Past Perfect Tense in Hindi : Rules & Examples

Past Perfect Tense in Hindi : इस पोस्ट में Past Perfect Tense के rules, structure, uses, examples, excercise इत्यादि के बारे में जानेंगे। मैंने past perfect tense के affirmative, negative, interrogative और negative interrogative sentence को chart के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझाया है।

past perfect tense in hindi

ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें और समझे। मुझे विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेंट में पूछे।

Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense में उस कार्य या घटना का वर्णन होता है जो की भूतकाल (बीते हुए समय) में किसी दूसरे बीते हुए घटना के पहले पूरी तरह से समाप्त हो जाता है।

Past Perfect Tense के वाक्यों में दो कार्यों का वर्णन होता है। पहले समाप्त होने वाला कार्य पूर्ण भूतकाल (past perfect tense) में होता है और बाद में समाप्त होने वाला कार्य सामान्य भूतकाल (simple past tense) में होता है। जैसे

  • घंटी बजने के पहले राम स्कूल पहुँच चुका था। (Ram had reached school before the bell rang.)
  • गाड़ी खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा। (I reached the station after the train had started.)
  • मेरे घर पहुँचने से पहले वह सो चुकी थी। (She had slept before I reached home.)

आगे past perfect tense के rules, structure, examples, excercises के बारे में hindi में विस्तार से जानते हैं।

Past Perfect Tense की पहचान

जिस हिंदी क्रिया के अंत में चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि शब्दांश हो, उन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Past Perfect Tense में होता है।

Past Perfect Tense की क्रिया (verb) की बनावट (structure) होती है – had + V3 । V3 का अर्थ है क्रिया का past participle रूप (form) ।

Past Perfect Tense example in hindi & english

  1. ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी। – Train had started much earlier.
  2. घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था / गया था। – I had reached school before the bell rang.
  3. उसने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था। – He had already completed his work.
  4. मेरे आने से पहले राधा सो गयी थी। – Radha had slept before I came.
  5. वे लोग कई बार इसके पूर्व पटना जा चुके थे। – They had gone to patna several times before.

Use of Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई कार्य भूतकाल (past) में ही किसी दूसरे भूतकाल की घटना के पहले पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका था।

Past Perfect Tense के प्रयोग

1. यदि भूतकाल में दो कार्य हुआ हो ; एक कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होता है और बाद में समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होता है। जैसे –

  • Example 1 : डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था / गया था।

इस वाक्य से स्पष्ट है कि भूतकाल में दो काम हुए – (a) रोगी का मरना तथा (b) डॉक्टर का आना। रोगी का मरना पहले पूरा हुआ। अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा तथा डॉक्टर का आना बाद में सम्पन्न हुआ। अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। इस प्रकार इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • The patient had died before the doctor came.

had died – verb of past perfect tense
came – verb of past indefinite tense

Past Perfect Tense sentence (past of past)Past Indefinite Tense sentence (past)
रोगी मर चुका थाडॉक्टर के आने के पहले
The patient had diedbefore the doctor came

अगर आपको अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि दोनों में से कौन सी क्रिया past perfect में होगी और कौन से क्रिया past indefinite में होगी तो इसे इस तरह से समझे।

मान लेते है कि भूतकाल (past) में रोगी 7 : 00 AM में मर जाता है और डॉक्टर 11 : 00 AM में आता है। Past में 11 बजे डॉक्टर के आने की क्रिया हुई और 11 बजे से भी पहले past में 7 बजे रोगी के मरने की क्रिया हुई है। इस प्रकार आने के क्रिया Past Indefinite Tense (past) में हुई और मरने के क्रिया Past Perfect Tense (past of past) में हुई।

  • Example 2 : जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि मेरे स्कूल पहुँचने से पहले ही घंटी बज चुकी थी। मतलब (past में) घंटी बजने की क्रिया पहले हुई और फिर (past में ही) इसके बाद स्कूल पहुँचने की क्रिया हुई। अतः इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • When I reached school the bell had gone.
Past Indefinite Tense sentence (past)Past Perfect Tense sentence (past of past)
जब मैं स्कूल पहुँचाघंटी बज चुकी थी
When I reached schoolthe bell had gone

