Last Updated / Modified Date WordPress में कैसे Show करेw

Last Updated / Modified Date WordPress में कैसे Show करे (How to Show Last Updated / Modified Date in WordPress in hindi) : वैसे तो डिफॉल्ट WordPress post में published date show होता है। Old post को update करने के बाद भी published date ही show होता है। मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि WordPress में किस तरह से आप अपने पोस्ट में last updated date को दिखा सकते है ? (WordPress post me last updated / modified date kaise show kare)

WordPress post me last updated / modified date kaise show kare

Post में Last Updated / Modified Date Show करना क्यों जरूरी है ?

मान लेते है कि एक नए पोस्ट को आपने 4 जनवरी 2022 को पब्लिश किया और फिर 3 मार्च 2022 को उस पोस्ट में कुछ बदलाव करके अपडेट किया। अपडेट करने के बाद भी इस पोस्ट में पब्लिश डेट 4 जनवरी 2022 ही दिखेगा।

अधिकतर user recent या latest वाले पोस्ट को ही पढ़ना पसंद करते हैं। और इसका impact search engine पर भी पड़ता है।

अगर सर्च इंजन में आपका कोई पोस्ट first rank पर है और आपके competitor का पोस्ट second rank पर है। यदि search snippet में आपके पोस्ट का date competitor की तुलना में recent या latest show नहीं करता है तो हो सकता है user आपके पोस्ट पर क्लिक न करके 2nd rank वाले पोस्ट पर क्लिक करे।

इससे आपके पोस्ट की रैंकिंग सर्च इंजन में decrease हो सकती है। इसलिये पोस्ट में modified date / last updated date को show करना बहुत जरूरी ही।

How to Show Last Updated / Modified Date in WordPress in Hindi

Step 1 : Php code को कॉपी कर ले : सबसे पहले नीचे दिए गए php code को copy करें।

// By New Feature Blog
add_filter( 'generate_post_date_output', function( $output, $time_string ) {
    $time_string = '<time class="entry-date published" datetime="%1$s" itemprop="datePublished">Published on: %2$s</time>';

    if ( get_the_date() !== get_the_modified_date() ) {
        $time_string = '<time class="entry-date updated-date" datetime="%3$s" itemprop="dateModified">Last Updated on: %4$s</time>';
    }

    $time_string = sprintf( $time_string,
        esc_attr( get_the_date( 'c' ) ),
        esc_html( get_the_date() ),
        esc_attr( get_the_modified_date( 'c' ) ),
        esc_html( get_the_modified_date() )
    );

    return sprintf( '<span class="posted-on">%s</span> ',
        $time_string
    );
}, 10, 2 );

Step 2 : Appearance >> function.php पर क्लिक करें : अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करके डैशबोर्ड पर जाएं। उसके बाद Appearance >> Theme functions के अंतर्गत function.php पर क्लिक करें।

click on appearance and then function dot php

Step 3 : Php code को सबसे नीचे paste कर दे : function.php पर क्लिक करने के बाद php code का पेज खुलेगा। स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाए और सबसे last में copy किये हुए php code को paste कर दे।

paste php code and click on update file button

Step 4 : Update File पर क्लिक करें : php code को पेस्ट करने के बाद Update file के बटन पर क्लिक करना न भूले।

अब आप अपने वर्डप्रेस में किसी भी पोस्ट को अपडेट करे और फिर उस पोस्ट को सर्च इंजन में खोलकर देखें।

उस पोस्ट में published date के स्थान पर updated date show कर रहा होगा। इसी तरह से आपने जितने भी पुराने पोस्ट को update किया होगा, सभी में updated date दिख रहा होगा।

नोट – अगर आपको published date ही दिखाना है तो simply जो आपने php code को add किया है उसको हटा दे।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (WordPress post me last updated / modified date kaise show kare) पसंद आया होगा। Last Updated / Modified Date WordPress Post में कैसे Show करे ? पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में लिखें।

इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। नए पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *