नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि अपने android mobile phone में hindi typing कैसे करें | बहुत से user अपने social sites जैसे कि facebook, whatsapp, twitter, google +, gmail etc. पर हिंदी में type करना चाहते है परंतु उन्हें पता नहीं होता है कि hindi में type कैसे करें | इसके अलावा बहुत से यूजर अपने regional language जैसे कि गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु जैसे भाषा में टाइप करना चाहते है |
इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल फोन या टेबलेट से हिंदी में लिखने के तरीके को बतलाऊंगा क्योंकि India में hindi भाषा में लिखने वाले की संख्या बहुत अधिक हैं | अब मैं आगे बढ़ता हूँ और बताना शुरू करता हूँ कि कैसे आप अपने mobile phone में hindi में लिख सकते हैं |
Mobile Phone Me Hindi Language Me Kaise Likhe ?
Android phone या tablets में हिंदी में लिखना बहुत ही आसान है | अगर आप facebook, whatsapp या फिर किसी भी social sites पर hindi में type करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक बढ़िया सा smartphone होना चाहिए | अपने मोबाइल में हिंदी टाइप करने के लिए मैं आपको कुछ तरीके और hindi typing application के नाम बता रहा हूँ |
Android Mobile Phone Ke Keypad Se Hindi Me Type Kare :-
हमारे android device में ही सभी language में typing करने का keypad होता है | आजकल तो अधिकतर android phone में सभी regional language के font भी आने लगे है | इसके लिए बस आपको अपने फ़ोन में कुछ setting करना पड़ेगा |
अपने पसंद के language की setting के लिए आप मेरे steps को follow करें :
- सबसे पहले setting में जाएं |
- Language & Input ऑप्शन पर क्लिक करें |
- Android Keyboard (AOSP) पर क्लिक करें |
- अब Languages पर क्लिक करके अपने पसंद के भाषा का चुनाव करें | आपको हिंदी में लिखना है तो hindi ऑप्शन को चुने |
अब आप keypad का उपयोग करके देखें | इसमें आपको english के साथ अपने चुने हुए language का भी ऑप्शन मिल जायेगा | टाइपिंग करते समय keypad में एक language & input का ग्लोब जैसा logo होगा जिस पर क्लिक करके आप अपने चुने हुए भाषा में टाइप कर सकते है | नीचे screenshot देखें |
Google Indic Keyboard Se Offline Hindi Typing Kare :-
Google Indic Keyboard से hindi में type करना बहुत ही आसान है | इस app की मदद से आप बिना internet के भी hindi में टाइप कर सकते है | Android phone के keypad से टाइप करने के तुलना में google indic keyboard के keypad पर टाइप करना बहुत ही आसान है क्योकि इस application के कीपैड पर आप टाइप english font को करेंगे परंतु टाइप hindi में होगा|
अधिकतर यूजर social sites जैसे की facebook, whatsapp वगैरह में hinglish me hi type karte hai | अब उनके लिए हिंदी में टाइप करना बहुत ही आसान हो गया है | क्योकि वे इस app की मदद से टाइप तो hinglish में करेगे लेकिन वह hindi में बदल जायेगा |
इतना ही नहीं इस app की मदद से आप अपने regional language जैसे Bengali, Gujarati, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu etc. में टाइप कर सकेंगे |
Google Indic Keyboard App से type करने के लिए मेरे steps को अनुसरित करें :
- सबसे पहले google play store से Google Indic Keyboard को download करें |Download Google Indic Keyboard
- अब google incic keyboard को open करें |
- App के open होने के बाद Enable in setting पर क्लिक करे और फिर select input method पर क्लिक करें |
- अब आपको language का चुनाव करना है | आप अगर english font से hindi font में लिखना चाहते है तो ‘Hindi & Hinglish’ को select करें |
- अब आप फेसबुक या व्हाट्सएप्प को खोले और हिंदी में लिखना शुरू करें | आप keypad पर टाइप तो english font में करेंगे लेकिन टाइप hindi font में होगा | english to hindi type करने के लिए या फिर सिर्फ english font में टाइप करने के लिए keypad पर सबसे ऊपर बायां तरफ ‘अ’ और ‘abc’ का symbol होगा जिसका कि आप इस्तेमाल कर सकते हैं |
यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी app है | इस तरह आप बिना किसी software, tool इत्यादि के बिना ही goolge indic keyboard से offline हिंदी में टाइप कर सकते है |
- Blogger Blog Template Ko Mobile Friendly Kaise Banaye ?
- UC Browser Ke UC News Me Blog Ya Site Ko Submit Kaise Kare ?
- Blogger Ko Hacker Se Secure Kaise Rakhe ?
Another Hindi Typing Application :-
Google Indic Keyboard के अलावा भी google play store पर बहुत से hindi input application मुफ्त में मिल जायेगे | मैं नीचे कुछ app का नाम बता रहा हूँ | इस app का भी आप उपयोग करके देख सकते है | इस app को playstore से download और install करके आप अपने android phone या tablet में Indian Regional Language में लिख सकते है |
Hindi Typing App For Android Phone
- Eazy Type Hindi Input Keyboard
- Lipikaar Hindi Keyboard
- Sparsh Hindi Keyboard
- Panini Keyboard
- Hindi For GO Keyboard – Emoji
दोस्तों अब देर मत कीजिये और किसी भी app को download करके English to Hindi font में टाइप कीजिये |
इस ब्लॉग के सभी पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।
अगर आपको Android mobile phone में hindi typing कैसे करें से संबंधित कोई भी सवाल हो तो comment करें | हमारे देश का राष्ट्र भाषा हिंदी है और हमें अपने भाषा पर गर्व होना चाहिए | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social sites पर share करें.
Such a fabulous article. very helpful and informative. thanks for sharing with us. thanks a lot 🙂
Very nice information… thanks bro