Past Continuous Tense in Hindi : Rules, Example & Excercises

Past Continuous Tense in hindi : इस पोस्ट में Past Continuous Tense के rules, structure, uses, excercises एवं examples इत्यादि के बारे में जानेंगे। इस tense को Past Imperfect Tense भी कहते हैं। मैंने past continuous tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

Past continuous tense in hindi

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।

Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense को Past Imperfect Tense या Past Progressive Tense भी कहते हैं। इस tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में हो रहा था।

Past Continuous Tense को हिंदी में “अपूर्ण भूतकाल” कहते हैं। पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी के वाक्यों से भूतकाल में कार्यों के जारी रहने को बोध होता है और इसमें कार्य का पूरा होने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। जैसे

  • राधा गाना गा रही थी। (Radha was singing a song.)
  • राम पटना जा रहा था। (Ram was going to Patna.)
  • वह काम कर रहा था। (He was working.)
  • मूसलाधार वर्षा हो रही थी। (It was raining cats and dogs.)

Use of Past Continuous Tense in Hindi

जो कार्य अतीत (past) में चल रहा था, जारी था, उसे Past Continuous Tense में व्यक्त किया जाता है। कार्य के पूरा होने की बात यहाँ व्यक्त नहीं की जाती है।

Past Continuous Tense Defination : This tense is used to express an action that was going on, was in progress, in the past.

Examples :

  1. मैं किताब पढ़ रहा था। (I was reading a book.) ~ पढ़ने का कार्य अतीत में हो रहा था, लेकिन पूरा नहीं हुआ था।
  2. वह रंगमंच पर नाच रही थी। (She was dancing on the stage.) ~ नाचने का कार्य चल रहा था, लेकिन पूरा नहीं हुआ था।
  3. वह क्रिकेट खेल रहा था। (He was playing cricket.)
  4. वर्षा हो रही थी। (It was raining.)

Past Continuous Tense की पहचान

हिंदी वाक्यों की जिस क्रिया (verb) के अंत में रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि हो, तो उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद Past Continuous Tense या Past Imperfect Tense में होता है।

इस Tense के वाक्यों (Sentences) में Subject + Verb  का structure होता है – Subject + was/ were + V4 (V-ing).

Past Continuous Tense example in hindi & english

  1. मैं आम खा रहा था। – I was eating a mango.
  2. वे लोग बाजार जा रहे थे। – They were going to market.
  3. वह रो रही थी। – She was weeping.
  4. लड़के दौड़ रहे थे। – The boys were running.

इन वाक्यों में आए Verbs was eating, were going, was weeping, were running के verb form पर विचार करने से पता चलता है कि इनका verb form was/were + Present Participle (V4) है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त verbs को Past Imperfect Tense में होना समझा जाता है।

Past Imperfect Tense Sentence Translation Rule & Structure in Hindi to English

Hindi structure of sentenceEnglish structure of sentence
कर्त्ता (Subject) + कर्म (Object) + क्रिया (Verb)Subject + Verb + Object
Sentence in hindiSentence in english
मैं खा रहा था।I was eating.
मैं फल खा रहा था।I was eating fruit.
तुम पढ़ रहे थे।You were reading.
तुम किताब पढ़ रहे थे।You were reading a book.

Past Continuous Tense Sentence Structure in Hindi & English

Past Continuous Tense structure & example in hindi

कर्त्ता+ कर्म+ धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि
मैंखा रहा था
हमलोगजा रहे थे
तुमपढ़ रहे थे
मैंसेबखा रहा था
तुमकिताबपढ़ रहे थे
वहआमखा रही थी
वर्षाहो रही थी
हमलोगइस काम कोकर रहे थे

Past Continuous Tense structure & exmaple in english

Subject+ was/was + V4+ Object
Iwas eating
Wewere going
Youwere reading
Iwas eatingan apple
Youwere readinga book
Shewas eatinga mango
Itwas raining
Wewere doingthis work

Past Continuous Tense Short Table

PersonSubject in Singular NumberSubject in Plural Number
First PersonI was eating.We were eating.
Second PersonYou were eating.You were eating.
Third PersonHe / She / It / Ram was eating.They were eating.

