रितेश अग्रवाल की जीवनी : OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal Biography

रितेश अग्रवाल की जीवनी : OYO Founder Ritesh Agarwal Biography in Hindi – वर्तमान में रितेश अग्रवाल भारत (India) के OYO Rooms के Founder और CEO हैं, जिनका जन्म 16 नवम्बर 1993 ई. में बिसाम कट्टक, उड़ीसा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन के साथ काम करते है और उनकी माँ एक गृहणी है।

रितेश अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर का शौक था। हम जानते हैं कि सभी बड़े इंटरनेट एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) में एक बात समान है, उन सभी को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से बहुत लगाव था।

रितेश अग्रवाल की जीवनी : OYO rooms Founder Ritesh Agarwal Biography in hindi

रितेश अग्रवाल की जीवनी : (Ritesh Agarwal Biography in Hindi)

पूरा नाम रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal)
जन्म16 नवम्बर 1993 ई.
उम्र28 वर्ष [2022 में]
जन्म स्थानकट्टक, उड़ीसा, भारत
शिक्षा (education)इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस अकादमी, दिल्ली
राष्ट्रीयता (nationality)भारतीय
व्यवसायएंटरप्रेन्योर
पहचाने जाते हैं OYO Rooms के Founder और CEO
कुल संपत्ति (नेट वर्थ)$615.2 Million (₹ 4,672 करोड़) [2022 में]
पुरुस्कारथिएल फेलोशिप
होमपेजयहां क्लिक करें

रितेश अग्रवाल की शिक्षा

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने जिले के एक स्कूल से की और इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए और वहां के इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस अकादमी से बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले लिया।

रितेश को बिजनेस में काफी रुचि थी इसलिए उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। रितेश बचपन से ही बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स आदि बड़े-बड़े बिजनेस मैन को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते थें। 

सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले रितेश अग्रवाल आज एक बड़े उद्यमी हैं। इतनी कम उम्र में इतना सफल बिजनेस मैन बन पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

OYO Rooms और होटल की शुरुआत कैसे हुई ?

इंटर पास करने के बाद रितेश IIT की तैयारी के लिए कोटा आ गए, वहाँ बच्चे अधिक समय तक पढ़ाई करते थे। लेकिन रितेश को यह सब पसंद नहीं था। उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। एंटरप्रेन्योर एन्वेंट देखने के लिए रितेश हर वीकेंड पर दिल्ली आते थे। कम उम्र के कारण, उन्हें कई आयोजनों में मुफ्त प्रवेश मिल जाता था।

रितेश ने इन इवेंट्स से बहुत कुछ सीखा जैसे कि एक एंटरप्रेन्योर की बॉडी लैंग्वेज, उसके बोलने का तरीका, उनकी रणनीति और उनके विचार।

जब रितेश इवेंट्स अटेंड करने दिल्ली आते थे, तो उन्हें कई बार होटलों में रुकना पड़ता था। लेकिन रितेश को रूम की व्यवस्था करने में बहुत परेशानी होती थी। कभी उन्हें बहुत ज्यादा पैसे देकर बड़ा ख़राब रूम मिलता था तो कभी कम पैसो में भी अच्छा रूम मिल जाता था।

बस यही से रितेश के दिमाग में ये विचार आया कि क्यों न ऑनलाइन रूम बुक करने लिए एक कंपनी की शुरुआत की जाए और लोगो को किफायती रेट में अच्छा रूम दिया जाए।

Oravel Stays Private Limited की स्थापना

इसके बाद 17 साल की उम्र में 2012 ई. में उन्होंने  oravel stays private limited का शुरूआत किया गया। यह एक तरह का start-up platform हैं। जिसका कार्य आसपास के सभी शहरों में मौजूद होटलों की लिस्ट बनाकर, लोगों को उनके बजट के हिसाब से आधे मूल्य पर उनके रहने की उचित व्यवस्था करना था।

यह भारत का पहला स्टार्टअप है जिसमें सर्विसड अपार्टमेंट्स, बेड और ब्रेकफास्ट सभी उनकी वेबसाइट पर सूचीबद्ध (List) था। यहाँ से उनकी Entrepreneur की journey शुरू हुई।

कंपनी के शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्हें नए स्टार्ट अप में निवेश करने वाली venture nursery नाम की कंपनी से 30 लाख का फण्ड भी प्राप्त हो गया। अब रितेश के पास अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक फण्ड भी था।

कंपनी का नाम बदल दिया

रितेश कोटा आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए आए थे, उस पर ध्यान न दे पाने के कारण उन्होंने आईआईटी की तैयारी छोड़ दी और दिल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया।

उसके बाद, रितेश होटल उद्योग के बारे में जानने की कोशिश करते हुए हर जगह घूमने लगे। दो-तीन दिन कॉलेज जाने के बाद, उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।

फिर कुछ दिन बाद रितेश को इस बात का अनुभव हुआ कि लोगों को केवल आधे दाम पर रूम तो मिल रहा हैं, पर इसमें ग्राहकों की सुख सुविधा को नजर अंदाज किया जाने लगा था। इसके बाद वर्ष 2013 में रितेश अग्रवाल ने Oravel stays का नाम ही बदल दिया और इसका नाम OYO Rooms रख दिया। 

अब इसके तहत कस्टमर को कम मूल्य में रूम के साथ-साथ अच्छी सर्विस और कस्टमर की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जाता है। और मुफ्त में customers को ब्रेकफास्ट भी दिया जाता है। 

OYO Rooms के लिए पैसों की कमी और आर्थिक सहायता

बिजनेस मैन रितेश अग्रवाल एक मध्यमवर्गीय परिवार से तालुकात रखते हैं। ऐसे में पैसों का संकट उनके सामने कोई अजीब बात नहीं थी। वैसे भी रितेश एक स्टूडेंट ही थें। तो उनके लिए पैसों का जुगाड़ करना किसी चुनौती से कम नहीं था।

किसी तरह रितेश ने ₹60,000 का जुगाड़ करके Oravel Stays की शुरुआत की थी, जिसकी शुरुआत उन्होंने सबसे पहले गुड़गांव में स्थित एक होटल से संपर्क करके की। 

रितेश ने किसी तरह कंपनी तो शुरू कर ली थी पर उसे आर्थिक मदद की बहुत अधिक जरूरत थी तभी उन्हें 20 under 20 Thiel Followership की जानकारी मिली। ये साल 2013 में ही 2 सालों के लिए शुरू हुई थीं, इसको Paypal के Founder के द्वारा (जिनका नाम Peter Thiel)  संचालित किया गया था। 

इस Followership के तहत 20 वर्ष से कम आयु के 20 एंटरप्रेन्योर को चुना जाता है। और फिर उन्हें एक लाख डॉलर ($100000) की सहायता राशि दी जाती है। 

उन्हें इस कंपनी के माध्यम से Followership के तहत चुन लिया गया। इसी के साथ रितेश अग्रवाल भारत के ऐसे पहले व्यक्ति बन गए थे जिनको Followership Thiel की सूची में शामिल किया गया था।

इसके बाद अनेक बड़ी कंपनियों ने रितेश की कंपनी की आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए आर्थिक सहायता दी। जिसमें सब से पहले Venture Nursery की ओर से Fund देकर सहायता की गई। 

2015 के जुलाई महीने में SoftBank कंपनी ने OYO Rooms को $100 millions की राशि आर्थिक मदद हेतु दी। इस तरह OYO rooms पूरे देश भर में सबसे बड़ी बजट वाली कम्पनी बन गई।

आज यह कंपनी पूरे भारत में 4000 Hotels और 160 शहरों में लॉन्च हों चुकी हैं। और लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है।

OYO Rooms के साथ कोई भी होटल partnership कर सकता हैं। इसके लिए उनको ओयो रूम्स के वेब पेज पर जाकर आवेदन करना पड़ता है। इससे OYO Rooms की टीम उस होटल से संपर्क करती है, और उसे अपने हिसाब से जांच परख करने के बाद और अपने Shares के बारे में समझाने के बाद एग्रीमेंट साइन करवाती है।

रितेश अग्रवाल ने हाल ही में OYO Rooms नाम का एक Application भी लॉन्च किया है जो कि Windows और Android दोनों फोन में उपलब्ध है, इस एप्लीकेशन की मदद से लोग अपने पसंद की और कम बजट वाले hotels में अपने लिए रूम बुक कर पाते हैं।


उम्मीद करता हूँ रितेश अग्रवाल की जीवनी (Ritesh Agarwal biography), सक्सेस स्टोरी (success story) और लाइफ स्टोरी आपको पसंद आया होगा। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

रितेश अग्रवाल की जीवनी : OYO Founder Ritesh Agarwal Biography in hindi से संबंधित इस पोस्ट में आपका अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी तरह के और भी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *