पैन कार्ड घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे बनाये : How to Apply For PAN Card Online in Hindi – पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है। आप घर बैठे मोबाइल / कंप्यूटर से बस 5 मिनट के अंदर ही पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको इसके लिए कहीं भी भाग-दौर करने की जरूरत नहीं है। मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप PAN Card online apply करने के बारे में बतलाऊंगा। तो चलिए जानते है – PAN card kaise banaye ?

पैन कार्ड क्या है ?
PAN card का full form Permanent Account Number (स्थायी खाता संख्या) होता है। पैन कार्ड भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक अद्वितीय दस अंकों का alphanumeric identifier है। इसका उपयोग विभिन्न वित्तीय लेनदेन (financial transaction) के लिए किया जाता है और यह व्यक्तियों की taxable income और वित्तीय गतिविधियों को ट्रैक करने के तरीके के रूप में कार्य करता है।
यह भारत में आयकर रिटर्न दाखिल करने, बैंक खाता खोलने, संपत्ति खरीदने या बेचने और कुछ उच्च मूल्य वाले वित्तीय लेनदेन करने जैसी गतिविधियों के लिए आवश्यक है।
पैन कार्ड बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
The eligibility criteria for obtaining a PAN card in India : भारत में पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं –
1. भारतीय नागरिक : कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें नाबालिग, वयस्क और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।
2. विदेशी नागरिक / संस्थाएं : विदेशी नागरिक और भारत में व्यापार करने वाली या कराधान के अधीन वित्तीय लेनदेन में संलग्न विदेशी संस्थाओं को फॉर्म 49AA के तहत पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
3. नाबालिग : नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, आवेदन में अभिभावक की जानकारी आवश्यक होगी।
4. व्यावसायिक संस्थाएं : विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक संस्थाएं, जैसे कंपनियां, साझेदारी, ट्रस्ट, एसोसिएशन आदि भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रासंगिक व्यवसाय और पहचान दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे।
5. अनिवासी भारतीय (NRI) : NRI (Non-Resident Indians) जो भारत में कर योग्य आय अर्जित करते हैं या वित्तीय लेनदेन में शामिल हैं जिनके लिए पैन की आवश्यकता होती है, वे भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पैन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज : Documents Required For PAN Card
Identity, address और date of birth proof के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।
पहचान पत्र प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं
- एक बैंक द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र,जिसमें आवेदक का फोटो और बैंक अकाउंट न० मौजूद हो
- आर्म्स लाइसेंस
- केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड
- आवेदक की तस्वीर के साथ पेंशनर कार्ड कॉपी
पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- लैंडलाइन कनेक्शन बिल
- ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल
- फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- जीवनसाथी का पासपोर्ट
- बैंक खाते की जानकारी
- क्रेडिट कार्ड की जानकारी
- पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो
- प्रॉपर्टी टैक्स के नए दस्तावेज
- सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण, द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
- भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र
- किसी मान्यता प्राप्त समिति से मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
- पेंशन भुगतान आदेश
- भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र
- मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्म तारीख बताते हुए शपथ पत्र
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
पैन कार्ड कैसे बनाये : PAN Card Apply Online
पैन कार्ड बनाने से पहले आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी –
- आपको identity, address और date of birth proof के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। अगर आधार कार्ड नहीं है तो ऊपर बताए हुए कोई भी दस्तावेज दे सकते हैं। आधार कार्ड का फ़ोटो क्लिक करके उसको pdf में convert कर ले। पीडीएफ का साइज 300 kb से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अपना पासपोर्ट साइज के फ़ोटो को अपने फ़ोन के कैमरा से क्लिक कर ले और फिर किसी app से crop कर ले। फ़ोटो रंगीन होना चाहिए और उसका साइज 50 kb से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर साइज अधिक होती है तो उसको किसी app या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट से compress कर लें।
- एक सफेद कागज पर अपना signature करके उसका एक फ़ोटो क्लिक कर ले और फिर उसको crop कर ले। इसका भी साइज 50 kb से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आपके पास wallet / credit & debit card / net banking / upi होना चाहिए क्योंकि 106.90 रुपया पैन कार्ड बनाने की फीस लगेगी।
- आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है वह आपके पास होना चाहिए।
तो चलिए अब पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं –
Step 1 : सबसे पहले NSDL की official वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2 : Application Type में New PAN-Indian Citizen (Form 49 A) का ऑप्शन सेलेक्ट करें। Category में INDIVIDUAL का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Applicant Information
- Title सेलेक्ट करें।
- Last Name / Surname, First Name, Middle Name दर्ज करें।
- जन्म तिथि भरें।
- Email ID दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- By submitting data to us and / or using our protean e-Gov…….privacy policy के चेक बॉक्स में टिक करें।
- Captcha कोड देखकर भरें।
- Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 3 : Continue with PAN application Form बटन पर क्लिक करें।

