Google Analytics (GA) एक tool है जिस पर हम अपने site or blog के complete stats को देख सकते है | यदि आप अपने AdSense earning को GA पर track करना चाहते है तो Google Analytics को AdSense Account से link करना होगा |दोनों अकाउंट को link करने के बाद आप AdSense और Analytics दोनों के data को GA के dashboard से ही track कर सकते है |
अगर GA अकाउंट और एडसेंस अकाउंट दोनों का e-mail (gmail) अलग-अलग है तब AdSense और Analytics दोनों एक दूसरे से link नहीं होगा |
आज मैं आपको इस पोस्ट में इसी के बारे में बताऊंगा कि कैसे एक Google Analytics Account को दूसरे AdSense Account से link कर सकते है |
Also Read
- Google Analytics Account बनाकर इसको Blog में कैसे Add करे ?
- AdSense Account कैसे बनाये Blog के लिए : Full Guide
How To Link Google Analytics (GA) with another AdSense Account ?
निम्नलिखित steps को अच्छी तरह से follow करे :-
Step 1
सबसे पहले Google Analytics में login करके उसके dashboard पर जाएँ |
Step 2
‘Admin‘ panel पर click करे |
Step 3
Admin panel पर click करने के बाद एक new window open होगा |
- Account column में User Management पर click करे |
- Add permissions for के अंतर्गत box में अपने उस AdSense Account के e-mail (gmail) को लिखे जिसको आप एनालिटिक्स से connect करना चाहते है |
- Add पर click करे |
Step 4
अब आपको अपने Google Analytics account में AdSense Account वाले e-mail ID से login करना है |
चूकि अब एडसेंस वाला e-mail GA में add हो चूका है इसलिए अब आप GA में AdSense वाले e-mail से login कर सकते है |
Analytics में login करने के बाद आपको कुछ simple सा steps follow करना है | उसके बाद आपका दोनों अकाउंट पूरी तरह से link हो जायेगा | इसके लिए आपको यह post पढ़ना होगा : AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे
Also Read :
- FeedBurner Feed को Another Google Account पर Transfer कैसे करे
- Google + Profile Link Change कर Custom URL / Username कैसे Set करे
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | इस पोस्ट को समझने में कहीं पर भी problem आती है तो अपना सवाल comment box में लिखें | मैं reply करने की पूरी कोशिश करूँगा |
इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे Subscribe करे | अगर यह post पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share जरूर करे |