Off-Page SEO क्या है : What is Off Page SEO in Hindi

Off-Page SEO क्या है : What is Off Page SEO in Hindi  – पिछली पोस्ट में On-Page SEO के बारे में बतलाया था। इस पोस्ट में हमलोग off page seo kya hai (what is off page seo in hindi) के बारे में जानेंगे। क्या आप अपने वेबसाइट के domain की authority increase करना चाहते है ? यदि हाँ, तो मैं इसके लिए सबसे प्रसिद्ध 16 Off-Page SEO technique बताने वाला हूँ।

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसा विधि है जिससे Google, Bing जैसे सर्च इंजन के SERP (Search Engine Result Page) में अच्छे स्थान पर रैंक करके अपने वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

off page seo in hindi

SERP में वेबसाइट के position को सुधार करने के लिए SEO के महत्त्वपूर्ण technique हैं –

  • Technical SEO
  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO

Technical SEO : यह one-time work है जो कि domain और hosting level पर किया जाता है। जैसे कि domain के लिए HTTPS install करना, domain का registration length कितना है, robots.txt optimization, proper custom 404 error page इत्यादि।

On-Page SEO : हम अपनी वेबसाइट के अंदर जितनी भी चीजें करते हैं, उसे On Page SEO कहते हैं। जैसे कि title, meta description, SEO optimized content, image optimization (file name, alt text, image caption), keyword placement, internal linking, external linking इत्यादि।

कुल मिलाकर on-page technique का मतलब अपने वेबसाइट के content को इस तरह से structure या build करना ताकि वह user-friendly और search engine friendly हो।

Off-Page SEO : वेबसाइट के बाहर जो भी activities की जाती है, वह off page seo के अंतर्गत आती है। जैसे कि backlink, domain authority, page authority, social media marketing etc.

पिछली पोस्ट में on-page seo के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया था। अगर आपने वह नहीं पढ़ा है तो उस पोस्ट को जरूर पढ़ें। चलिए आगे off page seo in hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Off-Page SEO क्या है : What is Off Page SEO in Hindi

अपने वेबसाइट को इंटरनेट पर popular बनाने में off page seo बहुत ही मदद करता है ताकि हमारा साइट सर्च इंजन में अधिक-से-अधिक visible हो सके। Off-Page SEO techniques SERP में हमारे वेबसाइट के position को improve करने में मदद करता है।

On-Page techniques हमारे साइट को सर्च इंजन में visible बनाने में मदद करता है जबकि Off-Page technique हमारे साइट को सर्च इंजन में अधिक visible बनाता है और SERP में पहले position पर लाने में मदद करता है।

साधारण भाषा में कहें तो अपने वेबसाइट को SERP (Search Engine Result Page) में अच्छे position पर रैंक कराने के लिए वेबसाइट के बाहर जो भी activities करते हैं, उसे Off Page SEO कहते हैं।

Off-Page SEO के बहुत से factors हैं लेकिन उनमें से सबसे महत्त्वपूर्ण backlinks है। एक वेबसाइट का लिंक दूसरे वेबसाइट पर होने को ही बैकलिंक कहते हैं।

यदि आप वेबसाइट A की रैकिंग बढ़ाना चाहते है तो वेबसाइट A के लिए वेबसाइट B और वेबसाइट C इत्यादि से backlinks प्राप्त करना होगा।

जितने अधिक संख्या में आपके वेबसाइट को बैकलिंक मिलेंगे, उतना ही आपके साइट की रैंकिंग सर्च इंजन में बढ़ती जाएगी और साथ में domain authority भी बढ़ेगी।

अपने वेबसाइट के लिए backlinks बनाने से पहले निम्न factors पर ध्यान देना चाहिए।

Relevancy : जिस वेबसाइट से आप बैकलिंक बनाना चाह रहे हैं, वह आपके niche संबंधित होना चाहिए।

Authority : उस वेबसाइट की domain authority अच्छी होनी चाहिए।

Reputation : किसी साइट के reputation को मापने के लिए उस साइट की ट्रैफिक को देखना चाहिए कि उस पर रोज या महीने के कितने ट्रैफिक आ रहे हैं।

Off Page SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है ?

मान लेते हैं कि दो लोगों ने अपने वेबसाइट पर एक ही topic पर पोस्ट लिखा है। दोनों के पोस्ट की quality बराबर है।

ऐसे में गूगल किसको पहले स्थान पर रैंक करेगा ?

इसके लिए गूगल को कोई ऐसे factor की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से वह निर्णय कर सके कि किसे पहले स्थान पर रखना है।

यदि दोनों ने एक ही तरह  का On-Page SEO strategies को इस्तेमाल कर optimization किया है तो ऐसी स्थिति में गूगल Off-Page SEO signals को देखता है।

दोनों में से जिस वेबसाइट की quality backlinks अधिक होगी, गूगल उसको SERP में पहले स्थान पर रखेगा। इसलिए off page seo जरूरी है।

Off-Page SEO के क्या-क्या फायदे हैं ?

  • Off page SEO करने से domains की authority बढ़ जाती है।
  • इससे SERP (Search Engine Result Page) में हमारा वेबसाइट अच्छे position पर rank करने लगता है।
  • Link building और Social Media Marketing off-page seo का technique है जिससे हमारे साइट पर सोशल मीडिया और दूसरे platforms से referral traffic मिलता है।

Off-Page SEO कैसे करें ? (Off Page Optimization Techniques in Hindi)

1. Link Building 

Link building कोई भी off-page SEO strategy का backbone है। लिंक बिल्डिंग में हमारा प्रथम लक्ष्य प्रसिद्ध वेबसाइट से quality links हासिल करना होता है।

इसमें links की quantity से ज्यादा उसकी quality पर अधिक focus करते है। साथ में यह भी ध्यान देते है कि जिस साइट से भी backlink प्राप्त करना है उसका कंटेंट हमारे साइट के कंटेंट के relevant होना चाहिए।

जिस साइट पर backlink अधिक होता है, गूगल उसके कंटेंट को अधिक महत्त्व देता है।

2. Social Media

यदि आप अपने business, website या blog को popular बनाना चाहते हैं तो, लोगों के साथ विभिन्न social media platforms पर जुड़ना होगा। सोशल मीडिया हमारे business को grow करने में मदद करता है और साथ ही अधिक backlinks पाने में भी मदद करता है।

इसके लिए popular social networking sites जैसे कि Facebook, Twitter, LinkedIn, Quora इत्यादि में Sign Up करके एक प्रोफाइल बनाना होगा और उसमें अपने वेबसाइट का लिंक add करना होगा। इस पर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करके अपने साइट का advertise और marketing कर सकते हैं।

यदि लोगों के द्वारा आपके post, image, videos इत्यादि को social media पर शेयर किया जा रहा है, आपके वेबसाइट को mention किया जा रहा है, आपके पोस्ट के बाते हो रही है, तो यह एक positive signal है। इससे सर्च इंजन में आपके पोस्ट के रैंक होने के chances बढ़ जाते हैं।

Top Social Network Sites :

S. No.Social Networking Sites
1.http://www.linkedin.com
2.https://www.facebook.com
3.http://www.twitter.com
4.https://www.pinterest.com
5.https://www.instagram.com
6.https://www.snapchat.com
7.https://www.reddit.com
8.https://www.tumblr.com
9.https://ask.fm
10.https://mix.com

3. Content ऐसा लिखें जिसे लोग पढ़ने के बाद शेयर जरूर करें

Unique और sharabale content लिखकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अधिक से अधिक natural backlinks generate कर सकते है। यदि आपका कंटेंट बहुत ही amazing है तो लोग उसे जरूर शेयर करेंगे जिससे आपके साइट को बैकलिंक प्राप्त होगा।

4. Guest Posting

जब किसी दूसरे ब्लॉग पर कोई article पोस्ट करते हैं तो उसे guest posting या guest blogging कहते हैं। Guest Posting करने पर उस ब्लॉग का owner उस पोस्ट के अंदर या पोस्ट के नीचे Author या Biography में आपके साइट को एक backlink देता है।

जितने भी लोग उस guest post को पढ़ेंगे, वे उस पोस्ट के नीचे bio को भी जरूर देखेंगे जिससे उस साइट्स पर visit करने वाले लोगों या audience को आपके बारे में पता चलेगा और आपकी popularity भी बढ़ेगी।

और साथ में उस backlink पर क्लिक करके आपके साइट को भी open करेंगे जिससे referral traffic मिलेगा।