Note : तो या तब शब्द का यहाँ पर कोई अंग्रेजी अनुवाद नहीं करते हैं।

  • Example 3 : गाड़ी खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले ही गाड़ी खुल चुकी थी। मतलब गाड़ी खुलने की क्रिया पहले हुई और तब उसके बाद पहुँचने की क्रिया हुई। अतः इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • I reached the station after the train had started.
Past Indefinite Tense sentence (past)Past Perfect Tense sentence (past of past)
मैं स्टेशन पहुँचागाड़ी खुलने के बाद
I reached the stationafter the train had started

2. अब आप ऐसे वाक्यों पर विचार करने जिनसे यह बोध होता है कि भूतकाल में दो कार्य हुए थे, परंतु एक कार्य दूसरे कार्य के तुरंत बाद हुआ। ऐसे वाक्यों में कभी कभी दो कार्यों के बीच इतना कम अंतराल रहता है कि यह बोध ही नहीं होता कि एक कार्य की पूर्णरूपेण समाप्ति होने के बाद ही दूसरा कार्य संपादित हुआ। ऐसे वाक्यों में दोनों भागों में Past Indefinite Tense का प्रयोग होता है।

  • Example 1 : जब वर्ग समाप्त हुआ तब विद्यार्थी बाहर चले गए।

इस वाक्य से स्पष्ट है कि भूतकाल (past) में दो कार्य हुई – (a) वर्ग का समाप्त होना तथा (b) विद्यार्थी का बाहर जाना

इन दोनों कार्यों से यह बोध हो रहा है कि एक कार्य दूसरे कार्य के तुरन्त बाद हुआ।

जैसे कि मान लेते है वर्ग शाम को 5 बजे समाप्त हुआ और विद्यार्थी उसी समय 5 बजकर 5 सेकेंड पर बाहर चेले गए। दोनों कार्यों के समय के बीच बहुत ही कम अंतराल है। इस प्रकार इस वाक्य का अनुवाद होगा –

  • When the class ended the students went out.
Past Indefinite Tense sentencePast Indefinite Tense sentence
जब कार्य समाप्त हुआविद्यार्थी बाहर चले गए
When the class endedthe students went out
  • Example 2 : जब मैंने उसे पीटा तब वह गाली देने लगा। – When I beat him he began to abuse.
  • Example 3 : मेरे बोलने से पहले उसने मुझे चेतावनी दी। – He warned me before I spoke.
  • Example 4 : मेरे पहुँचने के पहले ही ट्रेन खुल गई। – The train started before I reached the station.

Note : ऐसे वाक्यों में प्रायः when/before conjunction आता है, after नहीं।

3. आपने Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे वाक्यों में देखा है जिसके दो भाग हैं। कभी-कभी ऐसे वाक्यों के दो भाग नहीं होते हैं, परंतु प्रसंग (context) से स्पष्ट रहता है कि अभिष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था। ऐसे वाक्यों में दूसरा कार्य लुप्त (silent) या understood रहता है। जैसे –

  • Example 1 : मैंने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था।

इस वाक्य का तात्पर्य यह हुआ कि भूतकाल में मैंने अपना एक काम, भूतकाल में ही किसी दूसरे काम के पहले ही पूरा कर लिया था। इस वाक्य में दूसरा काम लुप्त (silent) या understood है। इसलिए इस वाक्य का अनुवाद Past Perfect Tense में होगा।

नीचे दिए गए दो वाक्यों को देखिए। शायद आप समझ पा रहे होंगे कि पहले वाक्य कि क्रिया भूतकाल से भी पहले भूतकाल (past of past) में हुआ। दूसरे वाक्य की क्रिया सिर्फ past में हुआ है। Past of past में जो भी क्रिया होगी वह Past Perfect Tense में होगा और सिर्फ past में जो क्रिया होगी, वह Past Indfinite Tense / Simple Past Tense में होगा।

Past Perfect Tense (past of past)Past Indefinite Tense (past)
मैंने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था।मैंने अपना काम पूरा कर लिया था।
I had already completed my work.I completed my work.
  • Example 2 : इसके पहले मैं पटना नहीं गया था।

इस वाक्य के tense को समझने के लिए मान लेते है कि अभी वर्तमान में 2020 है और मैं पटना 2005 में गया था, परंतु 2005 से पहले पटना नहीं गया था। यहाँ पर दो कार्यों की बात हो रही है। पहला (भूतकाल में) 2005 में पटना जाने की बात दूसरा 2005 के पहले (2004, 2003, 2002 इत्यादि) पटना नहीं जाने की बात।

2005 में पटना जाने का कार्य लुप्त (silent) या understood है। अतः 2005 के पहले पटना नहीं जाने के बात दिया हुआ है। मतलब 2005 के पहले (जाने का) कार्य जो हुआ वह Past Perfect Tense (past of past) में है।

2004 << 2005 << 2020

Past Perfect Tense (past of past)Past Indefinite Tense (past)
इसके पहले मैं पटना नहीं गया था।मैं पटना गया था।
I had never gone to patna before.I went to patna.

Example 3

Past Perfect Tense (past of past)Past Indefinite Tense (past)
वे लोग कई बार इसके पूर्व पटना जा चुके थे।वे लोग कई बार पटना जा चुके थे।
They had gone to patna several times before.They went to patna several times.

Example 4

Past Perfect Tense (past of past)Past Indefinite Tense (past)
मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था।मैंने अपना घर बेच दिया था।
I had already sold my house.I sold my house.
  • Example 5 : वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी।

इस वाक्य के भाव से ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी ने पूछा है कि क्या वह इतने समय में पहुँच गई थी। तो इसका जबाव आता है, इतने समय से बहुत पहले ही पहुँच गई थी।

मान लेते है कि अभी रात के 9 बजे हैं। और मैं किसी से पूछ रहा हूँ कि क्या वह शाम को 5 बजे पहुँच गई थी। तो दूसरे तरफ से जबाव आता है कि वह तो 5 बजे से बहुत पहले (4 बजे, 3 बजे, 2 बजे इत्यादि) ही पहुँच चुकी थी। इसका मतलब यह हुआ कि यह वाक्य Past Perfect Tense यानि की past of past में है।

3 PM << 5 PM << 9 PM

Past Perfect Tense (past of past)Past Indefinite Tense (past)
वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी।वह पहुँच चुकी थी।
She had reached much earlier.She reached.

4. Past Perfect Tense का प्रयोग अनेक परिस्थितियों में Present Perfect Tense के past equivalent के रूप में होता है। इस Tense के साथ भी since/for का प्रयोग होता है। जैसे –

Present Perfect TensePast Perfect Tense
वह चार दिनों से बीमार है।
He has been ill for four days.
वह चार दिनों से (तक) बीमार था।
He had been ill for four days.
मैं पाँच वर्षों से एक शिक्षक हूँ / रहा हूँ।
I have been a teacher for five years.
मैं पाँच वर्षों से (तक) एक शिक्षक था / रहा था।
I had been a teacher for five years.
उसने 2005 से सेना में काम किया है।
He has served in the army since 2005.
उसने 2005 से सेना में काम किया था।
He had served in the army since 2005.
  • Note : इस प्रकार Past Perfect Tense का प्रयोग Present Perfect Tense के past equivalent के रूप में प्रायः तब करते हैं जब वाक्य में समयसूचक शब्द रहते हैं।

Difference between Simple Present Tense & Simple Past Tense

Simple Present TenseSimple Past Tense
वह बीमार है।
He is ill.
वह बीमार था।
He was ill.
वह खाता है।
He eats.
उसने खाया।
उसने खाया था।
उसने खा लिया था।
वह खा चुका था।
He ate.

Difference between Present Perfect Tense & Past Perfect Tense

Present Perfect TensePast Perfect Tense
वह बीमार रहा है।
He has been ill.
वह बीमार रहा था।
He had been ill.
वह पाँच दिनों से बीमार है / रहा है।
He has been ill for five days.
वह पाँच दिनों से (तक) बीमार था / रहा था।
He had been ill for five days.
वह खा चुका है।
उसने खाया है।
उसने खा लिया है।
He has eaten.
वह बहुत पहले ही खा चुका था।
उसने बहुत पहले ही खाया था।
उसने बहुत पहले ही खा लिया था।
He had eaten much earlier.

Past Perfect Tense Short Table in Hindi

PersonSubject in Singular NumberSubject in Plural Number
First PersonI had eaten.We had eaten.
Second PersonYou had eaten.You had eaten.
Third PersonHe / She / It / Ram had eaten.They / The boys had eaten.

Past Perfect Tense Chart in Hindi & English

Types of Past Perfect Tense Sentences (पूर्ण भूतकाल वाक्यों के प्रकार) –

  1. Affirmative Sentences
  2. Negative Sentences
  3. Interrogative Sentences
  4. Negative Interrogative Sentences

Past Perfect Tense – Affirmative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + V3 + Object]
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था / गया था।I Had reached school before the bell rang.
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी।When I reached school the bell had rung.
मैं स्कूल पहुँचा, परंतु घंटी बज चुकी थी।I reached school, but the bell had gone.
तुम्हारे आने के बाद मैं गया।I went after you had come.
खाने के पहले उसने अपना मुँह धोया।He washed his mouth before he ate.
गाने से पहले उसने अपना गला साफ किया।He cleared his throat before he sang.
तुम पहले ही जा चुके थे।You had already gone.
वे लोग बहुत पहले ही आ चुके थे।They had come much earlier.
इसके पहले मैंने इतना बड़ा पुस्तकालय नहीं देखा था।I had never seen such a big library before.
मैं उससे कई बार मिल चुका था।I had met her several times.
वह पाँच दिनों से (तक) बीमार थी।She had been ill for five days.
वह बचपन से तेज था।He had been intelligent since his childhood.
मैंने दस वर्षों तक उसके आने का इंतजार किया था।I had waited to come her for ten years.
मैं सोमवार से बीमार था।I had been ill since Monday.
मैं सोमवार तक बीमार था।I had been ill till Monday.
मैं वर्षों से बीमार था।I had been ill for years.

Excercise of Past Perfect Tense – Affirmative Sentences (Hindi to English Translation)

1. डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था।
The patient had died before the doctor came.

2. घण्टी बजने के पहले में विद्यालय पहुँच चुका था / गया था।
I had reached school before the bell rang.

3. जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी।
When I reached school the bell had gone.

4. गाड़ी खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा।
I reached the station after the train had started.

5. जब मैं वहाँ पहुँचा तो दावत शुरू हो चुकी थी।
When we reached there, the dinner had started.

6. मेरे आने से पहले मोहन सो चुका था।
Mohan had slept before I came.

7. उसके आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त कर लिया था।
I had completed my work before he came.

8. पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुके थे।
The thief had fled away before the police came.

9. मैं स्कूल पहुँचा, परंतु घंटी बज चुकी थी।
I reached school, but the bell had gone.

10. वह आया, परंतु उसकी पत्नी पहले ही चली गयी।
He came, but his wife had already gone.

11. युद्ध समाप्त हुआ, परंतु दोनों देश अपने आपको बर्बाद कर चुके थे।
The war ended, but both country had ruined themeselves.

12. पुलिस आयी परंतु चोर तो पहले ही भाग चुके थे।
The police came but the thief had already fled away.

13. उसने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था।
He had already completed his work.

14. वे लोग कई बार इसके पूर्व पटना जा चुके थे।
They had gone to patna several times before.

15. उसने पहले ही खा लिया था।
He had already eaten.

16. गीता बहुत पहले पहुँच चुकी थी।
Geeta had reached much earlier.

17. मैं पहले ही अपना सबक पूरा कर चुका था।
I had already completed my task.

18. वे लोग बहुत पहले ही जा चुके थे।
They had gone much earlier.

19. बस बहुत पहले ही जा चुकी थी।
The bus had gone much earlier.

20. राधा पहले ही खा चुकी थी।
Radha had already eaten.

21. इसके पूर्व मैं अनेक बार कश्मीर जा चुका था।
I had gone to Kashmir several times before.

22. मैं इसके पहले कई बार दिल्ली जा चुका था।
I had gone to Delhi several times before.

23. तुम्हारे भाई उसे अनेक बार चेतावनी दे चुका था।
Your brother had warned him several times.

24. गीता इसके पूर्व कई बार हरिद्वार जा चुकी थी।
Geeta had gone to Haridwar several times before.

25. मैं उससे कई बार मिल चुका था।
I had met him several times.

26. श्याम ने पहले ही निमंत्रण पत्र भेज दिया था।
Shyam had already sent invitation card.

27. उसने पहले ही चाय पी ली थी।
She had already taken tea.

28. वह पाँच दिन तक (से) बीमार था।
He had been ill for five days.

29. मोहन सात वर्षों (से) तक एक शिक्षक रहा था।
Mohan had been a teacher for seven years.

30. उसने 2019 से सेना में काम किया है।
He had served in the army since 2019.

31. मोहन चार दिनों तक अनुपस्थित था।
Mohan had been absent for four days.

32. तुम गत सोमवार से अनुपस्थित थे।
You had been absent since Monday last.

33. तुम्हारा भाई बचपन से ही तेज था।
Your brother had been intelligent since his childhood.

34. वह बचपन से सुंदर थी।
She had been beautiful since her childhood.

35. वह 2022 से बीमार था।
He had been ill since 2022.

36. मैं चार वर्षो तक परेशान थे।
I had been troubled for four years.

37. शादी के दिन से ही वह अप्रसन्न था।
He had been unhappy since the day of his marriage.

38. गाँधीजी बचपन से सत्यवादी रहे थे।
Gandhiji had been truthful since his childhood.

39. आपके जाने के बाद उसने यह काम किया।
He did this work after you had gone.

40. मोहन आया, परंतु गीता जा चुकी थी।
Mohan came but Geeta had gone.
Or, Geeta had gone before Mohan came.

41. मैं दवा लाया, परंतु वह पहले ही मर चुका था।
I brought the medicine but he had already died.
Or, He had died before I brought the medicine.

42. घटना स्थल पर पुलिस के पहुँचने के पहले लोगों ने चोर को पकड़ लिया था।
People had caught the thief before the police reached spot of occurence.

Past Perfect Tense : Negative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि]
अंग्रेजी वाक्य
[Subject + had + not + V3 + Object
Or,
Subject + hadn’t + V3 + Object]
डॉक्टर के पहुँचने से पहले रोगी नहीं मर चुका था।The patient had not died before the doctor came.
इसके पूर्व मैंने ताजमहल नहीं देखा था।I had not seen the Taj Mahal before.
वह बचपन से तेज नहीं था।He had not been intelligent since his childhood.
वह बचपन से ही सत्यवादी नहीं था।He had not been truthful since his childhood.
उसने दस वर्षों से (तक) शराब नहीं पी थी।He had not drunk for ten years.
मेरे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी नहीं खुल चुकी थी।The train had not started before I reached the station.
मैंने वर्षों से उसको नहीं देखा था।I had not seen her for years.
शादी के दिन से वह खुश नहीं था।He had not been happy since the day of his marriage.

Excercise of Past Perfect Tense – Negative Sentences (Hindi to English Translation)

1. इसके पूर्व मैंने ताजमहल नहीं देखा था।
I had not seen the Taj Mahal before.

2. तुम बचपन से ही सत्यवादी नहीं थे।
You had not been truthful since your childhood.

3. तुम्हारे स्टेशन पहुँचने के पहले गाड़ी नहीं खुल चुकी थी।
The train had not started before you reached the station.

4. डॉक्टर के पहुँचने से पहले रोगी नहीं मर चुका था।
The patient had not died before the doctor reached.

5. तुमने इससे पहले कभी ऐसा काम नहीं किया था।
You had never done this work before.

6. वह बचपन से तेज नहीं था।
He had not been intelligent since his childhood.

7. मैं पाँच दिनों से अनुपस्थित नहीं था।
I had not been absent for five days.

8. सोहन ने 2021 से इस कॉलेज में नहीं पढ़ाया था।
Sohan had not been taught in this college since 2021.

9. वर्षा शुरू होने के पहले वह घर नहीं पहुँच चुका था।
He had not reached the house before the rain started.

10. आपके जाने से पहले मोहन नहीं आया था।
Mohan had not come before you went.

11. शिक्षक के आने के बाद उसने अपना पाठ याद नहीं किया था।
He did not remember his lesson after the teacher had come.

12. तुम्हारे जाने से पहले वह खाना खा चुकी थी।
She had eaten food before you went.

13. आपके जाने के बाद मैंने राधा को नहीं देखा था।
I did not see Radha after you had gone.

Past Perfect Tense – Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?
Or,
कर्त्ता + कब / कैसे / क्यों / कहाँ / क्या इत्यादि + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Had + Subject + V3 + Object ?
Or,
Wh family (when / how / why / where / what) + had + Subject + V3 + Object ?]
क्या डॉक्टर के आने के पूर्व रोगी मर चुका था ?Had the patient died before the doctor came ?
क्या उसने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ?Had he already completed his work ?
क्या वह बहुत पहले ही पहुँच चुकी थी ?Had she reached much earlier ?
क्या सीता पहले ही जंगल जाने का निर्णय ले चुकी थी ?Had Sita already decided to go to the forest ?
मेरे आने के पहले वह क्यों जा चुका था ?Why had he gone before I came ?
सूर्य के उगने के पहले वह कहाँ जा चुकी थी ?Where had she gone before the sun rose ?
तुमने अपना काम पहले ही पूरा कैसे कर लिया था ?How had you already completed your work ?
वह कब से बीमार थी ?Since when had she been ill ?
वह बचपन से कैसे तेज था ?How had he been intelligent since his childhood ?
स्कूल जाने से पहले तुम क्या कर चुके थे ?What had you done before you went to school ?
गत सोमवार से आप उदास क्यों थे ?Why had you been sad since last Monday ?

Excercise of Past Perfect Tense – Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

1. क्या डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ?
Had the patient died before the doctor came ?

2. क्या उसने पहले ही अपना सबक पूरा कर लिया था ?
Had he already completed his task ?

3. क्या आप उनसे कई बार मिल चुके थे ?
Had you met them many times ?

4. क्या तुमने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ?
Had you already completed your work ?

5. क्या वह महीनों से अनुपस्थित था ?
Had he been absent for months ?

6. क्या तुमने इससे पूर्व कभी झूठ बोला था ?
Had you ever told a lie before ?

7. तुम्हारे आने के पहले वह क्यों जा चुकी थी ?
Why had she gone before you came ?

8. उसने कैसे अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ?
How had he already completed his work ?

9. तुम कब से अनुपस्थित थे ?
Since when had you been absent ?

10. आप वर्षों से कहाँ थे ?
Where had you been for years ?

11. घर जाने से पहले तुम क्या कर चुके थे ?
What had you done before you went to home ?

12. सूर्य के उगने से पहले वह कहाँ जा चुकी थी ?
Where had she gone before the sun rose ?

13. मेरे आने से पहले वह कहाँ जा चुकी थी ?
Where had she gone before I came ?

14. डॉक्टर के आने के पहले रोगी क्यों मर चुका था ?
Why had the patient died before the doctor came ?

15. श्याम ने अपना काम पहले ही पूरा कैसे कर लिया था ?
How had Shyam already completed his work ?

16. तुम बचपन से कैसे तेज थे ?
How had you been intelligent since his childhood ?

17. तुम चार दिनों से क्यों अनुपस्थित थे ?
Why had you been absent for four days ?

18. तुम कब से बीमार थे ?
Since when had you been ill ?

19. क्या वर्षा शुरू होने के पहले वह वहाँ पहुँच चुकी थी ?
Had she reached there before the rain started ?

20. तुम आठ वर्षों से किसान कैसे थे ?
How had you been a farmer for eight years ?

21. तुमने पहले ही अपना टिकट क्यों खरीद लिया था ?
Why had you already bought your ticket ?

22. वे लोग बहुत पहले क्यों पहुँच चुके थे ?
Why had they reached much earlier ?

23. आप वर्षों से कैसे देश की सेवा में थे ?
How had you served in the country for years ?

24. गत रविवार से वह क्यों उदास थी ?
Why had she been sad since Sunday last ?

25. उसने पहले ही चाय क्यों पी ली थी ?
Why had she already taken tea ?

26. आप उस दिन से क्यों उदास थे ?
Why had you been sad since that day ?

27. वर्षा शुरू होने के पहले आप कहाँ जा चुके थे ?
Where had you gone before the rain started ?

28. राम कहाँ गया था ?
Where did Ram go ? (Past Indefinite Tense)

29. तुमने ऐसा क्यों किया था ?
Why did you do so ? (Past Indefinite Tense)

30. क्या राम तुम्हारे जाने के बाद आ चुका था ?
Did Ram come after you had gone ?

31. क्या तुम्हारे जाने के बाद मोहन को उसने पीटा ?
Did he beat Mohan after you had gone ?

32. मेरे गाँव जाने के बाद तुमसे मिलने कौन आया था ?
Who did come to meet you after I had gone to village ?

Past Perfect Tense : Negative Interrogative Sentence Structure & Example

हिंदी वाक्य
[क्या + कर्त्ता + कर्म + नहीं + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?
Or,
कर्त्ता + कब / कैसे / क्यों / कहाँ / क्या इत्यादि + नहीं + कर्म + धातु + चुका था / चुके थे / चुकी थी / गया था / गये थे / गयी थी / लिया था आदि ?]
अंग्रेजी वाक्य
[Had + Subject + not + V3 + Object ?
Or,
Wh family (when / how / why / where / what) + had + Subject + not + V3 + Object ?]
क्या महात्मा गाँधी बचपन से सत्यवादी नहीं थे ?Had Mahatma Gandhi not been truthful since his childhood ?
क्या तुम इसके पूर्व कश्मीर नहीं गए थे ?Had you not visited Kashmir before ?
क्या आपने इससे पूर्व कभी झूठ नहीं बोला था ?Had you never told a lie before ?
क्या मेरे आने से पहले वह नहीं जा चुका था ?Had he not gone before I came ?
शादी के दिन से वह खुश क्यों नहीं था ?Why hadn’t he been happy since the day of his marriage ?
महात्मा गाँधी बचपन से महान् कैसे नहीं थे ?How hadn’t Mahatma Gandhi been great since his childhood ?
वह कब से उपस्थित नहीं था ?Since when had he not been present.
or,
Since when hadn’t he been present ?
तुम चार दिनों से स्कूल क्यों नहीं गए थे ?Why had you not gone to school for four days ?

Note : not को subject के पहले had के साथ hadn’t के रूप में भी दे सकते हैं।

Excercise of Past Perfect Tense – Negative Interrogative Sentences (Hindi to English Translation)

1. क्या महात्मा गांधी बचपन से सत्यवादी नहीं थे ?
Had Mahatma Gandhi not been truthful since his childhood ?

2. क्या तुम सेना में वर्षों से नहीं थे ?
Had you not been in army for years ?
Or, Hadn’t you been in army for years ?

3. क्या वह 2021 से बीमार नहीं था ?
Had he not been ill since 2021 ?

4 .क्या वह महीनों से अनुपस्थित नहीं थी ?
Had she not been absent for years ?

5. क्या आपने इससे पूर्व कभी झठ नहीं बोला था ?
Had you never told a lie before ?

6. क्या तुम्हारे आने से पहले वह नहीं जा चुका था ?
Had he not gone before you came ?

7. क्या जब तुम स्कूल पहुँचे तो घंटी नहीं बज चुकी थी ?
Had the bell not rung when you reached school ?

8. क्या वह वर्षों एक अच्छा विद्यार्थी नहीं रहा था ?
Has he not been a good student for years ?

9. क्या वर्षा शुरू होने के पहले राम घर नहीं पहुँच चुका था ?
Had Ram not reached house before the rain started ?

10. क्या तुमने इससे पहले इतना बड़ा हाथी नहीं देखा था ?
Had you not seen such a big elephant before ?

11. मैं बचपन से तेज क्यों नहीं था ?
Why had I not been intelligent since my childhood ?

12. महात्मा गाँधी बचपन से महान कैसे नहीं थे ?
How had Mahatma Gandhi not been great since his childhood ?

13. शादी के दिन से गीता खुश क्यों नहीं थी ?
Why had Geeta not been happy since the day of her marriage ?

14. इसके पूर्व वह कैसे कभी दिल्ली नहीं गया था ?
How had he never gone to Delhi before ?

15 .कभी इससे पहले क्या तुमने उजला हाथी नहीं देखा था ?
Had you never seen a white elephant before ?

Translate Into English

  1. वह व्यस्त रहा था।
  2. वह कब से व्यस्त था।
  3. वह चार दिनों से (तक) व्यस्त था।
  4. मैं उससे बहुत पहले ही मिल चुका था।
  5. गाड़ी खुलने के बाद मैं स्टेशन पहुँचा।
  6. मेरे पहुँचने के पहले ही ट्रेन खुल गई।
  7. जाने से पहले उसने अपने बच्चे को चुमा।
  8. इसके पहले मैं उससे नहीं मिला था।
  9. उसने पहले ही गाड़ी खरीद लिया था।

Tenses List in Hindi

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट (Past Perfect Tense in Hindi : Rules, Examples & Excercise) पसंद आया होगा। English Grammar से संबंधित सभी नए पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करें। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल साइट पर शेयर जरूर करें।

Past Perfect Tense in hindi – affirmative, negative, interrogative, negative interrogative sentence & example इत्यादि को समझने में कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Share your love
Himanshu Kumar
Himanshu Kumar

Hellow friends, welcome to my blog NewFeatureBlog. I am Himanshu Kumar, a part time blogger from Bihar, India. Here at NewFeatureBlog I write about Blogging, Social media, WordPress and Making Money Online etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *