PNB Net Banking Activate कैसे करें (How to Register for PNB Net Banking Online in Hindi) : PNB Net Banking को चालू करना बहुत ही आसान है। आप घर बैठे ही PNB net banking की सुविधा को शुरू कर सकते है। बस इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है और मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
PNB net banking के registration process को स्टेप-बाय-स्टेप जानेंगे। पी.एन. बी नेट बैंकिंग new user रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसमें login करने के लिए user ID और पासवर्ड मिल जाएगा। तो चलिए जानते है – PNB net banking activate kaise kare ?

PNB Net Banking क्या है ?
PNB Net Banking पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवा को संदर्भित करता है, जो भारत में सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र (public sector) के बैंकों में से एक है। नेट बैंकिंग PNB account holders को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने बैंक खातों को ऑनलाइन access और manage करने की अनुमति देती है।
पीएनबी नेट बैंकिंग के साथ, customers बैंक शाखा में आए बिना विभिन्न financial और non-financial लेनदेन कर सकते हैं।
PNB एक commercial bank है जो corporate banking, wholesale banking, retail banking और अन्य बैंकिंग परिचालन जैसी सेवाएं प्रदान करता है। बैंक के उत्पादों में व्यक्तिगत, अंतर्राष्ट्रीय, पूंजी और कॉर्पोरेट सेवाएँ शामिल हैं। बैंक की स्थापना लाला लाजपत राय और सरदार दयाल सिंह मजीठिया ने वर्ष 1895 में की थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
पीएनबी नेट बैंकिंग के लाभ : Benefits of PNB Net Bankings
पीएनबी नेट बैंकिंग अपने उपयोगकर्ताओं को कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है, जिससे उनका बैंकिंग अनुभव और सुविधा बढ़ती है। कुछ प्रमुख लाभों में शामिल हैं :
1. 24/7 Access : पीएनबी नेट बैंकिंग आपको अपने account को access करने और कभी भी, कहीं भी लेनदेन करने की अनुमति देता है, जिससे banking hours के दौरान किसी physical branch में जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
2. Convenience (सुविधा) : आप पीएनबी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने घर में आराम से या यात्रा के दौरान खाते की शेष राशि, transaction history देख सकते हैं और धन को manage कर सकते हैं।
3. Fund Transfer : NEFT, RTGS और IMPS का उपयोग करके आसानी से अपने पी.एन.बी खातों के बीच या पीएनबी या विभिन्न बैंकों के अन्य खातों में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. Bill Payments : उपयोगिता बिल, क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य भुगतान ऑनलाइन pay कर सकते हैं, जिससे पारंपरिक तरीकों की तुलना में समय और प्रयास की बचत होती है।
5. Online Shopping : Physical डेबिट या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता के बिना सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान करने के लिए पीएनबी नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
6. Invest Management : अपनी fixed deposits, recurring deposits और अन्य निवेशों को आसानी से access और manage कर सकते हैं।
7. E-Statements : electronic account statements प्राप्त कर सकते हैं, कागजी अव्यवस्था को कम कर सकते हैं और अपने लेनदेन इतिहास आसानी से access कर सकते हैं।
8. Mobile Recharge : अपने मोबाइल फोन और डी.टी.एच सेवाओं को सीधे पी.एन.बी नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।
9. Loan Services : Loan details check करें, लोन के लिए आवेदन करें और लोन खातों को ऑनलाइन मैनेज करें।
10. Secure Transactions : पीएनबी नेट बैंकिंग सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) authentication और encryption जैसे सुरक्षा उपायों को नियोजित करता है।
11. Account Updates : व्यक्तिगत जानकारी, संचार प्राथमिकताएं और संपर्क विवरण ऑनलाइन अपडेट करें।
12. Instant Alerts : अपने एकाउंट activity के लिए real-time alerts प्राप्त कर सकते हैं, इससे लेनदेन और खाता परिवर्तनों के बारे में तुरन्त सूचना मिल जाती है।
13. Easy Tax Payment : पीएनबी नेट बैंकिंग के माध्यम से आयकर और अन्य करों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
14. Account Linking : निर्बाध प्रबंधन के लिए बचत, चालू और ऋण खातों जैसे कई खातों को लिंक कर सकते हैं।
15. Reduced Paperwork : विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन निष्पादित कर सकते हैं, जिससे physical paper work और बैंक जाने की आवश्यकता कम हो जाती है।
16. User-Friendly Interface : पीएनबी नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता की सुविधा और नेविगेशन में आसानी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
17. Cost Savings : कागजी लेनदेन और बैंक में भौतिक दौरे की आवश्यकता को कम करके, पीएनबी नेट बैंकिंग लंबे समय में लागत बचत का कारण बन सकती है।
ये लाभ इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे पीएनबी नेट बैंकिंग वित्तीय प्रबंधन को सुव्यवस्थित करती है और आधुनिक बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने वाली कई सुविधाएँ प्रदान करती है।
PNB Net Banking Activate कैसे करें ?
PNB नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें –
Step 1 : सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के official वेबसाइट https://netpnb.com पर जाएं।
Step 2 : सबसे ऊपर दाहिनी तरफ lock icon पर क्लिक करके Retail Internet के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : User ID field के नीचे ‘New User‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4 : अगले पेज पर दो ऑप्शन दिखेंगे। Register with debit card के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5 : Bank Account Number, Date of Birth या PAN Card Number डालकर Verify बटन पर क्लिक करें।

