Happy New Year 2020 Shayari : आपलोगों को नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं। नीचे कुछ आपलोगों के लिए इस नए साल की शायरी पेश कर रहा हूँ – जैसे कि Happy New Year Love Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, Dost ke liye shayari, Girl Friend ke liye shayari etc.

अगर आपको नए साल की शायरी पसंद आता है तो इस शायरी को अपने दोस्तों को जरूर भेजे।
Happy New Year Love and Sad Shayari
साल आता है साल जाता है,
कोई हस्ता है तो कोई हमारी तरह
तन्हा रह जाता है,
ये नहीं कि किसी को अपना बनाना नहीं चाहते,
बस दर्द होता है जब अपना किसी और का हो जाता है।

दर्द दबा के रखा था दिल में पूरे साल,
आज आंसू बन के बाहर आया,
जब देखा उसे किसी और के साथ,
जिसे खुद की खुशी भुला के हमने था हँसाया।

साल की पहली तारीख रुलाती है हमेशा,
दिल को हमारे उसकी याद दिलाती है हमेशा, रोता है दिल उसे याद करके जो कहता था हर साल मनाएंगे साथ हमेशा।

आप साल बदलता देख रहे है,
मैंने लोगों को बदलता देखा है।
Happy New Year Love Shayari 2020
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
आप हमारे करीब ना सही पर दिल में रहते है
इसलिए हम हर दर्द को सहते है,
कही आप हम से पहले ना विश कर दो
इसलिए आपको पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।

गिला आप से नहीं कोई
गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,
आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही
मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है।
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
नए साल की शायरी दोस्त के लिए
लम्हा-लम्हा वक़्त गुज़र जायेगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको “हैप्पी न्यू इयर” विश कर दूँ,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू इयर 2020
अगर दोस्ती एक गुनाह है तो उसे होने मत देना,
अगर दोस्ती खुदा है तो उसे खोने मत देना,
अगर की है किसी से दोस्ती,
तो उस दोस्त को खफा न होने देना।

Happy New Year Shayari for Girl Friend
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा।

Happy New Year Quote in English
As I think about our friendship and how happy it has made me, I want to wish you happiness in the year to come.
Wishing you a Happy New Year with the hope that you will have many blessings in the year to come.
New Year Facebook Status in English
Thanks for all the fun, and lovely moments we shared
May we have lots more in the glorious New Year 2020.

New Year WhatsApp Status in English
Wishing you a great, prosperous, blissful, healthy, bright, delightful, energetic and extremely Happy New Year 2020.
Happy New Year 2020 Whatsapp Status in Hindi
हर बार जब भी नया साल आता है,
हम दुआं करते है कि आपको इस साल
भी वो सब मिले जो
आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक हो।
नया साल, नया उम्मीद, नया विचार
नया विचार।
भगवान करे आपकी हर दुआं हकीकत बन जाए।
नया साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Funny Happy New Year Shayari in Hindi
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी,
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम,
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त,
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
भगवान करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल (2020) तक आप न रहें कुँवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए।
Happy New Year 2020 in Advance
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2020
उम्मीद करता हूँ नए साल 2020 की शायरी आपको पसंद आया होगा। इसे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करें। इस ब्लॉग के नए नए पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।
nice post dear