Step 4 : अगले पेज पर personal details के बारे में पूछा जाएगा।
How do you want to submit your PAN application documents
- Submit scanned images through e-sign ऑप्शन के चेक बॉक्स में टिक करें।
Whether Physical PAN Card is required ?
- Yes Fees Applicable ऑप्शन में टिक करें।
- Aadhaar Number का अंतिम चार अंक बॉक्स में लिखें।
- Name as per Aadhaar में वहीं नाम लिखें जो आपके आधार कार्ड पर है।
Full Name of the Applicant
- Title में Shri / Smt इत्यादि ऑप्शन चुने।
- Last Name / Surname, First Name, Middle Name दर्ज करें।
- Name that you would like printed on PAN Card – पैन कार्ड पर जो नाम प्रिंट करना चाहते है वह लिखें।
- जन्म तिथि डालें।
- Gender सेलेक्ट करें।
Have you ever been known by any other name ?
- क्या आपको कोई ने नाम से जाना जाता है – इसमें Yes या No पर टिक करें।
Details of Parents
- यदि आपको माँ single parent है और PAN पर सिर्फ माँ का नाम देना चाहते है तो Yes पर टिक करें। अगर आपके माता-पिता दोनों है तो No पर टिक करें।
- Father’s Last Name / Surname, Father’s First Name or Father’s Middle Name दर्ज करें।
- पैन कार्ड पर माता-पिता में से जिसका नाम देना है, वह सेलेक्ट करें।
अंत में Next बटन पर क्लिक करें।


Step 5 : अगले पेज पर contact & other details भरना है।
- Source of Income सलेक्ट करें। यदि आपको कुछ भी आय नहीं है तो No Income के चेक बॉक्स पर टिक करें।
- Address for communication में Residence (अपना निवास स्थान) या office ऑप्शन में टिक करें। इसी स्थान पर पैन कार्ड को पोस्ट के द्वारा भेज जाएगा।
- यदि office address पर पैन कार्ड पाना चाहते है तो इस एड्रेस को भरे नहीं तो खाली छोड़ दे।
- अपने देश का ISD code सेलेक्ट करें, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- Representative Assessee में No पर टिक रहने दें।
अंत में Next पर क्लिक करें।

Step 6 : Area code, AO type, Range code, AO No. भरने के लिए for help on AO code…..के नीचे Indian citizens ऑप्शन पर टिक करें। उसके बाद state, city, area name डालकर Fetch बटन पर क्लिक करें।
अगर यहाँ से AO code नहीं मिल रहा है तो state, city नाम डालकर गूगल पर सर्च करें।
अंत में Next बटन पर क्लिक करें।

Step 7 : अगले वाले पेज पर documents details भरना है।
- Proof of Identity, proof of address और proof of date of birth में आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- Declaration भरें।
- Upload Photo / Signature – फ़ोटो और हस्ताक्षर JPEG format में 50 kb से अधिक नहीं होना चाहिए। अपना photo और signature का फ़ोटो मोबाइल से खींचकर किसी app या tool से crop कर ले और फिर compress now साइट पर जाकर फ़ोटो को compress कर ले। Upload photo सेक्शन में plus sign (+) पर क्लिक करके फ़ोटो को सेलेक्ट करें और upload बटन पर क्लिक करें। इसी तरह signature को भी अपलोड करें।
- Upload Supporting Documents : डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड को अपलोड करना है। इसके लिए अपना आधार का फ़ोटो मोबाइल के खींच ले और फिर photo to pdf converter साइट पर जाकर इस फ़ोटो को pdf में convert कर ले। ध्यान रहे pdf का साइज 300 kb से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर अधिक होती है तो compress कर ले। अब plus (+) icon पर क्लिक करके फ़ाइल से pdf format वाले आधार को सेलेक्ट कर ले और upload पर क्लिक करें।
अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 8 : अगले पेज पर “your application is submitted, please confirm details !!” का मैसेज दिखेगा। एक बार सारे डिटेल्स को चेक कर ले। अगर कहीं पर भी कुछ गलती है तो उस पेज के सबसे नीचे Edit बटन पर क्लिक करके edit कर सकते है। यदि सारी जानकारी सही है तो Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step 9 : अब आपको Mode of Payment सेलेक्ट करना है। ऑनलाइन पेमेंट का मोड सेलेक्ट करें।
- I agree to the terms of service पर टिक करें।
- Proceed to payment पर क्लिक करें।

Step 10 : Confirm Payment –
- Fee including GST 106.90 रुपये लगेंगे।
- Transaction ID कॉपी करके कहीं रख ले।
- Pay Confirm पर क्लिक करें।
Step 11 : पेमेंट करने के बाद अगले पेज Payment Receipt दिखेगा। Transaction status Success दिख रहा होगा। Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 12 : e-Signing और अपने identity को authenticate करने के लिए Aadhaar को Authenticate करना होगा।
- Use my Aadhaar details for e-Signing……. privacy policy में टिक करें।
- Authenticate – Continue पर क्लिक करें।

Step 13 : OTP Authentication बटन पर क्लिक करें।
Step 14 : UIDAI के साथ registered मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP भेजा गया होगा। ओटीपी सेक्शन में उस ओटीपी को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 15 : अगले पेज पर “continue with e-sign” पर क्लिक करें।
Step 16 : Protean Electronic Signature Service का पेज खुलेगा।
- I hereby authorize protean eGov technologies……. के चेक बॉक्स में टिक करें।
- VID / Aadhaar no. दर्ज करें।
- Send OTP पर क्लिक करें।

Step 17 : आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा। ओटीपी डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।
Step 18 : अगले पेज पर Acknowledgement होगा।
- Download PDF पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
- यह PDF पासवर्ड से open होगा जिसका पासवर्ड आपका Date of birth होगा। उदाहरण यदि जन्मतिथि 04-01-2002 है तो पासवर्ड 04012002 होगा।

ये भी पढ़ें :
- Aadhaar Card क्या है और कैसे बनाये
- Aadhaar Card Download कैसे करे
- Voter ID Card का नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो कैसे बदले
- Punjab National Bank का Internet Banking घर बैठे कैसे चालू करें ?
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (PAN Card kaise banaye mobile se) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
पैन कार्ड घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे बनाये : How to Apply For PAN Card Online in Hindi…. से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसी तरह के और भी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
FAQ
मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
पैन कार्ड बनने में लगभग 10 से 15 दिनों का समय लग जाता है।
पैन कार्ड बनवाने में 106.90 रुपया का खर्चा लगता है।
आप अपना पैन नंबर 48 घंटों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको अपना भौतिक कार्ड अपने पते पर प्राप्त करने के लिए कम से कम 10 से 15 दिनों तक इंतजार करना होगा।
दो पहिया वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को खरीदने या बेचने के लिए।
टाइम डिपॉज़िट के अलावा बैंकिंग कंपनी के साथ किसी भी अकाउंट खोलने के लिए जिसमें किसी भी वित्तीय वर्ष के दौरान 50,000 रु. से अधिक की राशि जमा करने या 5,00,000 रु. से अधिक की कुल राशि के लिए पैन कार्ड आवश्यक है।
PAN card का फुल फार्म “Permanent Account Number“ होता है।
पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) या स्थायी खाता संख्या दस अंकों की एक अक्षरांकीय संख्या है, जिसे आयकर विभाग द्वारा एक लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है।
आप पैन आवेदन में केवल मां का नाम तभी लिख सकते हैं जब वह सिंगल पेरेंट हो। अन्य सभी मामलों में, कर विभाग आवेदन में पिता के नाम का उल्लेख करना अनिवार्य करता है।
पैन-आधार लिंक न कराने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा। पेंडिंग इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस नहीं हो पाएगा। निष्क्रिय पैन वाले व्यक्ति का पेंडिंग इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस नहीं हो पाएगा।
कानून के अनुसार, एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है; आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होना अवैध है।
पैन कार्ड का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी बैंकों को बचत खाता खोलते समय अपने ग्राहकों से पैन कार्ड विवरण प्राप्त करना अनिवार्य है।
दरअसल, अगर किसी महिला के पति की किसी भी वजह से मृत्यु हो जाती है तो अधिकतर मामलों में वह दोबारा शादी कर लेती है। तो इस मामले में महिला के पति का नाम बदल दिया गया है। यही कारण है कि पति के नाम की जगह विवाहित महिला के पैन कार्ड पर पिता का नाम लिखा होता है।
आयकर विभाग पैन नंबर देने के लिए एक खास प्रोसेस का इस्तेमाल करते हैं, जिसके तहत आपको 10 अंक वाला नंबर दिया जाता है। दस डिजिट वाले प्रत्येक पैन कार्ड में नंबर और अक्षरों का एक मिश्रण होता है। इसमें पहले पांच कैरेक्टर हमेशा अक्षर होते हैं, फिर अगले 4 कैरेक्टर नंबर होते हैं और फिर अंत में वापस एक अक्षर आता है।
लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का पैन कार्ड बन सकता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। आयकर विभाग ने पैन कार्ड प्राप्त करने की कोई विशेष उम्र तय नहीं की है, जिसका अर्थ है कि नाबालिग भी पैन कार्ड (PAN Card for Minors) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी बैंक खाते में एक ही दिन में 50,000 रुपये या उससे अधिक का लेनदेन या नकद जमा करते समय पैन का उल्लेख करना आवश्यक है।