5. Influencer Marketing

इस marketing के अंतर्गत आप ऐसे व्यक्ति के साथ collaborate कर सकते है जिनके followers सोशल मीडिया पर बहुत अधिक हो और आप उन्हें अपने कंटेंट या पोस्ट social sites पर शेयर करने के लिए कह सकते हैं। यह काम आप social media influencer को पैसे देकर भी कर सकते हैं।

6. Social Bookmarking Sites

Social bookmarking sites अपने ब्लॉग या वेबसाइट को promote करने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। जब आप अपने वेबपेज या ब्लॉग पोस्ट को पॉपुलर social bookmarking website या ब्लॉग पर bookmark करते हैं तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारी traffic प्राप्त होती है।

Popular Bookmarking Websites :

S. No.Social Bookmarking SitesDAPA
1.http://digg.com9381
2.http://slashdot.org9175
3.https://www.reddit.com9190
4.http://diigo.com8969
5.https://www.tumblr.com85100
6.https://www.plurk.com8870
7.https://www.pearltrees.com8771
8.https://www.instapaper.com8671
9.https://www.folkd.com6268
1.0https://www.padlet.com8372

7. Forum Submission

आप ऐसे forum में participate कर सकते हैं जो कि आपके वेबसाइट और business से संबंधित हो और आप उन सभी communities के साथ जुड़ सकते हैं।

इसमें आपको लोगों के question का answer देना होगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें अपना suggestion भी देना होगा।

अपने वेबसाइट के लिये do-follow backlink बनाने के लिए Do-follow forums को ही join करने की कोशिश करें।

High DA Forum List :

S. NoForum Submission SitesDA
1https://www.flickr.com/help/forum/en-us/92
2https://www.addthis.com/forum93
3https://bbpress.org/forums/62
4https://www.careerbuilder.com84
5https://www.chronicle.com/forums82

8. Blog Directory Submission

Backlinks बनाने के लिए यह आपके web pages को directories में submit करने के लिए allow करता है। इसके लिए एक effective directory का चुनाव करना होगा और अपने niche से संबंधित एक proper category को select करना होगा।

इसमें अच्छा रिजल्ट के लिए कुछ समय जरूर लगता है लेकिन रिजल्ट लंबे समय तक बना रहता है।

Free Directory Sumbission List :

S. No.Blog Directory Submission SitesDA
1.https://industrydirectory.mjbizdaily.com/64
2.https://directory.entireweb.com/53
3.http://www.elecdir.com36
4.https://www.sitepromotiondirectory.com/35
5.http://www.a1webdirectory.org/34

9. Question & Answer

Question & Anser websites से अपने ब्लॉग पर बहुत अधिक मात्रा ट्रैफिक प्राप्त करना एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको high PR question और answer sites को join करना होगा और इसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट्स, बिज़नेस से संबंधित प्रश्न को ढूँढकर उसका क्लियर जबाव देना होगा।

आप चाहे तो जबाव में अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं। लिंक पर क्लिक करके visitors आपके वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जिससे कि आपके साइट की ट्रैफिक भी बढ़ेगी।

कुछ Question & Answer Websites की List

S. No.Question and Answer SitesDA
1.https://www.quora.com/93
2.https://answers.yahoo.com/92
3.http://www.ehow.com/92
4.http://answerbag.com/65
5.http://www.blurtit.com/63

10. Article Submission

अपने articles को high PR article submission directory में submit करें। इसमें अपने वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं। यह सुनिश्चित कर ले कि आपका content unique और high quality का हो।

Low quality content और वह कंटेंट जिसमें अधिक keyword stuffing होता है, वह रिजेक्ट किया जा सकता है। Article को submit करने के लिए अपने niche से संबंधित सही category चुने और अपने कंटेंट का title अच्छा रखें।

Free Article Submission Sites :

S. No.Article Submission SitesDA
1.http://hubpages.com/91
2.http://ezinearticles.com87
3.https://www.thefreelibrary.com/76
4.http://www.brighthub.com/76
5.http://www.magportal.com43

11. Video Submission

पॉपुलर video submission sites को ढूँढे। Impressive videos बनाये जिसमें proper title, description, tags और reference links हो और इसे videos submission sites में सबमिट कर दें।

Quality backlinks पाने का यह बहुत ही स्मार्ट तरीका है क्योंकि सभी video submission websites के पास high PR होता है।

Video Submission Sites :

S. No.Video Submission SitesDA
1.https://www.youtube.com/99
2.https://vimeo.com/97
3.https://www.dailymotion.com/in96
4.https://vine.co/90
5.https://www.metacafe.com/88

12. Image Submission

अपने photos को प्रसिद्ध image submission वेबसाइट जैसे flickr, photo bucket इत्यादि पर शेयर करें। अपने images को सबमिट करने से पहले image को optimize करें, इसमें सही URL, title tag, description दे। इसे सबमिट करने से पहले इसमें alt tag का जरूर इस्तेमाल करें।

इसके अधिक-से-अधिक लोग आपके image को देख पाएंगे और उसे follow करके आपके साइट पर visit कर सकते हैं।

High DA (Domain Authority) Image Sharing Sites List :

S. No.Image Submission SitesDAPA
1.https://www.mediafire.com/9479
2.https://in.pinterest.com/9482
3.https://instagram.com/93100
4.https://www.flickr.com/9295
5.https://imgur.com/9282

13. Document Sharing

अपने ब्लॉग या बिज़नेस से संबंधित आकर्षक document बनाएं। Documents में unique content होनी चाहिए और यह pdf या ppt formats में होनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट को document sharing websites में सबमिट करें।

Document Sharing Websites :

S NoDocument Sharing WebsitesDA
1https://www.slideshare.net/95
2http://issuu.com/94
3https://www.scribd.com/94
4https://www.box.com/93
5http://en.calameo.com/92

14. Infographics Submission

आप creative inforgraphics बना सकते हैं जो कि information या data जैसे कि charts, graphics इत्यादि का एक visual representation हो।

Users infographics को अधिक पसंद करते है। कुछ प्रसिद्ध infographics submission websites को ढूंढे और अपने infographics को उसमें सबमिट कर दें। Infographics में अपने web page या blog का reference links जरूर दें।

Infographic Submission Websites :

S. No.Infographics Submission SitesDA
1.http://www.reddit.com/r/Infographics91
2.http://visual.ly/78
3.http://www.infographicsarchive.com/55
4http://submitinfographics.com/47
5.http://www.nerdgraph.com/45

15. Web 2.0 Submission

ऊपर जितने भी technique है, उसके अलावा web 2.0 भी एक प्रकार का technique है जहाँ हमलोग high domain authority websites में subdomains create कर सकते हैं। जैसे कि blogger, wordpress, tumbler, medium.com इत्यादि।

16. Search Engine Submission

Search engine में हमारा साइट धीरे-धीरे सर्च में आने ही लगता है लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है। इस क्रिया में तेजी लाने के लिए आपको अपने वेबसाइट को प्रसिद्ध सर्च इंजन जैसे कि Google, Bing, Yahoo, Yandex इत्यादि में submit करना होगा।

Off Page SEO in Hindi : क्या Link Quality ज्यादा Important है, Link Qunatity से ?

Link की quantity की तुलना में लिंक की quality ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। आप कितना backlink बनाते हैं ये उतना महत्त्वपूर्ण नहीं है। महत्त्वपूर्ण यह है कि आप जितनी भी बैकलिंक बना रहे हैं, उसकी quality क्या है।

High authorative website से एक single quality backlink अधिक अच्छा है 10 या 100 low quality link की तुलना में।

पहले लोग backlink को buy करते थे जो कि बिल्कुल भी अच्छा तरीका नहीं है। इसके लिए गूगल के द्वारा आपके साइट को penalize भी किया जा सकता है। इसलिए overall देखा जाए तो quality link बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, quantity की तुलना में।

FAQ :

1. Off Page SEO क्या है ?

अपने वेबसाइट को SERP (Search Engine Result Page) में अच्छे position पर रैंक कराने के लिए वेबसाइट के बाहर जो भी activities करते हैं, उसे Off Page SEO कहते हैं।

2. क्या Link Quality ज्यादा Important है, Link Qunatity से ?

Link की quantity की तुलना में लिंक की quality ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। आपके कितना backlink बनाते हैं ये उतना महत्त्वपूर्ण नहीं है। महत्त्वपूर्ण यह है कि आप जितनी भी बैकलिंक बना रहे हैं, उसकी quality क्या है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (Off Page SEO kya hai) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाते रहने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

Off-Page SEO क्या है : What is Off Page SEO in Hindi से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *