Infolinks एक बांग्लादेशी Internet Service Provider (ISP) और IT solution company है | इसके chairman Mahi B.Chowdhary और CEO Sareif Ahmed है | यह Publisher और Advertiser के लिए Text ads को provide करती है |
Blogger infolinks के ads को अपने blog पर लगाकर online earning कर सकते है | इस post में आपको बताऊंगा कि कैसे आप Infolinks से पैसे कमा सकते है |
Online पैसे कमाना इतना आसान काम नहीं है | शुरुवात में आपको इसके लिए hard work करना पड़ेगा और धीरज भी रखना होगा | जब आपके blog पर traffic increase करनी शुरू हो जायेगी तब आप पैसे कमा सकते है | अगर आपके पास अपना ब्लॉग है और उस पर रोजाना बहुत सारे visitors आते है तो बहुत सारी ऐसी company है जिसके ads को आप अपने ब्लॉग पर दिखाकर पैसे कमा सकते है |
अगर आपके पास अपना ब्लॉग नहीं है तो आप यह पोस्ट पढ़े : Blog या website कैसे बनाये पैसे कमाने के लिए ? मैंने पिछली ही पोस्ट में बताया था कि Revenuehits के ads को blog पर लगाकर पैसे कैसे कमा सकते है | Online paise earn करने से related post को आप make money online categories से आप पढ़ सकते है |
Read Also :
- Paytm Wallet में पैसा कैसे Add करे Debit Card से ?
- Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये : Full Guide
Infolinks क्या है और यह कैसे Work करता है ?
Infolinks बहुत ही popular In Text advertisement platform है जो कि Publisher (blogger) और Advertiser (Business man) दोनों के लिए ही Ads को provide करती है | यह Google Adsense का बहुत ही अच्छा Alternative है |
Infolinks पहला ऐसा ad network है जिसमे कि banner ads लगाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है | इसके ads पोस्ट में जो keywords होते है उनको ही link में बदल देते है | जब कोई visitor publisher के blog या site पर आकर उस advertisement link पर click करता है तो publisher को निश्चित पैसे प्राप्त होते है |
Infolink की working की प्रक्रिया में सबसे पहले Advertiser अपने words का ads करने के लिए infoliks को पैसे देती है | उसके बाद publisher (मतलब blogger) infolinks account से code प्राप्त कर अपने blog पर लगाते है, उसके बाद infolink publisher के ब्लॉग को scan करता है | Scan करने के बाद ब्लॉग पर जितने भी keywords मौजूद होते है, अगर वह Infolinks के words से match कर जाता है तो publisher के उन सारे words को link में बदल देता है |
अगर कोई visitor publisher के ब्लॉग पर आकर उस लिंक पर click करता है तो advertiser के ads show होते है जिसके लिए publisher को एक निश्चित रकम (money) मिलती है |
Advantage of Using Infolinks
- Infolinks का इस्तेमाल Adsense के साथ कर सकते है |
- इसके Terms & Conditions Google Adsense की तरह hard नहीं होते है |
- Infolink के लिए approval maximum 3 days में मिल जाता है |
- Infolink InLine Text ads पर based होता है जिसके कारण यह visitor को ads दिखाने के लिए अधिक space नहीं लेता है |
- यह website के speed को slow नहीं करती है | क्योकि यह ads को generate करने के लिए complex codes का use नहीं करती है | बस simple सा JavaScript को add करने पर यह keywords को link में बदल देता है | इसलिए यदि आप infolinks ads का use करते है तो आपका website speed slow नहीं होगा |
- Infolinks का minimum payout $50 है | यह adsense के compare में तो बहुत अच्छा है क्योंकि adsense का minimum payout $100 है |
- Infolinks ads का integeration process बहुत ही आसान है |
- इसमें payout करने का बहुत सा तरीका है | आप किसी भी तरीके से payment ले सकते है | नीचे इसके payment करने के options को देखें |
Infolinks से आप निम्न option से payment ले सकते है :
- Paypal : minimum threshold $50
- eCheck : minimum threshold $50
- Payoneer : minimum threshold $50
- Bank Wire Transfer : minimum $100
- Western Union : $100
Disadvantage of Infolinks
- America और Europe की तुलना में India में earning कम हो सकती है |
- InFold or InFrame ads से visitor को परेशानी आ सकती है |
Infoinks से पैसे कैसे कमाये ?
Infolinks से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Infolink के लिए sign up करना है | उसके बाद कुछ जरुरी Information fillup करना है और फिर इसके ads को अपने ब्लॉग में लगाना है |
फिर जब कोई user आपके साइट पर आकर ads पर click करेगे तो आपकी earning होगी | तो सबसे पहले जानते है कि Infolinks पर account कैसे बनाये ?
Infolinks के लिए Sign Up कैसे करे ?
Step 1
सबसे पहले Infolinks के website पर जाएं और Sign UP Free पर click करे |
Step 2
Next page पर publisher का option select रहने देना है |
- अपने blog/website का URL address enter करें |
- Sign Up With Email पर click करे |
आप चाहे तो facebook account से भी sign up कर सकते है |
Step 3
- अपना पूरा नाम लिखें |
- अपना Email Address लिखें |
- Password enter करे |
- Join Now पर click करे |
Step 4
अब आपके email inbox में infolinks की तरफ से एक message आएगा – “Your application has been received and is currently being processed, a confirmation email will be sent within few business days, following as review of your website(s).”
उस message में 1-minute Integeration का एक link होगा | 1-minute Integretion के लिंक पर click करे |
Step 5
अगले पेज पर infolinks code को site पर लगाने के लिए platform choose करने के लिए कहा जायेगा | आपके सामने option होंगे – JavaScript (Any Platform), Worpress, Blogger, Drupal, Joomla. जिस प्लेटफार्म पर आपका साइट है उस platform को आपको select करना है |
- Blogger के option पर click करे |
- Install Plugin पर click करे |
Step 6
अगर आप अपने blogger account में login होंगे तो infolinks code को ब्लॉग में add करने के लिए एक पेज open होगा |
- Dropdown से अपने blog को select करे |
- Title को खाली ही रहने दे |
- Add widget पर click करे |
अब यह code ब्लॉग के layout में add हो चूका है | अब Infolinks की team आपके website को review करेगी और 2-3 days में approval या disapproval का message send करेगी | एक बार approval मिल जाने पर आप infolinks account में login करके ad units को customize कर सकते है |
Infolinks कितने Types के Ads को Provide करती है ?
Infolinks 5 तरह के ads को provide करती है – InText, InFold, InTag, InFrame और InScreen
1. InFolinks InText Ads :
InText Ads blog के post के कुछ keywords को ads link में बदल देता है | इस ads link पर mouse ले जाने या फिर click करने पर एक popup open होता है जो कि उस keywords से related होता है |
2. Inflolinks InFold Ads :
InFold ads publisher के site पर तब show करता है जब कोई visitor search engine पर words को search करके publisher के site पर आता हो और यह ads visitor के search किये हुए words से related होता है |
3. Infolinks InTag Ads :
InTag Ads publisher के site को scan करने के बाद उनके site पर जो valuable keywords है, उनको ads links में बदल देता है | इन link पर mouse ले जाने पर ads popup के रूप में open होता है |
4. Infolink InFrame Ads :
InFrame ads site पर मौजूद खाली space में ads को show करता है | यह ads site से related ही होता है |
5. Infolinks InScreen Ads :
InScree Ads में link में ही ads होते है | इसे start करने पर link के ads popup के रूप में open होता है |
Read Also :
- Feedburner Feed URL को Blog में कैसे Add करे : Step By Step Guide
- Gravatar Account बनाकर WordPress Comment में अपना Profile Photo कैसे दिखाये ?
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Infolinks से paise कैसे कमाये से related आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप comment box में पूछ सकते है |
इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email inbox में पाने के लिए आप मुझे subscribe कर सकते है | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social site पर शेयर करे |