Step 6 : Type of facility में View and Transaction के चेक बॉक्स में टिक करें।
Step 7 : अब आपके बैंक में registered mobile number पर एक OTP SMS के द्वारा भेजा जाएगा। उस OTP को डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 8 : अपना Bank Account Number डालकर Verify पर क्लिक करें।

Step 9 : अगले पेज पर Debit Card Number, Linked Account Number और ATM Pin डालकर Continue के बटन पर क्लिक करें।

नोट – ATM Pin ऑप्शन के सामने एक keyboard का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करे और इसी dynamic कीबोर्ड का इस्तेमाल ATM पिन डालने के लिए करें।
Step 10 : Continue पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें User Id होगा। यह यूजर आई.डी. आपको Customer No. के नाम से PNB के pass book पर भी मिल जाएगा। लॉगिन करने के लिए यह default user ID होता है। इस यूजर ID को आप बाद में बदल भी सकते हैं।

अब आपको Internet login password और transaction password को set करना है।
- Internet Login Password के सेक्शन में password और Retype password के सामने एक ही पासवर्ड डालना है।
- Transaction Password को Internet Login Password से अलग रखना है। Transaction password और Re-enter Transaction Password दोनों में एक ही पासवर्ड डाले।
नोट – पासवर्ड डालने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के keyboard का इस्तेमाल न करके उस dynamic keyboard का इस्तेमाल करें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में कीबोर्ड आइकॉन को दिखलाया गया है। इस आइकॉन पर क्लिक करने पर dynamic कीबोर्ड खुल जाएगा।
- पासवर्ड में alphabets, numbers और special characters का इस्तेमाल करें। जैसे कि “abcd@#123”
- पासवर्ड में space का इस्तेमाल नहीं करना है।
- यह कम-से-कम 6 और अधिक-से-अधिक 28 characters का होना चाहिए।
- User name में मौजूद characters का इस्तेमाल पासवर्ड में न करें। जैसे कि अगर यूजर नाम – ‘Bob’ है तो पासवर्ड में ‘Bobby’ न डाले।
Step 11 : अगले पेज पर “Password Changed Successfully” का मैसेज दिखेगा। अब आप Go to Login Page पर क्लिक करके Internet banking services का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 12 : PNB Internet Banking में लॉगिन करने के लिए –
- User ID डाले।
- Password डाले।
- Captcha भरें।
- Log In बटन पर क्लिक करें।

Step 13 : आपके registered mobile no. पर OTP आया होगा, उसको डालकर Continue के बटन पर क्लिक करें।
Step 14 : अगले पेज पर 50 question दिखेंगे जिसमें कम-से-कम 7 question का answer भर सकते हैं। यह question transaction के दौरान security purpose से पूछा जाएगा।

Step 15 : आगे नए पेज पर Registration for security questions successful का मैसेज दिखेगा।
- Phrase : इसमें अपने पसंद कोई भी phrase डाल सकते हैं। जैसे – Honesty is the best policy.
- Image Categories : इमेज को सेलेक्ट करने के लिए उसके categories को drop down menu से सेलेक्ट करें।
- अपने पसंद के किसी भी एक image को सेलेक्ट करें।
- I have read and I accept the terms & conditions के check box में tick कर दें।
- Update पर क्लिक करें।

यह image PNB net banking में लॉगिन करते समय user ID डालने पर देखेगी ताकि इससे यह कन्फर्म हो जाएगा कि आप PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर है न की किसी fake वेबसाइट पर।
पीएनबी नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट कैसे करें : How to Reset PNB Internet Banking Password?
यहां आपके पीएनबी ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड को ठीक करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है –
- सबसे पहले पीएनबी नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं। PNB User ID डाले।
- Continue के बटन पर क्लिक करें और Forgot Password ऑप्शन को चुनें।
- यूजर आईडी दोबारा दर्ज करें और सबमिट करे।
- आपके registered mobile नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। ओटीपी डालकर Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर सभी जरूरी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन दर्ज करें। Continue बटन पर क्लिक करें।
- अब, आपके अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए कहा जाएगा। एक नया पासवर्ड बनाएं और इसकी पुष्टि करने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें – Indian Overseas Bank App में SIM is not detected in the device के Error को Fix कैसे करे
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट (PNB Internet Banking kaise chalu kare ghar baithe ?) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
PNB Net Banking Activate कैसे करें – How to Register for PNB Net Banking Online in Hindi… से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
इसी तरह के और भी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन फेसबुक पर पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
FAQ
यदि आप retail आई.बी.एस उपयोगकर्ता हैं, तो सुविधा सक्रिय होने के बाद पी.एन.बी द्वारा जारी customer ID इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए आपकी user ID होगी। Customer ID का उल्लेख आपके खाते की पासबुक के दूसरे पृष्ठ पर भी किया गया है। आप अपनी शाखा से ग्राहक आईडी / आईबीएस उपयोगकर्ता आईडी भी मांग सकते हैं।
यदि आप बिना डेबिट कार्ड के पीएनबी नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको अपनी निकटतम बैंक शाखा में जाकर पंजीकरण के लिए अनुरोध प्रस्तुत करना होगा।
पी.एन.बी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता pnbibanking.in पर जाकर और User ID दर्ज करने के बाद “Forgot Password” लिंक पर क्लिक करके डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।