Note : Past Continuous Tense sentence में –

  • First Person Singular Subject (I) एवं Third Person Singular Subject (He / She / It / Name / Singular Noun) के साथ Was का प्रयोग होता है।
  • बाकि सभी Subjects (We / You / They / Plural Noun) के साथ Were का प्रयोग होता है।

Past continuous Tense Chart in Hindi & English

Past Continuous Tense के वाक्यों के प्रकार :

  1. Past Continuous Tense – Affirmative Sentence
  2. Past Continuous Tense – Negative Sentence
  3. Past Continuous Tense – Interrogative Sentence
  4. Past Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence

Past Continuous Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + was/were + V4 + Object]
मैं जा रहा था।I was going.
हमलोग पढ़ रहे थे।We were reading.
तुमलोग अपना काम कर रहे थे।You were doing your work.
सीता मैदान में दौड़ रही थी।Sita was running in the field.
राम और श्याम बाजार जा रहे थे।Ram and Shyam were going to market.
वह गाना गा रहा था।He was singing a song.
लड़के दौड़गायें चर रही थीं। रहे थे।The boys were running.
गायें चर रही थीं।The cows were grazing.
मैं छत पर तुम्हारा इंतजार कर रहा था।I was waiting for you on the roof.
वे लोग मोहन को पीट रहे थे।They were beating Mohan.

Note :

  • Past Continuous Tense – Affirmative Sentence का structure होता है – Subject + was/were + V4 + Object
  • अगर ऐसे वाक्यों में समयसूचक शब्द, जैसे — दो घंटे से, 9 बजे से, मंगलवार से, 2016 से इत्यादि रहे, तो इन क्रियाओं का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense के उपयुक्त verb द्वारा होगा। जैसे – मैं दो घंटे से खेल रहा था। – (I was playing for two hours.) ~ past perfect continuous tense

Excercise of Past Continuous Tense – Affirmative Sentences (Hindi to English Translation)

1. वह खा रही थी।
She was eating.

2. तुमलोग पढ़ रहे थे।
You were reading.

3. हमलोग अपना काम कर रहे थे।
We were doing our work.

4. वह रो रहा था।
He was weeping.

5. राधा खेल रही थी।
Radha was playing.

6. सोहन और मोहन दिल्ली जा रहे थे।
Sohan and Mohan were going to Delhi.

7. बच्चे दौड़ रहे थे।
The children were running.

8. श्याम अपने भाई को पीट रहा था।
Shyam was beating his brother.

9. गायें चर रही थी।
The cows were grazing.

10. गीता प्रतीक्षा कर रही थी।
Geeta was waiting.

11. वह गाना गा रहा था।
He was singing a song.

12. मैं जा रहा था।
I was going.

13. तुम पढ़ रही थी।
You were reading.

14. वह खेल रहा था।
He was playing.

15. वह सिलाई कर रही थी।
She was sewing.

16. वे लोग इंतजार कर रहे थे।
They were waiting.

17. बच्चे सो रहे थे।
The children were sleeping.

18. सीता और गीता उपन्यास पढ़ रही थीं।
Sita and Geeta were reading the novel.

19. दर्शकगण ताली बजा रहे थे।
Spectator were clapping.

20. शिक्षक हमलोगों को पढ़ा रहे थे।
The teacher was reading us.

21. वह भीख माँग रहा था।
He was begging.

22. वह मेरा इंतजार कर रही थी।
She was waiting me.

23. वे अपना पाठ याद कर रहे थे।
They were remembering their lesson.

24. तुम्हारी पत्नी पत्र लिख रही थी।
Your wife was writing a letter.

25. मछुएँ नदी में मछली पकड़ रहे थे।
Fishermen were catching the fish.

26. मैं एक घने जंगल से गुजर रहा था।
I was passing through a dense forest.

27. सीता अपनी पुस्तक पढ़ रही थी।
Sita was reading her book.

28. वे निरीक्षण कर रहे थे।
They were inspecting.

29. मूसलाधार वर्षा हो रही थी।
It was raining cats and dogs.

30. बच्चे शोर मचा रहे थे।
The children were making a noise.

31. किसान खेत में हल चला रहे थे।
The farmer were ploughing in the field.

32. लड़कियाँ डांस कर रही थीं।
Girls were dancing.

33. तुमलोगों के भाई सब वहाँ जा रहे थे।
Your brothers were going there.

34. मेरे शिक्षक तुम्हें पीट रहे थे।
My teacher was beating you.

35. मैं पढ़ने जा रहा था।
I was going to read.

36. वह परीक्षा पास करने की कोशिश कर रहे थी।
She was trying to pass the examination.

37. वह किनारे आने की कोशिश कर रहा था।
He was trying to reach the bank.

38. राम श्याम को पीटने जा रहा था।
Ram was going to beat Shyam.

39. मैं यह बेचने जा रहा था।
I was going to sell it.

40. वे लोग काम करने जा रहे थे।
They were going to work.

Past Continuous Tense – Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + was/were + not + V4 + Object]
मैं काम नहीं कर रहा था।I was not working.
तुम यह काम नहीं कर रहे थे।You were not doing this work.
हमलोग क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।We were not playing cricket.
कुत्ते रात में नहीं भूँक रहे थे।The dogs were not barking at night.
वे लोग नहीं झगड़ रहे थे।They were not quarrelling.
मैं कुछ नहीं कर रहा था।I was doing nothing.
Or,
I was not doing anything.
हमारे दोस्त सब आनंद नहीं मना रहे थे।Our friends were not enjoying.
वह तुम्हारे बारे में नहीं सोच रही थी।She was not thinking about you.
सीता और गीता बातें नहीं कर रही थीं।Sita and Gita were not talking.
चिड़ियाँ नहीं चहचहा रही थीं।The birds were not twittering.

Note : इस tense के Negative Sentence में Subject के बाद was / were not या wasn’t / weren’t दें और तब verb का Present Participle form यानि V-ing (V4) दें। इस प्रकार Past Continuous Tense Negative Sentences का structure हो जाता है – Subject + was/were + not + V4 + Object

Excercise of Past Continuous Tense – Negative Sentences (Hindi to English Translation)

1. तुम नहीं खा रहे थे।
You were not eating.

2. कुत्ते नहीं भूँक रहे थे।
The dogs were not barking.

3. चिड़ियाँ पेड़ पर नहीं चहचहा रही थीं।
The birds were not twittering on the tree.

4. हमलोग कुछ नहीं कर रहे थे।
We were not doing anything.
or, We were doing nothing.

5. वह काम नहीं कर रहा था।
He was not working.

6. वे लोग नहीं पढ़ रहे थे।
They were not reading.

7. श्याम अपना बक्सा नहीं रंग रहा था।
Shyam was not dying his box.

8. ठंडी हवा नहीं बह रही थी।
Cold wind was not blowing.

9. वे लोग मेरी सहायता नहीं कर रहे थे।
They were not helping me.

10. माँ सिलाई नहीं कर रही थी।
Mother was not sewing..

11. वह पत्र नहीं लिख रहा था।
He was not writing a letter.

12. बिल्ली म्याऊँ-म्याऊँ नहीं कर रही थी।
The cat was not mewing.

13. वे लोग अपना पाठ याद नहीं कर रहे थे।
They were not remembering their lesson.

14. वर्षा नहीं हो रही थी।
It was not raining.

15. दर्शकगण ताली नहीं बजा रहे थे।
The spectator were not clapping.

16. वे भाषण नहीं दे रहे थे।
They were not making a speech.

17. आकाश में तारे नहीं चमक रहे थे।
The stars were not shining in the sky.

18. वह चावल नहीं तौल रहा था।
He was not weighing the rice.

19. मजदूर लोग गड्ढा नहीं खोद रहे थे।
The labourers were not digging a pit.

20. एक बूढ़ी औरत नहीं रो रही थी।
An old woman was not weeping.

21. हमारे दोस्त सब आनंद नहीं मना रहे थे।
Our friends were not enjoying.

22. वे लोग काम नहीं कर रहे थे।
They were not working.

23. डॉक्टर रोगी की देखभाल नहीं कर रहे थे।
The doctor was not looking after the patient.

24. वह खड़ी नहीं थी।
She was not standing.

25. वह नहीं मर रही थी।
She was not diying.

26 .वह तुम्हारे बारे में नहीं सोच रही थी।
She was not thinking about you.

27. तुमलोग झगड़ नहीं रहे थे।
You were not quarrelling.

28. फूल नहीं खिल रहे थे।
The flowers were not blooming.

29. सभी बच्चे नहीं रो रहे थे।
All children were not weeping.

30. पिताजी अखबार नहीं पढ़ रहे थे।
Father was not reading a newspaper.

31. वे लोग अपना काम नहीं कर रहे थे।
They were not doing their work.

32. राधा और गीता बातें नहीं कर रही थीं।
Radha and Geeta were not talking.

33. तुम खेलने नहीं जा रहे थे।
You were not going to play.

Past Continuous Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब / क्यों / कैसे / क्या / कहाँ इत्यादि + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Was/Were + Subject + V4 + Object ?
Or,
Wh family (when / why / how / what / where etc.) + was/were + Subject + V4 + Object ?]
क्या मैं पढ़ रहा था ?Was I reading ?
क्या तुम हँस रहे थे ?Were you laughing ?
क्या हमलोग तुम्हें पीट रहे थे ?Were we beating you ?
क्या वह मेरा इन्तजार कर रही थी ?Was she waiting for me ?
क्या सीता बाजार जा रही थी ?Was Sita going to market ?
क्या आपकी प्रेमिका आपका इन्तजार कर रही थी ?Was your beloved waiting for you ?
क्या वे लोग पेड़ काट रहे थे ?Were they cutting the tree ?
मैं क्या कर रहा था ?What was I doing ?
तुम क्या काम कर रहे थे ?What were you working ?
हमलोग कैसे खेल रहे थे ?How were we playing ?
वह वहाँ क्यों जा रहा था ?Why was he going there ?
सीता कब गाना गा रही थी ?When was Sita singing a song ?
आप लोग कहाँ रह रहे थे ?Where were you living ?
तुम्हारा कुत्ता रात में क्यों भूँक रहा था ?Why was your dog barking at night ?
आप कैसे अपना समय गुजार रहे थे ?How were you spending / passing your time ?

Note :

  • प्रश्नात्मक वाक्य जब क्या से शुरू हो तो वाक्य का अनुवाद (translate) was/were से शुरू करें। उसके बाद subject दें और फिर verb का present participle form यानि V-ing (V4) दें। इस प्रकार Past Continuous Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Was/Were + Subject + V4 + Object ?
  • जब क्या subject के बाद रहता है, तो what का प्रयोग was/were के पहले होता है।
  • जब वाक्यों में क्या, कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि (what, why, where, how etc.) रहें तो अनुवाद करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरन्त बाद was/were दें ; पुनः subject दें और तब verb का present participle form यानि V-ing (V4) दें। इस प्रकार Past Continuous Tense Interrogative Sentence का structure हो जाता है – Wh family (What / When / How / Where / Why) + was/were + Subject + V4 + Object ?

Excercise of Past Continuous Tense – Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

1. क्या वह जा रही थी ?
Was she going ?

2. क्या मोहन पढ़ रहा था ?
Was Mohan reading ?

3. क्या बच्चे सो रहे थे ?
Were the children sleeping ?

4. क्या तुम पढ़ रहे थे ?
Were you reading ?

5. क्या मैं खा रहा था ?
Was I eating ?

6. क्या वे सो रहे थे ?
Were they sleeping ?

7. क्या बच्चे हल्ला कर रहे थे ?
Were the children making a noise ?

8. क्या राधा गाना गा रही थी ?
Was Radha singing a song ?

9. क्या आपके पिता आपको डाँट रहे थे ?
Were your father chiding you ?

10. क्या सूर्य पूरब में उग रहा था ?
Was the Sun rising in the east ?

11. क्या वह दाढ़ी बना रहा था ?
Was he shaving ?

12. क्या तुम्हारा नौकर घर बुहार रहा था ?
Was your servant sweeping the house ?

13. क्या वर्षा हो रही थी ?
Was it raining ?

14. क्या आप कोशिश कर रहे थे ?
Were you trying ?

15. क्या वह द्वार-द्वार भीख माँग रहा था ?
Was he begging door to door ?

16. क्या आप परीक्षा दे रहे थे ?
Were you appearing at the examination ?

17. सोहन कहाँ जा रहा था ?
Where was Sohan going ?

18. वह कब पढ़ रही थी ?
When was he reading ?

19. तुम क्यों हँस रहे थे ?
Why were you laughing ?

20. वे लोग क्यों रो रहे थे ?
Why were they weeping ?

21. आप कैसे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे ?
How were you preparing for the examination ?

22. वह कब वहाँ जा रही थी ?
When was she going there ?

23. गीता क्या कर रही थी ?
What was Geeta doing ?

24. तुम क्यों झगड़ रहे थे ?
Why were you quarrelling ?

25. वे लोग कब पढ़ रहे थे ?
When were they reading ?

26. तुम कब सो रही थी ?
When were you sleeping ?

27. रोगी कैसे टहल रहा था ?
How was the patient walking ?

28. तुम क्या कर रहे थे ?
What were you doing ?

29. वे लोग क्यों चिल्ला रहे थे ?
Why were they shouting ?

30. श्याम कहाँ जा रहा था ?
Where was Shyma going ?

31. वह कहाँ रह रहा था ?
Where was he living ?

32. आपका भाई क्यों रो रहा था ?
Why was your brother weeping ?

33. आप बाग में क्या कर रहे थे ?
What were you doing in the garden ?

34. नेहा क्यों बैठी हुई थी ?
Why was Neha sitting ?

35. रोगी अंतिम साँस कब ले रहा था ?
When was the patient breathing one’s last.

36. उसका कुत्ता क्यों भूँक रहा था ?
Why was his dog barking ?

37. सीता कब आ रही थी ?
When was Sita coming ?

38. तुम्हारे दोस्त कब परीक्षा दे रहे थे ?
When was your friend appearing at the examination ?

39. आप कहाँ जा रहे थे ?
Where were you going ?

40. तुम उसे क्यों पीट रहे थे ?
Why were you beating him ?

41. आप कैसे अपना समय गुजार रहे थे ?
How were you spending your time ?

42. वह कब मेरी मदद करने आ रहा था ?
When was he coming to help me ?

43. वह तुम्हें क्या करने को कह रहा था ?
What was he saying to do you ?

Past Continuous Tense – Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?
Or,
कर्त्ता + कर्म + कब / क्यों / कैसे / क्या / कहाँ इत्यादि + नहीं + धातु + रहा था / रहे थे / रही थी / रही थीं इत्यादि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Was/Were + Subject + not + V4 + Object ?
Or,
Wh family (when / why / how / what / where etc.) + was/were + Subject + not + V4 + Object ?]
क्या मैं नहीं पढ़ रहा था ?Was I not reading ?
क्या तुम उससे नहीं मिल रहे थे ?Were you not meeting her ?
क्या हमलोग उसकी मदद नहीं कर रहे थे ?Were we not helping him ?
क्या वह कुछ नहीं कर रहा था ?Was he doing nothing ? or,
Was he not doing anything ?
क्या लड़के हल्ला नहीं कर रहे थे ?Were the boys not making a noise ?
क्या वे लोग तुम्हें नहीं पीट रहे थे ?Were they not beating you ?
मैं क्या नहीं कर रहा था ?What was I not doing ?
तुम किताब क्यों नहीं पढ़ रहे थे ?Why were you not reading a book ?
हमलोग वहाँ क्यों नहीं जा रहे थे ?Why were we not going there ?
वह तुमको कब नहीं पढ़ा रहा था ?When was he not teaching you ?
सीता कैसे नहीं हँस रही थी ?How was Sita not laughing ?
वर्षा क्यों नहीं हो रही थी ?Why was it not raining ?
आपके भाई सब आपकी मदद क्यों नहीं कर रहे थे ?Why were your brothers not helping you ?

Notes :

  • Past Continuous Tense Negative Interrogative Sentence का structure होता है – Was/Were + Subject + not + V4 + Object ? Or, Wh family (when / why / how / what / where etc.) + was/were + Subject + not + V4 + Object ?
  • इस tense के negative sentence में not को subject के पहले wasn’t/weren’t के रूप में भी रख सकते है। जैसे
  1. Was I not playing ? = Wasn’t I playing ?
  2. Why were you not playing ? = Why weren’t you playing ?

Excercise of Past Continuous Tense – Negative Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

1. क्या मैं नहीं खेल रहा था ?
Was I not playing ?

2. क्या लड़के हल्ला नहीं कर रहे थे ?
Were the boys not making a noise ?

3. क्या आप नहीं लड़ रहे थे ?
Were you not fighting ?

4. क्या वह प्लेट साफ नहीं कर रहा था ?
Was he not washing the plate ?

5. क्या तुम्हारा भाई इधर-उधर नहीं भटक रहा था ?
Was your brother not wandering here and there ?

6. क्या सरकार गरीबों की मदद नहीं कर रही थी ?
Was the government not helping the poor ?

7. क्या आपकी प्रेमिका आपका इंतजार नहीं कर रही थी ?
Was your beloved not waiting you ?

8. क्या वे लोग पेड़ नहीं काट रहे थे ?
Were they not cutting the tree ?

9. क्या वह कुछ नहीं कर रहा था ?
Was he not doing anything ?

10. क्या वे लोग आपके पास नहीं जा रहे थे ?
Were they not going to you ?

11. आपके भाई सब आपकी मदद क्यों नहीं कर रहे थे ?
Why were your brothers not helping you ?

12. मैं क्या नहीं कर रहा था ?
What was I not doing ?

13. वर्षा क्यों नहीं हो रही थी ?
Why was it not raining ?

14. वह स्कूल क्यों नहीं जा रही थी ?
Why was she not going to school ?

15. आपलोग क्यों नहीं चिल्ला रहे थे ?
Why were you not crying ?

16. आप पेड़ क्यों नहीं काट रहे थे ?
Why were you not cutting the tree ?

17. बच्चे क्यों नहीं सो रहे थे ?
Why were the children not sleeping ?

18. वे लोग अपना काम क्यों नहीं कर रहे थे ?
Why were they not doing their work ?

19. आप परीक्षा क्यों नहीं दे रहे थे ?
Why were you not appearing at the examination ?

20. दर्शकगण ताली क्यों नहीं बजा रहे थे ?
Why were the spectators not clapping ?

21. तुम मेरी प्रतीक्षा क्यों नहीं कर रहे थे ?
Why were you not waiting me ?

Use of Infinitive in Past Imperfect Tense / Past Continuous Tense

Structure : Subject + was/were + V4 + Infinitive + Object

Example :

  1. मैं यह काम करने जा रहा था। – I was going to do this work.
  2. तुम दौड़ने नहीं जा रहे थे। – You were not going to run.
  3. वह क्या करने जा रहा था ? – What was he going to do ?
  4. क्या वह तुमसे मिलने नहीं आ रही थी ? – Was she not coming to see you ?
  5. वह किनारे आने की कोशिश कर रही थी। – She was trying to reach the bank.
  6. वह क्या करने को कह रहा था ? – What was he saying to do ?

Translate Into English

  1. वह मुझ पर हँस रहा था।
  2. तुम कुछ नहीं कर रहे थे।
  3. क्या वह आपकी मदद नहीं कर रहा था ?
  4. क्या आप उससे मिलने जा रहे थे ?
  5. आपका भाई इधर-उधर क्यों भटक रहा था ?
  6. वर्षा क्यों नहीं हो रही थी ?

ऊपर दिए 6 वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Tenses List in Hindi

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (Past Continuous Tense in hindi) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। यह पोस्ट अगर पसंद आया हो तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Past Continuous Tense / Past Imperfect Tense के rules, structure, examples, excercises एवं affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence इत्यादि को समझने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *