Indian Overseas Bank App में SIM is not detected in the device के Error को Fix कैसे करे : Indian Overseas Bank (IOB) App को open करके जैसे ही fingerprint या app passcode से लॉगिन करते हैं तो कुछ इस तरह का error दिखता है –
“SIM is not detected in the device. For security reason, please insert the SIM and proceed to perform the transaction from the application.”

यदि IOB App में लॉगिन करने पर यदि आपको इसी तरह की परेशानी आती है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Indian Overseas Bank (IOB) App में लॉगिन करते समय “Sim is not detected in the device.” के Error को Fix कैसे करे ?
Step 1 : सबसे पहले IOB mobile app के icon पर long press करके app info पर क्लिक करें।

Step 2 : Permission पर क्लिक करें।

Step 3 : Contacts, Location, Microphone, Phone, SMS, Storage सभी में एक-एक करके जाकर follow बटन पर tick करना है।

Step 4 : Contacts में जाकर allow बटन पर क्लिक करें।
Step 5 : Phone में जाकर allow बटन पर क्लिक करें।
Step 6 : Location में जाकर Allow only while using the app ऑप्शन पर टिक करें।
Step 7 : Microphone में जाकर Allow only while using the app में tick करें।
Step 8 : SMS में जाकर Allow पर tick करें।
Step 9 : Storage में जाकर follow access to media only में tick करें।
अब IOB app को open करे और fingerprint या app passcode से लॉगिन करें।
अब आसानीपूर्वक IOB App में लॉगिन हो जाएगा।

अगर अभी भी इसे open करने पर error आती है तो app को update कर ले और उसके बाद open करें।
Read Also :
उम्मीद करता है हूँ कि IOB (Indian Overseas Bank) app में “Sim is not detected in the device.” समस्या solve हो गई होगी। फिर भी यदि कोई परेशानी आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप मुझे बता सकते है, मैं आपकी पूरी मदद करने के कोशिश करूँगा।
इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए सब्सक्राइब करें।
यदि आप हमसे फेसबुक पर जुड़ना चाहते है तो मेरे FB page को लाइक कर सकते हैं।