Aadhaar Card को Pan Card से Link कैसे करे

Aadhaar Card को Pan Card से Link कैसे करे : (Aadhar card ko Pan Card se link kaise kare) – Aadhaar card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है | इसमें 12 अंको का एक unique number होता है जिसे UDAI (Unique Identification Authority Of India) जारी करता है |

अब आधार कार्ड को बनाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरुरी है | अगर आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो शीघ्र ही बनवा ले क्योंकि Income Tax Return भरने के लिए aadhaar card जरुरी हो गया है | इतना ही नहीं, PAN Card के आवेदन के लिए भी अब आधार कार्ड अनिवार्य होने जा रहा है |

aadhaar card ko pan card se link kaise kare

आधार कार्ड की उपयोगिता अब सभी चीजों के लिए जरुरी होता जा रहा है | Passport जारी करने, जनधन खाता खोलने, L.P.G की सबसीडी पाने, Sim Card खरीदने, Train ticket में छूट पाने इत्यादि जैसे कार्यों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है |

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Aadhaar card को PAN card से link कैसे करते है | आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना क्यों जरुरी है | तो मैं आपको बतलाता हूँ |

Government source के मुताबिक इस साल के 31 December 2017 के बाद अगर आपका PAN (Permanent Account Number) card आपके Aadhaar card के साथ जुड़ा नहीं होगा तो PAN card invalid (अमान्य) माना जायेगा |

सरकार का कहना है कि बहुत से लोगो ने पैन कार्ड को धोखे से बनवाया है | जितने भी लोगों ने गलत तरीके से पैन कार्ड को बनवाया है, उसकी जाँच आधार कार्ड के 12 unique number से कर सकती है |

Read Also :

PAN Card को Link करने के लिए Aadhaar Card ही क्यों ?

यह सुनकर आश्चर्य होगा कि केवल आधार कार्ड ही भारत में पहचान का आधार क्यों बनता जा रहा है | इसका जवाब यह है कि केवल आधार कार्ड में व्यक्ति की पूरी जानकारी मौजूद होती है जिसमे Biometric पहचान भी शामिल है | इसका duplicate नहीं बनाया जा सकता है और इस तरह other कोई account जैसे कि PAN card या Voter card अगर आधार कार्ड से link नहीं होंगे तो स्वयं ही invalid (अवैध) घोषित हो जाएंगे |

Aadhaar Card को PAN Card से Online कैसे Link करे ?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए आप निम्नलिखित steps का अनुसरण करे :

Step 1

सबसे पहले आप income tax department की e-filing website [http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/] पर जाएं |

click-on-register-yourself

Register Yourself पर click करें | यदि इस site पर पहले से आपका account बना हुआ है तो login करें |

Step 2

अपने हिसाब से user type select करें |

select-user-type

Continue पर click करे |

Step 3

अब एक new page खुलेगा जिसमे आपको अपना basic details भरना है |

enter-pan-number-and-name

  1. अपना PAN card का number enter करें |
  2. Surname, Middle Name, First Name लिखें | उदाहरण – Himanshu Kumar Yadav | इस नाम में “Himanshu” first name, “Kumar” middle name तथा “Yadav” surname हुआ |
  3. Date of Birth लिखे | [पैन कार्ड में जो जन्म की तारीख है वही लिखना है]
  4. Continue पर click करे |

Step 4

Continue पर click करने के बाद अगले पेज में Registration form open होगा |

fill-up-your-details

  1. Password Details : इसमें alphabet और numeric को मिलाकर strong password लिखे तथा primary और secondary secret question-answer लिखें |
  2. Personal Details : Surname, Middle Name, First Name तथा Date of Birth लिखें |
  3. Contact Details : इसमें अपना Mobile number तथा E-mail ID लिखे |
  4. Current Address : इसमें अपना पूरा address लिखें |
  5. Subscribe to E-mail and Alerts : Enable Alerts & Subscribe to Mailing List में tick (√) करे |
  6. पूरी जानकारी अच्छी तरह से भरने के बाद Submit पर क्लिक करें |

Step 5

  1. अब आप अपने e-mail inbox को open करें |
  2. Account को activate करने के लिए e-filing registration activation link पर click करे |

Step 6

enter-otp-and-submit

  1. अपने mobile number पर आए हुए OTP को enter करे |
  2. Submit पर click करे |

Step 7

अब आपको account में login करना है |

enter-user-id-password-and-login

  1. User ID [PAN number] लिखें |
  2. Password enter करे |
  3. Date of birth लिखे|
  4. Image को देखकर captcha code enter करे |
  5. Login पर click करे |

Step 8

Login करते ही एक pop-up window खुलेगी |

enter-aadhaar-number-name-and-click-on-link-now-button

  1. Aadhaar Number : अपना आधार नंबर डालें |
  2. Name as per AADHAAR : अपना नाम लिखें जो आधार कार्ड में है |
  3. अब Link Now पर click करे |

अब आपके email inbox में एक message आया होगा “Your Aadhaar Number is linked to your PAN successfully”.

इस तरह से आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते है | e-filing account में login करने के बाद अगर आधार को पैन से लिंक करने के लिए pop up window open नहीं होती है तो profile setting में जाकर Link Aadhaar के option पर click करें |

Read Also :

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो | Aadhaar Card को Pan Card से Link करने में कोई भी problem आती है तो मुझे comment करे |

NewFeatureBlog के सभी new post को direct अपने E-mail पर पाते रहने के लिए इस साइट को subscribe करे | अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus इत्यादि जैसे social site पर share करे |

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *