और pageviews को increase कर सकते है।
- किस समय visitors आपके blog पर अधिक active रहते है। इस information से आप अपने post को उसी time publish कर सकते है। इससे site की page views increase होगी।
- Visitors या people आपके website या ब्लॉग को किस तरह से find कर रहे है। जैसे कि Search Engine (Google, Bing, Yahoo etc.) से, Referral links (Facebook, twitter etc.) से या फिर external websites से।
इसके अलावे और भी बहुत सी information को Google analytics पर track कर सकते है।
तो directly आप अपने blog को analytics से connect कीजिये और फिर site की सारी जानकारी को track कीजिये। अब मैं आगे बढ़ता हूँ और बताना शुरू करता हूँ कि Google Analytics Account किस तरह से बनाते है।
Google Analytics Par Account Kaise Banate Hai ?
Step 1
- सबसे पहले Google Analytics के Signup page पर visit करे।
- अपना Gmail और password डालकर Sign In करें।
अगर आपके पास Gmail account नहीं है तो यह पोस्ट पढ़े : Gmail Par Email Account Kaise Banaye ?
Note : अगर Gmail पहले से login होगा तो directly आप गूगल एनालिटिक्स के sign up page पर पहुंच जायेंगे।
Step 2
Gmail Account से Sign In करने के बाद एक new page open होगा। नीचे screenshot में देख सकते है।
Sign up बटन पर click करे।
Step 3
अब next page पर website या mobile app choose करने के लिए कहा जाएगा। आप सुनिश्चित कर ले कि आपने website selected किया है। इसके बाद आपको कुछ जानकारी fillup करना है और फिर Get Tracking ID पर click कर देना है।
- सबसे पहले Account Name type करे। इसमें आप अपना नाम या फिर अपना company का नाम type कर सकते है।
- Website Name में अपना blog का नाम लिखें।
- अपने website का URL address लिखें बिना http:// या https:// के।
- http या https:// का selection सामने दिए गए drop down box से करना है।
- Industry Category में अपना blog का category choose करें ।
- Reporting Time Zone में आप जिस देश से है, उस country का नाम select करे।
- Data Sharing Setting में सभी check box पर tick (√) रहने दीजिये।
- अब Get Tracking ID पर click कर दीजिए।
Step 4
Get Tracking ID पर click करने के बाद एक pop up page open होगा।
Drop down menu से अपने country का नाम select करे, हो सकते तो Google Analytics Terms of Service को पढ़ ले और फिर I Accept बटन पर click करे।
Step 5
अब next page पर Google Analytics tracking code प्राप्त होगा। इस tracking code को copy कर ले क्योंकि आगे इस कोड की जरूरत आपको अपने WordPress blog में add करने में पड़ेगी।
अब मैं आपको Google Analytics Account को WordPress में add करने के लिए बताऊंगा।
Google Analytics Account Ko WordPress Blog Me Kaise Add Kare ?
Google analytics को WordPress blog में add करने के बहुत से तरीके है परंतु मैं आपको तीन methods बताऊंगा। जो methods आपको suitable लगे, उसका इस्तेमाल कर सकते है।
पहला Methods : MonsterInlights Plugin का use करके
MonsterInlights, WordPress के लिए बहुत ही famous Google Analytics Plugin है। 1 million से भी अधिक लोगो ने इस plugin को install किया है और अपने website पर use कर रहे है।
MonsterInlights, tested और optimized plugin है। यह आपके website या blog के loading speed पर कोई भी impact नहीं डालेगी।
इस plugin की मदद से आप Google analytics को अपने WordPress dashboard से ही देख सकते है। MonsterInlights Plugin, free और Pro दोनो version में मौजूद है। मैं आपको free version के बारे में बताऊंगा। तो चलिए अब start करते है, किस तरह से इस plugin को install और अपने WordPress blog से connect करते है।
Step 1
- सबसे पहले अपने dashboard menu से Plugins >> Add New पर click करें।
- Plugins search field में ‘MonsterInlights‘ लिखकर search करें और फिर plugins को Install और Activate कर ले।
Step 2
Plugins को activate करने के बाद WordPress admin menu में ‘Insights‘ lable का एक new menu add हो जाएगा।
Insights >> Settings पर click करे।
Step 3
अब new page open होगा।
Google Authentication के सामने ‘Authenticate with your Google account‘ बटन पर click कर दे।
Step 4
अब आपको Google Accounts में Sign In करना है या फिर अगर आप पहले से sign in है तो उस account को select करना है जिससे आपने Google Analytics Account बनाया है।
Step 5
अब MonsterInsights आपके गूगल एकाउंट को access करने के लिए पूछेगा।
Allow button पर क्लिक करें।
Step 6
अब आपको उस website को select करना है जिसको आप track करना चाहते है।
अपने website को select करे और फिर Complete Authentication पर क्लिक करें।
अब आपको अपने WordPress site पर redirect कर दिया जाएगा।
आपने successfully Google Analytics को अपने WordPress blog में setup कर लिया है।
आपके website stats को Google Analytics पर show होने में कुछ समय लग सकता है।
अपने WordPress dasboard के अंदर Insights >> Reports पर क्लिक करके Google Analytics report को देख सकते है।
दूसरा Methods : Insert Headers and Footer Plugin का use करके
यह method MonsterInsights के comparison में उतना अच्छा नहीं है क्योंकि आप अपने वर्डप्रेस dashboard से Google Analytics data को track नही कर पाएंगे। इस method में website के data को देखने के लिए आपको अपने Google analytics account में login करना होगा। तो चलिए जानते है, इस method का इस्तेमाल कैसे करते है।
Step 1
सबसे पहले Insert Headers and Footers Plugin को install और Activate कर ले।
Step 2
Plugin के Activation के बाद Settings >> Insert Headers and Footers पर क्लिक करें।
Step 3
Google Analytics पर account बनाते समय step 5 में आपने जिस Google analytics tracking code को copy किया था, अब उस code को scripts in Header section में paste कर दे और Save करना न भूले।
तीसरा Methods : Google analytics tracking code को WordPress theme में add करके
इस methods का use आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक करना है क्योंकि code को WordPress theme में add करने में गलती भी हो सकती है, इसलिए code को theme में add करने से पहले अपने WordPress theme का backup ले ले तो अच्छा रहेगा।
Step 1
अपने WordPress dashboard से Appearance >> Editor पर click करे।
Step 2
Them Header (header.php) पर क्लिक करे। Theme header का coding page open होगा।
उस coding page में cursor को ले जाकर Ctrl + F key press कर search box में </head> लिखकर search करें। और फिर closing head tag </head> के पहले copy किये हुए Google analytics tracking code को (जिसे आपने Google analytics account बनाते समय step 5 में copy किया था,) paste कर दे और फिर Update file button पर click जरूर कर दे।
बस हो गया, अब कुछ समय बाद (लगभग 24 hours) Google Analytics account पर अपने WordPress blog के data को track कर सकते है।
Note : इस methods में अगर आप अपने WordPress blog की theme को change या फिर update करते है तो आपने जो analytics tracking code अपने theme में add किया है वह remove हो जाएगा।
ऐसे condition में आपको दुबारा Google analytics tracking code को theme में add करना होगा। इसके लिए आपको अपने एनालिटिक्स एकाउंट में login करके Admin (gear icon) पर click करना है और फिर tracking code option पर क्लिक कर अपने tracking code को copy कर लेना है और फिर theme में </head> के पहले paste करना है और फिर update file बटन पर क्लिक कर देना है जैसा कि मैं ऊपर पहले ही बात चुका हूँ।
मैंने WordPress blog ko Google Aanlytics account me add karne का three methods बतलाया। अपनी सुविधा के अनुसार जो methods आपको पसंद आता है, उस method का use कर सकते है।
- WordPress Blog को Yandex Webmaster Tools में Add और Verify कैसे करे
- WordPress Blog में Logo कैसे Add करे
Conclusion :
Google Analytics, SEO (Search Engine Optimisation) के लिए बहुत ही अच्छा tool है। इसकी मदद से आप अपने site के बारे में बहुत सारे जानकारी को प्राप्त कर सकते है। और अपने site को Search Engine में first rank पर ला सकते है।
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। Google Analytics Account ko WordPress Blog me kaise add kare, से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे comment box में अपना कमेंट लिखें।
इसी तरह को पोस्ट सीधे अपने email inbox में पाते रहने के लिए अभी Subscribe करें। पोस्ट पसंद आया हो तो like करे और दोस्तो के साथ facebook, twitter, google plus, whatsapp etc. जैसे social sites पर share जरूर करे।
WordPress Blog me Google analytics kese add karte hai ye bataya hi nahi. Website me add karna to koi bhi Bata dega.