Google CAPTCHA (reCAPTCHA) एक WordPress plugin है जो कि website पर किसी unknown attack या spam से protect करती है.
यह WordPress blog में spammers के द्वारा भेजे गए unwanted comments से बचाती है.
इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि CAPTCHA क्या है. यह work कैसे करता है. इसका use (इस्तेमाल) कहाँ-कहाँ कर सकते है तथा Google CAPTCHA को WordPress blog में कैसे add करते है.
CAPTCHA क्या है ?
बहुत सारे ऐसे website है जिस पर login करते समय या फिर comments करते समय कैप्चा को enter करने के लिए कहा जाता है. यह site की security के लिए होता है.
बहुत बार online shopping या फिर अपना ID login करते समय security code का सामना करना पड़ता है जिसे CAPTCHA कहते है. यह टेढ़े-मेढ़े अक्षरों या नम्बरों में होते है. कैप्चा को डालने के बाद ही आगे के process कर पाते है.
CAPTCHA का full form Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart होता है.
कैप्चा का use सबसे पहले 2000 ई.वी. में Yahoo companies ने spamming को रोकने के लिए किया था फिर बाद में बांकी कंपनियों ने भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
Read Also :
- WordPress Blog Post को Automatically Facebook, Twitter, Google Plus पर Share कैसे करे
- FeedBurner Feed को Another Google Account पर Transfer कैसे करे
reCAPTCHA क्या है ?
reCAPTCHA Google की एक free service है जो कि वेबसाइट को spam से protect करने में मदद करती है. यह कैप्चा के तरह ही होता है लेकिन दोनों में अंतर यह होता है कि कैप्चा में जो security code होते है वह टेढ़े-मेढ़े अक्षरों और नम्बरों में होते है जिसे type करके verify करना पड़ता है परंतु reCAPTCHA में I’m not a robot के बगल में एक छोटा से square होता है जिस पर सिर्फ क्लिक करने पर tick का निशान आ जाता है और verify हो जाता है.
CAPTCHA या reCAPTCHA काम (work) कैसे करता है ?
आजकल बहुत से लोग अपने website की ranking को बढ़ाने (increase) तथा दूसरे site पर spam फैलाने के लिए बहुत सारे ऐसे program या robots बनाये है जो कि किसी blog या site पर automatic spam comment करते रहते है. इसी से बचने के लिए CAPTCHA या reCAPTCHA का use किया जाता है.
कैप्चा कोड को सिर्फ इंसान (human) ही पहचान कर सकती है लेकिन robots के लिए यह काम काफी हद तक मुश्किल होता है क्योंकि इंसान तो अपने brain से टेढ़े-मेढ़े alphabet या numbers को तो पहचान लेगा परंतु रोबोट्स ऐसा करने में असक्षम होगा क्योंकि रोबोट्स के पास अपना दिमाग नही होता है. इस तरह से वेबसाइट स्पैम से बच जाती है.
reCAPTCHA mouse के cursor के movements के आधार पर काम करता है. अगर कोई इंसान reCAPTCHA को verify करेगा तो वह cursor को इधर-उधर ले जाकर I’m not robot के बगल में check box पर क्लिक करके verify करेगा. परंतु अगर मशीन (robot) होगा तो वह cursor को इधर-उधर नहीं ले जाकर एक दम सीधा ले जाकर verify करेगा. इससे यह पता चल जाएगा कि reCAPTCHA को verify कोई human कर रहा है या फिर कोई robots.
Google CAPTCHA को WordPress Blog में Add कैसे करे ?
Step 1
- सबसे पहले login करके आप अपने WordPress dashboard पर जाएं.
- Plugins पर क्लिक करे.
- Add New पर क्लिक करे.
- Search box में Google Captcha लिखकर enter करे.
- Install करके Activate पर क्लिक करे.
Step 2
अब आपके dashboard पर Google Captcha का ऑप्शन आ गया होगा.
- Google Captcha पर क्लिक करे.
- Settings पर क्लिक करे.
Step 3
आपके सामने Google captcha settings का page open होगा. इस पेज में Get the API Keys के link पर क्लिक करे.
Step 4
अब एक new page open होगा.
- Label : इसमें अपने site का नाम लिखें.
- Choose the type of reCAPTCHA :
reCAPTCHA v2 को select करे. - Domains : अपने वेबसाइट का URL address लिखें.
- Accept the reCAPTCHA Term of Service के check box में tick कर दे.
- Send alerts to owners में tick करे दे.
- Register बटन पर क्लिक करे.
Step 5
अब एक new tab में एक पेज खुलेगा जिसमें Site key और Secret key होगा. इस दोनो code को copy करके Google captcha setting page के Site और Secret Key के बॉक्स में paste करना है.
Step 6
अब वापस Google Captcha setting पेज पर जाएं.
Authentication
Site Key : इसमें copy किये हुए site key code को paste कर दे.
Secret Key : इसमें secret key code को paste कर दे.
General
Enable reCAPTCHA for :
- Login form
- Registration form
- Reset password form
- Comments form
जिस form में reCAPTCHA को enable करना है, उसमें tick कर दे.
Hide reCAPTCHA for :
- Administrator
- Editor
- Author
- Contributor
- Subscriber
- SEO Manager
- SEO Editor
जिसमें कैप्चा को show नहीं करना है उस ऑप्शन में टिक कर दे.
reCAPTCHA Version : Version choose करें.
Lastly, Save Changes पर क्लिक करे.
अब आपके साइट पर कैप्चा दिखने लगेगा. आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है कि comments form में captcha किस तरह का दिखता है.
Conclusion :
अगर आप अपने WordPress site पर spam commetns से परेशान है तो आपको reCAPTCHA का use जरूर करना चाहिए. पहले मैं इन स्पैम कमैंट्स से पहुत ही परेशान था परंतु जब से captcha को अपने साइट में add किया तब से spam comments आनी बंद हो गई. नहीं तो पहले एक दिन में लगभग 70-80 spam comments आ जाते थे और मैं उनको delete करते-करते परेशान हो जाता था.
Read Also :
- UpdraftPlus से WordPress Site का Backup or Restore कैसे करे
- Google Account Me 2 Step Verification Ko Enable Kaise Kare [For Gmail Security]
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. Google CAPTCHA को WordPress blog में add करने से सबंधित कोई भी प्रश्न हो तो मुझे कमैंट्स करके बताएं.
इस blog के सभी new post की notification direct अपने email पर पाते रहने के लिए subscribe करे. इस पोस्ट को facebook, twitter, google plus etc. जैसे सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले.
Very nuce article thanks for sharing.
Thanks keep visiting on newfeatureblog
bhut acchi post yh jankari sabhi blogger ke liye upyog hai
good post & accha aticle
thanks
Thanks