How to fix Google sellers.json file issue in AdSense account in hindi : आपके एडसेंस एकाउंट में “we encourage you to publish your seller information in the Google sellers.json file. Visit the account settings page to review your current visibility status.” का एक नोटिफिकेशन आया होगा। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google sellers.json file issue fix kaise karna है और क्यों करना है।

Sellers.json File क्या है ?
Sellers.json, IAB Tech Lab का मानक है जो कि विज्ञापन नेटवर्क (ads network) में transparency को बढ़ावा देता है। साथ ही, इससे उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलती है।
Sellers.json, seller (विक्रेता) की जानकारी देने वाली सार्वजनिक तौर (publicly) पर उपलब्ध फ़ाइल का इस्तेमाल करता है। Publishers (जो अपने वेबसाइट पर ads को लगाता है) यह choose कर सकता है वे इस फ़ाइल में अपना individual name शेयर करना चाहते है या फिर अपना business name. (individual name या business name आपके एडसेंस एकाउंट के प्रकार पर निर्भर करता है)
इससे विज्ञापन देने वालों को (Advertisers), publisher के बारे में जानने और उनकी identity को verify करने का एक भरोसेमंद तरीका मिलता है।
Google AdSense Account में Seller Information Visibility को Transparent करना क्यों जरूरी है ?
Seller information visibility को transparent करना जरूरी है ताकि आपके individual या business name को सूची (list) में जोड़ा जा सके।
इससे advertisers को आपके inventory को verify करने में मदद मिलेगा। यदि आप अपने जानकारी को transparent नहीं करते है तो, advertisers आपके नाम को नहीं देख पाएंगे। इससे आपके income पर असर पड़ सकता है।
Google Sellers.json File Issue Fix कैसे करें ?
1. Sign in AdSense Account : सबसे पहले अपने एडसेंस एकाउंट में लॉगिन करें।
2. Click on notification bell icon : सबसे ऊपर दाहिने तरफ नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करें।
3. Click on action button : नोटिफिकेशन में “we encourage you to publish your seller information in the Google sellers.json file. Visit the account settings page to review your current visibility status.” के नीचे Action बटन पर क्लिक करें।
या
बाएं तरफ तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करके Account >> Account infomation में जाएं।

4. Select Transparent option : Seller information visibility सेक्शन में confidential और transparent के ऑप्शन दिखेंगे। आपको transparent को सेलेक्ट करना है।

5. Add business domain : Business domain के नीचे अपने उस वेबसाइट का डोमेन का नाम add करना है जिस पर आपने एडसेंस का एड्स लगाया है।
आपके डोमेन का नाम कुछ इस तरह का होना चाहिए :
जैसे – Yourdomainname.com या Yourdomainname.co.uk etc.
Domain के शुरू में https:// या www या अंत में slash (/) नहीं जोड़ना है।
इसमें कोई subdomain नहीं जोड़ना है।
6. Save Setting : डोमेन जोड़ने के बाद उस पेज में कहीं पर भी खाली स्थान पर cursor को ले जाकर क्लिक करें। इससे सेटिंग save हो जाएगा।
Publisher के द्वारा seller information visibility को transparent करने के बाद advertiser को sellers.json file में publisher की जानकारी कुछ इस तरह दिखेगा।
'seller Id': 'pub-1234567890123456',
'sellerType': 'PUBLISHER',
'name': 'Example Company Inc.'
- Ads.txt File Issue AdSense Account Me Fix Kaise Kare
- AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस ब्लॉग के सभी नए-नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करें।
Google AdSense Sellers.json File Issue Fix kaise kare से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। अधिक जानकारी के लिए आप मुझे फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं।
अगर दो डोमेन जोड़ना हो तो कैसे करें
Jis site par jyada active rahte kisi ek site ko add karna hai
बहुत बढ़िया पोस्ट है हिमांशु सर जी Thank You…
hello sir
mere paas .ga domain hai jo isme enter hi nhi ho rha ?
please help