Love or sad (dard bhari) shayari specially valentine day ke liye hindi में दिया गया है।

नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है जो
सोने नहीं देता।
किसी को चाहकर छोड़ देना
बहुत आसान है
किसी को छोड़कर भी चाहो तो
पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।

हद से ज़्यादा प्यार भी
इंसान को
पागल बना देता है।
तुझे तो मिल गए होंगे
नए साथी लेकिन
मुझे हर मोड़ पर आज भी
तेरी कमी महसूस होती है।
जिनके दिल अच्छे
होते है
अक्सर उनकी किस्मत
खराब होती है।
कुछ इस अदा से मेरे साथ
बेवफ़ाई कर
की तेरे बाद मुझे कोई
बेवफ़ा ना लगे।
जो जागते हैं
तन्हा रातों में किसी के लिए
वही जानते है किसी को खोने का
दर्द क्या होता है।

वो मेरी किस्मत में नहीं है
सुना है लोगो से
फिर सोचता हूँ किस्मत तो
खुदा लिखता है लोग नहीं।
लिखना तो यो था कि खुश हूँ
तेरे बगैर भी
पर कलम से पहले
आँसू कागज़ पर गिर गया।
बात कुछ और होती है
बयां कुछ और करते है
खफा जब तुमसे होते है तो
ज़ुल्म खुद पर करते है।
खरीद सकते तो उसे
जिंदगी बेच कर खरीद लेते
पर कुछ लोग कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते है।
किसी की आदत लगने में
वक़्त नहीं लगता
मगर आदत को खत्म करने में
उम्र बीत जाती है।

इतना दर्द तो
मरने से भी नहीं होगा
जितना दर्द
तेरे बिछड़ने से होगा।
तुम्हारे बात मेरा कौन बनेगा
हमदर्द
मैंने खुद को भी भुला दिया
तुझे पाने की जिद में।
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो समझ पाओगे की
इंतजार क्या होता है
युहीं मिल जाए कोई बिना तड़पे
तो कैसे जान पाओगे की
प्यार क्या होता है।
हमको आता नहीं अपने जख्मों को
दिखावा करना
खुद ही रोते है तड़पते है
सो जाते है।
काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के
आने से धड़कता ना किसी के
जाने पर तड़पता।
अगर यकीन ना हो तो
बिछड़ कर देख लो
तुम मिलोगे सबसे हमारी ही
तलाश में।
थक सा गया है
मेरी चाहत का बजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो
इजहार नहीं करता।
आखिर क्यों बस जाते है दिल में
बिना इजाजत लिए
वो लोग जिन्हें हम जिन्दगी में
कभी पा नहीं सकते।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से
नाराज होना
नाराज तो वो होते है जिसे खुद पर
घमंड होता है।
तुम्हारी और हमारी रात में बस
फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।
हमने बहुत कुछ सीखा
इस दुनिया में
ना सिख सके तो बस एक
तुझे भूल पाना।
मेरी जिन्दगी में रहोगे तुम
उम्र भर अब
चाहे प्यार बनके रहो या
दर्द बनके।
उम्मीद करता हूँ shayari आपको पसंद आया होगा। इसी तरह की और भी shayari के लिए सब्सक्राइब करे।
Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
lovely shayari. sad poetry in hindi on love if you want more sad poetry in hindi on love. please visit our website.